You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Waste to Wealth Competition

Start Date: 24-11-2021
End Date: 08-12-2021

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

See details Hide details
Closed


जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन

हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।

इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड

नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।

All Comments
Total Submissions ( 79) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (17) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found

RahulPesswani 3 years 10 months ago

पुराने cutlery stand और box से बनाया गया night lamp..

File: 

RAJ YAMGAR 3 years 10 months ago

Name: Raj Yamgar, Mother Name: Uma Yamgar, Address: EWS47 Kotra Sultanabad, Bhopal Age: 29yr., Contact no.: +91 7648950710

Concept: Plastic cola bottle to Bird Feeder, Popular in elementary school classrooms, the Soda Bottle Bird Feeder is a simple DIY project for bird lovers of all ages. After collecting a 1-2 liter soda bottle from the trash can, look for two wooden spoons, dowels, or twigs in your home or yard that you can use for your project. These create a place for birds to sit and eat

Shivansh Singh 3 years 10 months ago

प्लास्टिक के डब्बे, दिया, प्याला, पत्थर, दिवार पर लगने वाली काई, खिलौने, पौधों आदि का प्रयोग करके बनाया गया सजावटी गार्डन।
वेस्ट टू वैल्थ
स्वच्छ भारत अभियान

Shivansh Singh 3 years 10 months ago

प्लास्टिक के डब्बे, ढक्कन, बांस की लकड़ी, पत्थर, पुरानी प्याली, मिट्टी, पौधों आदि का प्रयोग करके बनाया गया छोटा सा सुन्दर बागीचा...
Clean India
Green India
स्वच्छ भारत अभियान

File: 

Shivansh Singh 3 years 10 months ago

प्लास्टिक प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।
Reduce, Reuse, Recycle के सिद्धांत को ध्यान में रखकर मैंने यह फ्लावर टावर तैयार किया है।
इसमें प्लास्टिक की पुरानी बोतल, कनस्तर, बांस, रंग, मिट्टी और पोर्टुलाका के पौधों का उपयोग किया गया है।
बोतलों को आरी की सहायता से काटने ,बांस में लगाने के बाद इसमें मैंने रंग किया है।
फिर इसमें मिट्टी भरकर सुन्दर पौधे लगाए हैं।
इस प्रकार हम प्लास्टिक की वस्तुओं को पुन: उपयोग में लाकर सदावटी वस्तुयें बना सकते हैं।
Clean India
Green India

Shivansh Singh 3 years 10 months ago

पुराने प्याले, बोतल, दिया, मिट्टी, छोटे पत्थरों, दीवार पर लगी काई, पौधों और खिलौनों का उपयोग कर बनाया गया Miniature garden.

File: 

Shivansh Singh 3 years 10 months ago

आज के समय में प्लास्टिक से बने उत्पाद प्रदूषण का अक प्रमुख कारण। मैंने Reduce, Reuse, Recycle के सिद्धांत को ध्यान में रखकर यह Flower Tower बनाया है।
1.इसमें मैंने सर्वप्रथम प्लास्टिक की बोतलों को बोतलों को बीच से काटा है।
2.फिर इन बोतलों के ऊपरी भाग से ढक्कन हटाकर उसे बांस के डंडे में लगाया हैं।
3.इन बांस के डंडो को मैंने फिर बडे़ डब्बों में मिट्टी भरकर उसमें खड़ा कर दिया।
4.रंगों का उपयोग करके मैंने इन्हें आकर्षक बनाया।
5.फिर मैंने बोतलों में पोर्टुलाका के सुंदर फूल लगाया।
धन्यवाद

File: 

Shivani Tiwari 3 years 10 months ago

कलाकृति में उपयोग की गई घरेलु वस्तुओं का विवरण: टूटे हुए मेज़ की लकड़ी के आधार पे डिस्पोजल चम्मचें, दर्पण, टूटे कांच के टुकड़े और सींक की झाड़ू की लकड़ियों को चिपका के दीवाल की शोभा बढ़ाने वाली कलाकृति त्यार की है।

Rakhi Rathiya 3 years 10 months ago

प्लास्टिक बोतल का उपयोग कर दो पोधे लगाए एवं दूसरी प्लास्टिक बॉक्स में पेन पेंसिल का खूबसूरत स्टोरेज बॉक्स बनाया है।