You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Logo Design Contest for MP Work Quality Council

Start Date: 21-09-2023
End Date: 02-10-2023

मध्‍यप्रदेश कार्य गुणवत्‍ता परिषद लोगो डिजाईन ...

See details Hide details
Closed


मध्‍यप्रदेश कार्य गुणवत्‍ता परिषद लोगो डिजाईन प्रतियोगिता

मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा म.प्र.कार्य गुणवत्‍ता परिषद भोपाल का गठन किया गया है।

मध्यप्रदेश गुणवत्ता परिषद, भोपाल में संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण करने एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रतिबद्ध है। परिषद द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्य विभागों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है एवं गुणवत्ता के सुधार हेतु सुझाव एवं निर्देश जारी किए जाते हैं।

शासन द्वारा इन्ही उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए परिषद का गठन किया गया है। परिषद कि इन उद्देश्यों को प्रदर्शित करते हुए एक प्रतीक चिन्ह (logo)का निर्माण करने के उद्देश्य से परिषद द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रतीक चिन्हों में से सर्वश्रेष्ठ एवं उपयुक्त प्रतीक चिह्न को पारितोषक प्रदान किया जाएगा।

प्रतिभागियों को दिनांक 02/10/2023 को सायं 5.00 बजे तक परिषद MP MyGov अथवा MP Yuva Portal पर प्रतीक चिन्ह अपलोड करना है। प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को रू11,000/- का पारितोषक प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें निम्‍नानुसार हैं-:

• लोगो डिजाईन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र का प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि प्रस्‍तुत कर सकता है।
• एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्‍वीकार की जाऐगी।
• लोगो डिजाईन पूर्ण रूप से परिषद के उद्देश्‍यों के अनुकूल होना चाहिये।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि, किसी भी तरह के कॉपी राईट उल्‍लंघन की जिम्‍मेदारी संबंधित
प्रतिभागी की होगी।
• प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियॉं https://mp.mygov.in अथवा Yuva Portal पर प्रेषित कर सकेंगे।
• प्रतिभागी को अपना लोगो जेपीईजी/पीएनजी फार्मेट में हाई रिजॉल्‍यूशन (600 डीपीआई) में प्रस्‍तुत करना होगा।
• लोगो को रंगीन प्रारूप में डिजाईन किया जाना चाहिऐ।
• लोगो का आकार या तो पोर्ट्रेट या लैंडस्‍केप मोड में न्‍यूनतम 5 सेमी. x 5 सेमी. अधिकतम 10 सेमी.x10 सेमी. तक हो सकता
है।
• लोगो वेबसाईट/सोशल मीडिया जैसे ट्विटर/फेसबुक, प्रेस विज्ञप्ति और प्रिंट करने योग्‍य जैसे स्‍टेशनरी, साईनेज, लेबल आदि
पत्रिकाओं, विज्ञापनों, होल्डिंग्‍स, स्‍टैंडी, ब्रोशर, लीफलेट,पर्चे, स्‍मृति चिन्‍ह, अन्‍य प्रचार सामग्री पर उपयोग करने योग्‍य होना चाहिये।
• लोगों पर वाटर मार्क नहीं होना चाहिये।
• प्रतिभागी को अपने नाम ई-मेल एड्रेस और अपना फोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करना होगा।
• पोर्टल पर प्रविष्टि अपलोड करने की अंतिम तिथि 02 अक्‍टूबर, 2023 तक सायं 5:00 बजे तक रहेगी। इसके बाद प्राप्‍त प्रविष्टियों पर
विचार नहीं किया जाऐगा।
• अंतिम तिथि तक प्राप्‍त सभी प्रविष्टियों में से एक सर्वश्रेष्‍ठ लोगो डिजाईन का चयन परिषद द्वारा किया जाऐगा।
• जिस प्रतिभागी के लोगो का चयन किया जावेगा एस विजेता प्रतिभागी को रूपये 11,000/- का पुरस्‍कार दिया जाऐगा। अन्‍य
प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाऐगा।
• प्रतियोगिता के विजेता को एक संपादन योग्‍य और खुली फाईल प्रारूप में डिजाईन प्रस्‍तुत करना होगा। ओपन फाईल नहीं देने पर
पुरस्‍कार नहीं दिया जाऐगा।
16- चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार म.प्र.कार्य गुणवत्‍ता परिषद भोपाल की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का
अधिकार सुरक्षित होगा।
17- प्रतियोगिता के संबंध में महानिदेशक, म.प्र.कार्य गुणवत्‍ता परिषद भोपाल का निर्णय अंतिम व सर्वमान्‍य होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टि नीचे कमेन्ट बॉक्स में सबमिट कीजिये।

All Comments
Total Submissions ( 34) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (34) Submission Closed.