You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Suggest a Name for CM Apprenticeship Scheme Madhya Pradesh

Start Date: 24-04-2023
End Date: 15-05-2023

मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के लिए रचनात्मक नाम ...

See details Hide details
Closed


मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के लिए रचनात्मक नाम सुझाएं

माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैसे चिड़िया अपने बच्चों को घोंसलों में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी कौशल प्रदान करने के लिए के लिए मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा बजट में ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इससे प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।

योजना का उद्देश्य:

इस योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रतिवर्ष अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उद्योगों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप के लिए ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना के लिए एक छोटा व रचनात्मक नाम सुझाएँ, योजना का नाम इसके उद्देश्यों को प्रकट करने वाला होना चाहिए। योजना का सरल, सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

पुरस्कार राशि:

सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को पुरस्कार स्वरुप रु.21,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्तें:

• कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को PDF/Word फॉर्मेट में अपलोड करें।
• नाम सुझाने के पीछे क्या तर्क है... इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
• प्रतिभागी का नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
• चयन हेतु एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएँगी।
• प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
• चयनित प्रविष्टि के सर्वाधिकार मध्यप्रदेश शासन की संपत्ति होगी एवं इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव का अधिकार सुरक्षित होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि:
a) उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
b) उनकी प्रविष्टियां मूल हैं।
c) उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

आप अपनी प्रविष्टि नीचे कमेंट बॉक्स में submit कर सकते हैं।

All Comments
Total Submissions ( 348) Approved Submissions (3) Submissions Under Review (345) Submission Closed.
Reset
3 Record(s) Found