You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Logo Design Contest for Ladli Laxmi Utsav

Start Date: 19-04-2022
End Date: 25-04-2022

लाड़ली लक्ष्मी उत्सव - 2 मई 2022 के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed


लाड़ली लक्ष्मी उत्सव - 2 मई 2022 के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता


----------------------------------------------------------------------------------

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में 01.04.2007 से ‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ लागू की गई।

योजना के अंतर्गत आगामी 2 मई 2022 को पूरे मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस उत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए एक लोगो तैयार कराया जाना है । इसके लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के नियम व शर्तों के लिए यहाँ CLICK करें

----------------------------------------------------------------------------------

विभाग द्वारा चयनित विजेता को 21,000/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा और अन्य relevant participants को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2022

प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 92) Approved Submissions (84) Submissions Under Review (8) Submission Closed.
Reset
84 Record(s) Found
4930

Sangeet singh timar 2 years 11 months ago

For the development of the nation as a whole we must ensure 100% women partnership in all the fields such as Education , I.T.sectors , Social media etc. we should also ensure the positive attitude of society for the better change.

File: 
400

Aimanansari 2 years 11 months ago

साक्षर बेटी उज्ज्वल भारत।

File: 
23200

Nitendra vyas 2 years 11 months ago

हमारी सरकार का सराहनीय प्रयास
वाल शिक्षा और वालिकाओ के लिए एक निश्चित सुद्रण प्रयास
लाडली लक्ष्मी पड़ेगी,दोनो घरों में उजेला करेगी।

File: 
500

GarimaThakur 2 years 11 months ago

Girls are equally as imporatnt as boys in the society to maintain the spcial equibrium. Few years ago, there was so huge reduction in number of women in comparision to the man. It was so beacuse of increasing crimes against women such as female foeticide, dowry, deaths, rape, poverty, illiteracy, gender discrimination and many more. To eqalise the number of women in the society, it is very necessary to aware people greatly about the save girl child such as protection of women fr domesticvoilence

File: