You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Participate in 'Selfie with Seeds' campaign

Start Date: 01-06-2022
End Date: 31-08-2022

विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने ...

See details Hide details
Closed


विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सेल्फी विथ बीज’ अभियान


--------------------------------------

प्रकृति के संरक्षण के लिए नए-नए बीजों का रोपण, अंकुरण, प्रस्फुटन और पौधे विकसित होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा संकल्प बीज बैंक अभियान शुरु किया गया है।

इसके अंतर्गत लोगों को घरों में विभिन्न प्रजातियों के बीजों को संग्रहित करके रखने और बारिश के दौरान उन्हें जंगल और खुली जगहों में रोपित करने या सीड बॉल के रूप में डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि जगह—जगह पर पौधे विकसित हो सकें और पर्यावरण को हरा—भरा बनाया जा सके।
इन बीजों के माध्यम से नर्सरी में भी पौधे तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही हम अपने आस—पास के परिवेश को भी पौधों से समृद्ध बना सकते हैं। ऐसा करके हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा सेल्फी विथ बीज अभियान आयोजित किया जा रहा है।

बीजों के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई—सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

आप अपनी सेल्फी/फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में mp.mygov.in पर 31 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 265) Approved Submissions (60) Submissions Under Review (205) Submission Closed.
Reset
60 Record(s) Found

SuryaprakashMishra 3 years 3 months ago

बोने से पहले मिट्टी का परीक्षण कराऐ
उच्च गुणवत्ता वाले बीज बोए

SuryaprakashMishra 3 years 3 months ago

पानी पीजिए छान कर
बीज बोए जांच कर

SuryaprakashMishra 3 years 3 months ago

अच्छे किश्म के बीच उत्पादन को बढ़ावा देता है

File: 

Vikram singh Tomar 3 years 3 months ago

बीज और पौध रोपण सामग्री पर उप मिशन: किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण बीजों का उत्पादन और आपूर्ति

ग्राम पंचायत स्तर पर 500 मीट्रिक टन क्षमता की बीज प्रसंस्करण सह भंडारण गोदाम इकाइयों की स्थापना के लिए राज्यों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया गया

स्थानीय स्तर पर दालों, तिलहन, चारा और हरित खाद के बीजों के उत्पादन व ग्राम स्तर पर आवश्यक प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए किसानों को दिया गया प्रोत्साहन

File: 

Govind Sharma 3 years 3 months ago

घर के परिवेश में वृक्षों के छोटे-छोटे पौधो का अंकुरण किया गया ।

File: