- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
MP Digital Yuva
‘एमपी डिजिटल युवा’ बनकर शासकीय योजनाओं के प्रति जनता को करें ...
‘एमपी डिजिटल युवा’ बनकर शासकीय योजनाओं के प्रति जनता को करें जागरुक और पाएं पुरस्कार
-------------------------------------------
#MPDigitalYUVA बनने के लिए कैसे हिस्सा लें...
Step - I
नियमों और शर्तें पढ़ें - Click here for Terms & Conditions
Step - II
पंजीयन करें - - Click here to Register
Step - III
अपना ईमेल चेक करें और webmaster द्वारा दिए गए link और पासवर्ड से login करें
Login करने से पहले निम्न पांच योजनाओं में से किसी एक के बारे में अपने social media पर post करें -
• लाड़ली लक्ष्मी योजना,
• प्रधानमंत्री आवास,
• मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2.0
• मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी
• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना / मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
Step - IV
उस post link को ईमेल में प्राप्त ENTRY link में submit करें
--------------------------------------------------
योजनाओं के बारे में जो भी विडियो, फोटो, स्लोगन आदि आप पोस्ट करें वह आपके द्वारा बनाया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा आप योजना के बारे में जानकारी फोटो खींचकर भी submit कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश शासन जनता के कल्याण के लिए संकल्पित है। प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना जरुरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ लेकर अपने जीवन-स्तर को बेहतर बना सकें। सोशल मीडिया इसमें अपनी भूमिका प्रभावी तरीके से निभा सकता है।
वर्तमान में अधिकांश युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में वे शासन की नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरुकता लाने में भी अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश में ‘एमपी डिजिटल युवा’ अभियान शुरु किया जा रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय युवा इसमें भागीदारी कर शासन की जन हितैषी योजनाओं के बारे में न केवल जागरुकता ला सकते हैं बल्कि वे इनका लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर सकते हैं। इस अभियान में बेहतर तरीके से अपना योगदान देने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अधिकाधिक युवाओं की सक्रिय भागीदारी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के सपने को साकार करना सुनिश्चित करेगी।
अगर आप भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं तो अभियान में भाग लेने के लिए जल्दी से जल्दी अपना पंजीयन कराएं।
• अभियान में भाग लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संबंध में हमारे द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना जरूरी है।
• कृपया नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़कर अभियान में भागीदारी करें।
• शासन की योजनाओं के बारे में जागरुक करने के लिए आपके द्वारा प्रस्तुत सामग्री मौलिक और तथ्यपरक होनी चाहिए।
• विजेताओं का चयन योजनाओ के बारे में सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अंतिम तिथि तक प्रस्तुत सामग्री की लोकप्रियता / पसंद के आधार पर किया जाएगा।
• समस्त प्रतिभागी विजेताओं की प्रविष्टियों को पुरस्कार / प्रोत्साहन राशि पाने के लिए सम्बंधित प्लेटफार्म की न्यूनतम अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
• प्रत्येक जिले में 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शीर्ष 20 प्रविष्टियों का चयन पुरस्कार के लिए किया जाएगा।
(हर जिले में उल्लेखित 5 सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से प्रत्येक पर 4-4 शीर्ष प्रविष्टियों को एक-एक हजार रुपए का पुररस्कार दिया जाएगा)
• साथ ही प्रदेश स्तर में शीर्ष 10 प्रविष्टि पर प्रत्येक 'एम पी डिजिटल युवा' को ₹ 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा ।
अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2022