You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Participate in 'Selfie with Seeds' campaign

Start Date: 01-06-2022
End Date: 31-08-2022

विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने ...

See details Hide details
Closed


विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सेल्फी विथ बीज’ अभियान


--------------------------------------

प्रकृति के संरक्षण के लिए नए-नए बीजों का रोपण, अंकुरण, प्रस्फुटन और पौधे विकसित होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा संकल्प बीज बैंक अभियान शुरु किया गया है।

इसके अंतर्गत लोगों को घरों में विभिन्न प्रजातियों के बीजों को संग्रहित करके रखने और बारिश के दौरान उन्हें जंगल और खुली जगहों में रोपित करने या सीड बॉल के रूप में डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि जगह—जगह पर पौधे विकसित हो सकें और पर्यावरण को हरा—भरा बनाया जा सके।
इन बीजों के माध्यम से नर्सरी में भी पौधे तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही हम अपने आस—पास के परिवेश को भी पौधों से समृद्ध बना सकते हैं। ऐसा करके हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा सेल्फी विथ बीज अभियान आयोजित किया जा रहा है।

बीजों के साथ सेल्फी अपलोड करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई—सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

आप अपनी सेल्फी/फोटो .jpg, .png या .pdf फार्म में mp.mygov.in पर 31 अगस्त 2022 तक अपलोड कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 265) Approved Submissions (60) Submissions Under Review (205) Submission Closed.
Reset
60 Record(s) Found
16310

BRAJESH KUMAR DONERIYA 2 years 11 months ago

विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सेल्फी विथ बीज’ अभियान. चलाया जा रहा है!जिसका मतलब होता है-बीजों के साथ सेल्फी लें

1653240

Vijay Singh shekhawat 2 years 11 months ago

विभिन्न प्रजातियों के बीज संग्रहण और रोपण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘सेल्फी विथ बीज’ अभियान

1653240

Vijay Singh shekhawat 2 years 11 months ago

प्रकृति के संरक्षण के लिए नए—नए बीजों का रोपण, अंकुरण, प्रस्फुटन और पौधे विकसित होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा संकल्प बीज बैंक अभियान शुरु किया गया है।

34980

Prahlad Patel 2 years 11 months ago

मानव जीवन है खतरे में, इसमें है हम सब की समझदारी
पेड़ लगाएंगे और पेड़ बचाएंगे, पर्यावरण सुरक्षा की लो जिम्मेदारी

File: 
4800

Rishibhadoriya 2 years 11 months ago

हमारे चारों तरफ का वह प्राकृतिक आवरण जो हमें सरलता पूर्वक जीवन यापन करने में सहायक होता है, पर्यावरण कहलाता है। पर्यावरण से हमें वह हर संसाधन उपलब्ध हो जाते हैं जो किसी सजीव प्राणी को जीने के लिए आवश्यक है। पर्यावरण ने हमें वायु, जल, खाद्य पदार्थ, अनुकूल वातावरण आदि उपहार स्वरूप भेंट दिया है। हम सभी ने हमेशा से पर्यावरण के संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया है और आज हमारे इतना विकास कर पाने के पीछे भी पर्यावरण का एक प्रमुख योगदान रहा है।

File: 
1842670

Hansa patidar 2 years 11 months ago

मैने घर में गमले में पौधे लगाए बाद में जमीन पर लगाऊंगी गत वर्ष भी 8000हजार के लगाए थे। आओ धरती को हरा भरा बनाए, मिलकर के पेड़ लगाए,

File: 
148450

Naman Jain 2 years 11 months ago

इसके अंतर्गत लोगों को घरों में विभिन्न प्रजातियों के बीजों को संग्रहित करके रखने और बारिश के दौरान उन्हें जंगल और खुली जगहों में रोपित करने या सीड बॉल के रूप में डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि जगह—जगह पर पौधे विकसित हो सकें और पर्यावरण को हरा—भरा बनाया जा सके।
इन बीजों के माध्यम से नर्सरी में भी पौधे तैयार किए जा सकते हैं। साथ ही हम अपने आस—पास के परिवेश को भी पौधों से समृद्ध बना सकते हैं। ऐसा करके हम सब पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।

  •