- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Original Patriotic Poetry Writing Competition
To bring awareness among the youth, students and children about the freedom struggle, Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh is ...

To bring awareness among the youth, students and children about the freedom struggle, Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh is organising an original poetry writing competition on patriotism.
The winners will be awarded Rs. 10,000/ -, Rs. 5,000/ -, and Rs. 3,000/ - and five prizes of Rs. 1000/ - respectively as a reward. Along with this, certificate, books focusing on the freedom struggle and audio CDs of patriotic songs will also be given to the winners selected by the Directorate of Swaraj Sansthan, Culture Department, Government of Madhya Pradesh.
➥The last date of entry in the competition is August 15, 2020 till 5:00 pm.
➥Terms & Conditions:
1. Only one entry per person will be accepted.
2. All the residents of Madhya Pradesh up to the age of 35 years (as on January 1, 2020) can participate in this competition.
3. Department of Culture, MP will hold exclusive rights on the selected entries.
4. Entries will be presented to a jury of Department of Culture and the decision of the jury will be final.
5. In case of more than one selected participants, the winner will be selected by lottery system.
6. Entries with name, address, Email-ID and phone numbers will only be accepted. Incomplete profiles will be subject to rejection.
7. By registering for participation in the Contest, the Participant(s) warrant that:
a) They have complied with the Entry conditions;
b) Their entries are in Hindi language;
c) Their entries are original;
d) Their entry does not infringe any Intellectual Property Rights of any third party.









YourName 5 years 2 months ago
शहादत वीरो की,, बलिदानों से जिसने राष्ट्र खड़ा कर डाला है।प प्राण निछावर कर के मां का सम्मान बढ़ाया है सीने पर गोली खा कर अपना अस्तित्व मिटाया है खुद मिट कर भी जिसने मां का सम्मान बढ़ाया है क्या उसकी इस कुर्बानी को हम भुला सकते हैं जिनकी रक्षा सैनिक करते उनसे पत्थर खाते हैं पत्थर खाकर भी वह वीर अपना कर्तव्य निभाते हैं अप नहीं पछताते हैं सर हमसे कभी जाते हैं मर्यादा खंडित कर वीरों की जश्न स्वयं बनाते हैं और मां के लालू की शहादत को मैं कविता में लिखती हूं अपने दिल पर पत्थर रख मैं इस कविता को लिखती
Kuldeep pathak 5 years 2 months ago
kuldeep pathak raisen यह रचना मेरे द्वारा अगस्त 2013 मे लिखी गयी है किसी भी विवाद के लिए कोई उम्मीद नहीं फिर भी कोई विवाद होता है तो मेरे पास इसकी मूल प्रति है
Pooja paliwal 5 years 2 months ago
देशभक्ति पूर्ण मौलिक कविता
Harsh vardhan 5 years 2 months ago
jai hind jai bharat
Prateeti Avasthi 5 years 2 months ago
Name- Prateeti Avasthi
Father's name - Vivek Avasthi
Address - h.no.-118,ayodhya Nagar,sector-k,
Bhopal
Email- prateeti@avasthi.com
Prabhu dayal kushwaha 5 years 2 months ago
उठो उठो देश के वासियों,
भारत मां है पुकारती।
पूजा थाली हाथ लेकर,
आरती उतारती।
एक होकर दुश्मनों को,
सिखा दो यह बात सब।
हम वीर है मां भारती,
हम वीर है मां भारती।
Prateeksha Jain 5 years 2 months ago
14 फरवरी 2019, एक ऐसी दिनांक जिसने बहुत से परिवारों से खुशियां, आशायें एवं रिश्ते छीन लिए। लेकिन साथ ही इस एक तारीख़ ने पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ा दी। सारा देश उस घटना के बाद साथ आ गया। दुर्घटना इतनी निर्मम थी कि चाहे हिन्दू हो या मुसलमान, सिख हो या ईसाई सभी बराबर आहत हुए।
मैं उस दिन शहीद हुए सभी भारतीए वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने द्वारा लिखी हुई कविता अमर शहीदों और देश के चरणों में, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए समर्पित करती हूं। कविता का शीर्षक है 'शहीद 14 फरवरी 2019'
Ria talreja 5 years 2 months ago
आज मेरी इस कविता से तुमको एक काहानी बतानी है,
क्यों है हम आजा़द, कैसे ऐ आज़ादी हमारी हैं।
करते थे वो राज जो हम पे,
तो कैसे मुक्ति पाई है,
जाने कैसे खड़े हुए,
ये शक्ति कहा से आई है।
जब मुड़ा पीछे देखा तो
देश में दंगा दिखता है,
जीत नहीं सकता तु,
ये डर मेरा कहता है।
हरा के डर कौई खड़ा हुआ,
वो देश का एक वीर योद्धा है।
देख के उसको खड़ा हुआ में,
के मैं भी देश का प्यारा हूँ
हाँ डरता हूँ मैं, कमज़ोर नहीं,
बस अंग्रेजों का मारा हुँ।
Harshita Ghanghoriya 5 years 2 months ago
Name: Harshita Ghanghoriya
Father's Name: Mr. Ramesh Kumar
Address: 61/1 Shiv Nagar,Sachin Tendulkar Chouraha
Gwalior, Madhya Pradesh (474006)
E-mail: hghanghoriya@gmail.com
Phone :9575942605, 8889709589
Anushka Jain 5 years 2 months ago
विजय भूमि
हो चुनौतइयाँ कितनी भी,
दिखाएंगे अद्भुत परिक्रम।
साहस का परिचय दे ,
लड़ते रहेंगे हर दम।
बल,बुद्धि,हतियारों से,
और लड़ेंगे साँसों से।
हर जंग के लिए तैयार है।
जीतनी हर बाजी है।।
हो जंग चाहे सरहद पर ,
या हो देश के भीतर।
हो दुश्मन चाहे वायरस ही।
जीत होगी हमारी ही।।
हुम् भारतीय विजयी है।
और रहेंगे अंत तक ।।
ये बुद्ध राम महावीर की भूमि।
विजयी रहेगी अनंत तक।।