You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Waste to Wealth Competition

Start Date: 24-11-2021
End Date: 08-12-2021

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

See details Hide details
Closed


जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन

हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।

इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड

नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।

All Comments
Total Submissions ( 79) Approved Submissions (62) Submissions Under Review (17) Submission Closed.
Reset
62 Record(s) Found

reetamodi 3 years 10 months ago

प्रकृति से मिले सूखे फूल—पत्तियों का खूबसूरत गुलदस्ता, जिसे बांस के फूलदान ने और भी खूबसूरत बना दिया है।

reetamodi 3 years 10 months ago

प्रकृति से मिले सूखे फूल—पत्तियों का खूबसूरत गुलदस्ता, जिसे बांस के फूलदान ने और भी खूबसूरत बना दिया है।

SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 10 months ago

भोपाल भारत देश में मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है और भोपाल जनपद का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। भोपाल को राजा भोज की नगरी तथा 'झीलों की नगरी' भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ कई छोटे-बड़े तालाब हैं। यह नगर अचानक चर्चा में तब आ गया। जब 1984 में अमरीकी कम्पनी, यूनियन कार्बाइड से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से लगभग 20,000 लोग मारे गये थे। भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का एक कारखाना है। हाल ही में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान केन्द्र ने अपना दूसरा 'मास्टर कण्ट्रोल फ़ैसिलटी' यहाँ स्थापित

File: 

ShivangiMishra 3 years 10 months ago

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मैंने घर में बेकार व खाली पड़ी पतंजलि शोधित हरण की डिब्बियों और ऊन ,रुई, गोंद आदि की मदद से बास्केट बर्ड बनाया जो सजावट के काम आयेगा।
नाम-शिवांगी मिश्रा
जिला-रीवा मप्र

File: 

ShivangiMishra 3 years 10 months ago

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मेरे द्वारा घर में बेकार पड़े शादी के कार्डों से इमोजी को डिजाइन किया गया है।

नाम-शिवांगी मिश्रा
जिला-रीवा मप्र

File: 

ShivangiMishra 3 years 10 months ago

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मैंने घर में बेकार पड़े हुए कागज से मोर बनाया है ।
यह घर की सजावट के काम में आयेगा।

File: