You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Name and Logo Contest for Nurseries Department of Horticulture

Start Date: 02-02-2023
End Date: 15-02-2023

संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत संचालित ...

See details Hide details
Closed


संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत संचालित नर्सरियों के "नवीन नाम" एवं "लोगो" डिजाइन प्रतियोगिता

संचालनालय उद्यानिकी तथा खादय प्रसंस्करण विभाग अंतर्गत 300 नर्सरियां/ पौधशालाएं संचालित है, जिनमें फल, फूल, सब्जी, मसाला, आदि के बीज उत्पादन कर कृषकों एवं जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाते है। इस हेतु प्रदेश के लगभग सभी विकास खण्डों में स्थापित विभाग की नर्सरियों हेतु नवीन नाम निर्धारित किया जाना है, जो व्यवसाय की दृष्टि से आकर्षक एवं कृषकों के लिए भी सुगम हो ।

अतः विभाग के अंतर्गत संचालित नर्सरियों के "नवीन नाम" एवं "लोगो' निर्धारित करने हेतु mp.mygov.in पोर्टल पर प्रतियोगिता हेतु एक campaign चलाया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

प्रतियोगिता के अंतर्गत आने वाली समस्त प्रविष्ठियों में से पृथक, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जावेगा।

प्रथम पुरस्कार रु. 5000,
द्वितीय पुरस्कार 3500 तथा
तृतीय पुरस्कार रु.1000 होगा।

प्रतियोगिता अंतर्गत अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023

नर्सरियों के "नवीन नाम" एवं "लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता के नियम एवं शर्ते

1. नर्सरी का नवीन नाम तथा लोगो का आपस में सामंजस्य भी प्रतीत होना चाहिए।

2. नवीन नाम कृषकों एवं जन सामान्य के लिए सुगम होना चाहिए।

3. लोगो डिज़ाइन पूर्ण रूप से मौलिक होना चाहिए साथ ही रचनात्मक एवं संस्था के अनुकूल होना चाहिए।

4. आपका 'लोगो' डिजाईन क्या दर्शाता है (कलर या पिक्चर) इस पर विस्तृत जानकारी 40 से 60 'शब्दों' में देना आवश्यक है।
5. आप अपना लोगो डिजाईन .jpg / png / pdf format में नीचे कमेंट बॉक्स में attach कर सकते हैं।

6. सर्वश्रेष्ठ "नवीन नाम" एवं लोगो डिज़ाइन का चयन संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जाएगा।

7. निर्णय उपरांत चयनित प्रविष्ठि पर समस्त अधिकार एवं स्वामित्व संचालक उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण म.प्र. को होगा।

8. प्रविष्टियां जमा करने के लिए कृपया mp.mygov.in में निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें। ताकि चयनित प्रविष्टि के लिए संपर्क किया जा सके।

1. नाम 2. शहर / पता 3. आयु 4. संपर्क मोबाइल नंबर

आप अपनी प्रविष्टियां नीचे दिए comment box में साझा कर सकते हैं। प्रतियोगिता के निर्णय संबंधित समस्त अधिकार संचालक, उद्यानिकी तथा खादय प्रसंस्करण के होगें।

All Comments
Total Submissions ( 47) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (47) Submission Closed.