You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Slogan Writing Contest

Start Date: 21-09-2021
End Date: 02-10-2021

आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर ...

See details Hide details
Slogan Writing Contest
Closed


आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

प्रदेशवासियों को आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य बीमा की सुरक्षा लेने के लिए प्रेरित करने और जनजागरूकता के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. और जन स्वास्थ्य सुरक्षा पर केंद्रित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह योजना दिनांक 23 सितम्बर 2021 को अपने तीन वर्ष पूर्ण कर चुकी है। आप अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेज सकते हैं।

प्रतियोगिता में प्रविष्टि प्रेषित करने की अंतिम तिथि: 2 अक्टूबर 2021, शाम 5 बजे तक</h3>

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:-
1. प्रति व्यक्ति केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टि की विषयवस्तु पूर्णत: मौलिक हो।
2. प्रविष्टि के समय मांगी गई जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी।
3. आयुष्मान भारत "निरामयम्" मप्र योजना के कर्मचारी एवं परिवारजन प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकेंगे।
4. सर्वश्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को आयुष्मान भारत द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय अंतिम होगा।
5. एक से अधिक सफल प्रतिभागियों की स्थिति में पुरस्कार का चयन लॉटरी द्वारा किया जायेगा।
6. पुरस्कार के लिए चयनित प्रविष्टियों के कहीं भी उपयोग का सर्वाधिकार आयुष्मान भारत "निरामयम्" म.प्र. के पास सुरक्षित रहेगा।
• प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम, पिता का नाम, पता, ई-मेल एवं मोबाइल नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। अपूर्ण प्रोफाइल के साथ प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
• प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें किः-
1. उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
2. उनकीं प्रविष्टियां मूल है।
3. उनकी प्रविष्टियां किसी भी प्रकार से किसी के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती हैं।

All Comments
Total Submissions ( 109) Approved Submissions (100) Submissions Under Review (9) Submission Closed.
Reset
100 Record(s) Found

Bhagvativerma 3 years 11 months ago

जहाँ रहे आयुष्मान कार्ड की छाया, वहाँ रहे निरोगी काया

आओ मिलकर प्रयास करें, आयुष्मान निरामयम को सफल करें

हर गरीब का स्वस्थ हो पूरा परिवार, आयुष्मान निरामयम ने उठाया है ऐ भार

सभी को स्वस्थ रखने का उपहार बांटे, आओ हम मिलकर आयुष्मान कार्ड बांटे

AJAY GUPTA 3 years 11 months ago

Niramaym"
swastha bharat swasth pradesh ka pran
vyarth nahi hoga nagrikon ka sanchit dhann

RAJESH KUMAR CHAURAGADE 3 years 11 months ago

आयुष्मान भारत आयोजना को जन-जन तक पहुचायेगे और स्वस्थ मध्यप्रदेश की धरा पर फिट इंडियॉं को उपजायेगे ।

Ranu Dongre 3 years 11 months ago

मेरे प्रदेश का मान
स्वास्थ्य बीमा तो आयुष्मान।

rambabu solanki 3 years 11 months ago

जब स्वास्थ की चिंता सताये।
आयुष्मान कार्ड बनाये।

Rajkumar Gound 3 years 11 months ago

आयुष्मान कार्ड बनवाना है
बीमारी का मुक्त इलाज कराना है

File: 

surbhi tongia 3 years 11 months ago

विश्वगुरु भारत् की यही पहचान
निरामय् हॊ हर इन्सान
अब बिमारी कॆ खरचॆ सॆ न हॊ परॆशान
निरामयम् इन्शुरॆन्स है सुरछित समाधान

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 11 months ago

जीवन में ऐसे समय आते हैं जब हमें समाज को व्यक्ति से ऊपर और राष्ट्र को समाज से ऊपर रखना चाहिए। सामान्य तौर पर समाज, और व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक व्यक्ति में, सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सामूहिक प्रगति प्राप्त करने के लिए थोड़ा बलिदान देने की ताकत होनी चाहिए। यह रास्ता - टकराव का रास्ता - उतना आसान नहीं है जितना कोई चाहता ह

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 11 months ago

जीवन में ऐसे समय आते हैं जब हमें समाज को व्यक्ति से ऊपर और राष्ट्र को समाज से ऊपर रखना चाहिए। सामान्य तौर पर समाज, और व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक व्यक्ति में, सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सामूहिक प्रगति प्राप्त करने के लिए थोड़ा बलिदान देने की ताकत होनी चाहिए। यह रास्ता - टकराव का रास्ता - उतना आसान नहीं है जितना कोई चाहता ह