You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Original Patriotic Poetry Writing Competition

Start Date: 25-07-2020
End Date: 15-08-2020

To bring awareness among the youth, students and children about the freedom struggle, Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh is ...

See details Hide details
Closed

To bring awareness among the youth, students and children about the freedom struggle, Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh is organising an original poetry writing competition on patriotism.

The winners will be awarded Rs. 10,000/ -, Rs. 5,000/ -, and Rs. 3,000/ - and five prizes of Rs. 1000/ - respectively as a reward. Along with this, certificate, books focusing on the freedom struggle and audio CDs of patriotic songs will also be given to the winners selected by the Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh.

➥The last date of entry in the competition is August 15, 2020 till 5:00 pm.

Terms & Conditions:

1. Only one entry per person will be accepted.
2. All the residents of Madhya Pradesh up to the age of 35 years (as on January 1, 2020) can participate in this competition.
3. Department of Culture, MP will hold exclusive rights on the selected entries.
4. Entries will be presented to a jury of Department of Culture and the decision of the jury will be final.
5. In case of more than one selected participants, the winner will be selected by lottery system.
6. Entries with name, address, Email-ID and phone numbers will only be accepted. Incomplete profiles will be subject to rejection.
7. By registering for participation in the Contest, the Participant(s) warrant that:
a) They have complied with the Entry conditions;
b) Their entries are in Hindi language;
c) Their entries are original;
d) Their entry does not infringe any Intellectual Property Rights of any third party.

All Comments
Total Submissions ( 386) Approved Submissions (368) Submissions Under Review (18) Submission Closed.
Reset
368 Record(s) Found

YourName vibha Tiwari 5 years 2 months ago

Name- smt.Vibha Tiwari
Village- Jabera
Distt.-Damoh (m.p.)

File: 

Sonali sahu 5 years 2 months ago

देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता
गुलामी की जंजीरों को तोड़कर,दूर फ़िरंगी को करने की मन में जिसने ठानी थी ।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।
मातृभूमि की रक्षा के लिए,जिन क्रांतिकारियों ने लहू अपना बहाया था ।
अपना सर्वस्व समर्पण करके इस देश का चमन खिलाया था।
देश की आन-वान-शान के लिए,खुद को फाँसी के फंदे पर लटकाया था।
खुद को न्यौछावर करके इस देश को गुलाम बनने से बचाया था ।
शत-2 नमन करता है ये देश उन क्रांतिकारियों को,
जिनके बलिदान से ये देश स्वतंत्र हुआ है।

Aakanksha jain 5 years 2 months ago

आजादी की जंग जीतने, वीरो ने बलिदान दिया।
वीरों ने बलिदान दिया,देश को अपने मान दिया।
अपनी शहादत से जिसने, भारत को स्वाधीन किया,
जम्मू से लेकर कन्या तक राष्ट्र प्रेम को जगा दिया।
हिन्दू मुश्लिम सिख ईसाई,चाहे बौद्ध हो या हो जैन भाई।
राष्ट्रधर्म ही सबसे पहले,यही है अंतिम सच्चाई।यही है अंतिम सच्चाई
नाम-आकांक्षा जैन(म.प्र.)
पिता-श्री आनंद कुमार जैन
ईमे
Mobile no.-7000184008

Surbhi Patode 5 years 2 months ago

वतन का जज़्बा हर दिल में जगाना है ,
भारत को एक सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है ।

Nishi jain 5 years 2 months ago

Nishi Jain
Age :15 years
Indore (MP)
The competition is the exellent
Opportunity to find put our talent
The competition gave us the way to
Think more and explore.competition
Provide a platform were we can showcase
Ourtalent .

Thank you

Ram Bhawan 5 years 2 months ago

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा

Muskan dulhani 5 years 2 months ago

फूलो में न वो खुशबु हे
जो शहादत की महक मिटाए
देश के खातिर हुए जो शहीद उनकी याद सताये
हे कुरबान हम और क़ुरबान ये हिन्दुस्ता
हे माँ के प्यारो (वतन)
तुम्हारी शहादत के बल पर हर साल हम ये आजादी का जशन मनाये
नमन हे तुमको और तुम्हारी जननी को
जिसने दी प्रेरणा कर्ज चुकाने की जन्म भूमि को
जय हिंद ,जय भारत

नाम -मुस्कान दुल्हानी
पिता का नाम -गोपाल दुल्हानी
उम्र -16 वर्ष
पता -गली नो. 4 सिंधी कॉलोनी राम पुष्प विला टैगोर वार्ड खंडवा (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नो.-6268441729
9691939655

Harsh pandey 5 years 2 months ago

*बच्चे_हिन्दुस्तान_के*
हम भारत के भगत सरिखे
बच्चे हिन्दुस्तान के।
आजाद से हमने सीखी
संघर्षो कि नई कहानी,
सदा राष्टृ के लिए सूरक्षा
माँगा करती हैं कुर्बानी,
इतिहासो के प्रृष्ठ प्रृष्ठ पर
कीस्से है बलिदान के।

हमें सिखाया हे वीर शिवा ने
कभी न सिर को झुकने देना,
बढते हूए कदम को पथ पर
कहीं न पल भर रुकने दैना,
हमतो सदा झुकाते आये
सिर आंधी - तुफान के,
हम बच्चे हिन्दुस्तान के.......।
!!धन्वाद!!