You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest a Name of the campaign to ensure Safe Motherhood and proper Baby Care

Start Date: 15-06-2022
End Date: 09-07-2022

सुरक्षित मातृत्व और शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के ...

See details Hide details
Closed


सुरक्षित मातृत्व और शिशु की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के अभियान का सुझाएं नाम और पाएं इनाम


-------------------------------------------------------------------------------------------

सभी महिलाओं को गर्भावस्था में प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद के कई सप्ताह तक देखभाल और सहायता पहुंचाने की आवश्यकता होती है।
गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान कुशल स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा सहायता मिलनी चाहिए,क्योंकि समय पर सहायता और उपचार न मिलना माँ और शिशु, दोनों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।

गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पोषण के लिए आर्थिक सहायता, गांव—गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सकों की पहुंच, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से गर्भावस्था को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
गर्भावस्था में प्रसवपूर्व और प्रसव के दौरान देखभाल त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है।

इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान को जन—जन तक पहुंचाने के लिए एक अनूठा नाम सुझाकर आप भी इसमें अपना योगदान दे सकते हैं। अभियान का सरल, सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगें।

प्रथम पुरस्कार —11 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार —5 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार — 3 हजार रुपए

आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 756) Approved Submissions (624) Submissions Under Review (132) Submission Closed.
Reset
624 Record(s) Found

BrahmDevYadav 3 years 3 months ago

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम:Continue-
4. JSSY कार्ड और बैंक खाता सहित आवश्यक प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में गर्भवती महिलाओं की सहायता करना।
5. गर्भवती महिलाओं के लिये अलग-अलग सूक्ष्म जन्म योजना तैयार करना, जिसमें उन निकटवर्ती स्वास्थ्य संस्थाओं की
पहचान करना शामिल है जहाँ उनको प्रसव के लिये भेजा जा सकता है।
6. टीबी के खिलाफ BCG टीकाकरण सहित, नवजात शिशुओं के लिये टीकाकरण की व्यवस्था करना।
7. प्रसवोत्तर यात्रा के लिये जन्म के 7 दिनों के भीतर महिलाओं से मिलना।

Shriam baghel 3 years 3 months ago

अभियान का नाम

1. गर्भावस्था देखभाल , सुरक्षित मातृत्व शिशुकल्याण अभियान

Name shriyam singh baghel
Address near Rahul palace umaria m.p pin code 484661

Shriam baghel 3 years 3 months ago

अभियान का नाम
1. मातृत्व सुरक्षा शिशु रक्षा अभियान
2. सुरक्षित मातृत्व शिशु अभियान
3. प्रसव सुरक्षा शिशु जीवनरक्षा अभियान

Name shriyam singh baghel
Addres near Rahul palace umaria district umaria m.p. pin code 484661