You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

MP Ecotourism Photography Contest

Start Date: 15-09-2021
End Date: 30-11-2021

मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन फोटोग्राफी प्रतियोगिता

...

See details Hide details
MP Ecotourism Photography Contest
Closed


मध्यप्रदेश ईकोपर्यटन फोटोग्राफी प्रतियोगिता

प्रकृति हमारे जीवन का महत्वपूर्ण एवं अविभाज्य अंग है। प्रकृति की फोटोग्राफी कर, इसकी सुदंरता को न केवल हम संजो कर रख सकते हैं, बल्कि दूसरों तक पहुंचाकर उन्हें भी प्रकृति एवं इसके सौन्दर्य की ओर आकर्षित कर सकते हैं।

अगर आपके पास फोटाग्राफी का हुनर है, तो आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर म.प्र. ईकोपर्यटन स्थलों के प्राकृतिक सौन्दर्य को अपने कैमरे में कैद कर हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य:
वन विभाग के म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य, मध्यप्रदेश के विभिन्न ईको पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक सुन्दरता एवं स्थलों पर मौजूद प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारीपूर्ण एवं रचनात्मक फोटोग्राफी जन भागीदारी के माध्यम से कराना तथा प्रकृति के इन अनछुए पहलुओं को जन सामान्य तक पहुंचाना है।

इस प्रतियोगिता द्वारा प्राप्त फोटोग्राफ को म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड अपनी वेबसाइट, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, तथा बोर्ड द्वारा प्रकाशित होने वाली लेखन सामग्री में प्रचार-प्रसार हेतु प्रयोग कर सकता है।

पुरस्कार राशि:
प्रतियोगिता में निम्नानुसार पुरस्कार दिये जायेंगे।
• प्रथम- 50,000 रू
• दूसरा- 40,000 रू
• तीसरा- 30,000 रू

इसके अतिरिक्त 10 अन्य विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार (Consolation Prize) के रूप में राशि 5,000 रू का पुरस्कार दिया जायेगा।
साथ ही म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा सभी विजेताओं को सर्टीफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भागीदारी का प्रमाणपत्र (Participation Certificate) प्रदान किया जाएगा।

प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।

प्रतियोगिता के नियम, पात्रता, मापदण्ड एवं अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ – Click Here

फोटोग्राफ को कैसे भेजें?

• पहले चरण में -
सभी फोटोग्राफ को प्रतिभागी म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड के Google फार्म पर भेजें जिसका लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSedDvNnSqtpjVnyLWjKtD4PoTZiYXWA... है।
फोटोग्राफ का साइज़ 01 Mb से अधिक नहीं होना चाहिए।
प्रत्येक ईकोपर्यटन स्थल हेतु अलग Google फार्म भरना अनिवार्य होगा।

• दूसरे चरण में -
म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड द्वारा फोटोग्राफ का चयन कर प्रतिभागियों से मांगने पर - प्रतिभागियों द्वारा चयनित फोटोग्राफ इस प्रतियोगिता हेतु निर्धारित तकनीकी एवं गुणवत्ता के मापदण्डों के अनुसार uncompressed / high quality में https://wetransfer.com/ पर अपलोड कर उसका डाउनलोड लिंक म.प्र. ईकोपर्यटन विकास बोर्ड के ई-मेल mpecotourism@mp.gov.in पर प्रेषित करना होगा।

All Comments
Total Submissions ( 55) Approved Submissions (33) Submissions Under Review (22) Submission Closed.
Reset
33 Record(s) Found
885660

AMAN KONARK MODI 2 years 5 months ago

DEAR RESPECTED MADAM SIR PLEASE SSE ATTACHMENT

CITIZEN OF OF MADHYA PRADESH - TEMPORARY IN GUAJRAT

File: 
406010

Siddharth Kurmi 2 years 6 months ago

Madhya Pradesh is the land of agriculture and forest.
Madhya Pradesh is full of eco-tourism and eco-friendly.

File: