You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Maati Ganesh Siddh Ganesh Photo Contest

Start Date: 26-08-2025
End Date: 10-09-2025

माटी गणेश – सिद्ध गणेश फोटो प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed

माटी गणेश – सिद्ध गणेश फोटो प्रतियोगिता

- अपने घर में विराजमान मिट्टी गणेश जी की फोटो साझा करें
- शीर्ष 100 प्रविष्टियों को मिलेगा ई–सर्टिफिकेट

हर साल भाद्रपद माह शुक्लपक्ष की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक देश भर में ‘गणेशोत्सव’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार यह उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान अपने-अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति प्रतिमा स्थापित करने के लिए सभी गणेशोत्सव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की नवाचारी पहल करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र द्वारा माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पर्यावरण हितैषी संस्थान नर्मदा समग्र द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी 313 विकासखण्ड में परिषद् के नेटवर्क से जुड़ी नवांकुर सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षित सखियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अपने ग्रामों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित-प्रशिक्षित कर मिट्टी की 10 लाख गणेश प्रतिमाओं की घर-घर स्थापना करायी जायेगी।

अभियान का लक्ष्य 10 लाख गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर 25 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।

माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रशिक्षित सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय महिलाओं को प्रेरित व प्रशिक्षित करेंगी, जिनके माध्यम से भगवान श्री गणेश जी की 10 लाख मिट्टी की मूर्तियाँ बनाई जाएंगी और इन्हें 25 लाख घरों में स्थापित कराया जाएगा।

मिट्टी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके उचित विसर्जन के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं नर्मदा समग्र सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान से जुड़ें एवं मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा और उनके पर्यावरण हितैषी विसर्जन की तस्वीर खींचे और mp.mygov.in पर अवश्य अपलोड करें।

माटी गणेश – सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना और घर में उनके विसर्जन के फोटो नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Total Submissions ( 65) Approved Submissions (1) Submissions Under Review (64) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found

PurvNagda 3 weeks 5 hours ago

माटी के गणेश इको फ्रेंडली कलर्स एंड इको फ्रेंडली ज्वैलरीज हैंडमेड जो अरे हैंडमेड