- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Waste to Wealth Competition
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का ...

जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता का आयोजन
हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले घी-तेल के डिब्बे, खाली बोतलें, गाड़ियों के बेकार टायर सहित अन्य बेकार वस्तुओं से कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं। जबकि खुले में फेंके जाने पर यही कचरा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। हमारी थोड़ी सी रचनात्मकता स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार होती है।
इसी उद्देश्य को लेकर जिला पंचायत, भोपाल द्वारा जिले के नागरिकों के लिए 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत घरेलू अपशिष्ट तथा अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी और घरेलू उपयोग की कृतियां बनाकर इसकी तस्वीरें mp.mygov.in में साझा करें। साथ ही बनाए जाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट (अवधारणा या विचार) तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी भी दें।
सर्वश्रेष्ठ कृतियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
• प्रथम पुरस्कार — स्मार्ट फोन
• द्वितीय पुरस्कार— सारेगामा कारवां
• तृतीय पुरस्कार— ब्लूटूथ नेकबैंड
नियम और शर्ते—
1. जिला पंचायत के कोई भी शासकीय सेवक इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं।
2. शासन की नीतियों के विरुद्ध कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को वेस्ट टू वेल्थ आधार पर बनाने वाले उत्पाद में स्वयं की सामग्री का उपयोग करना होगा।
4. बनाने वाले उत्पाद से संबंधित कॉसेप्ट नोट तथा उपयोग की जाने वाली सामग्री से संबंधित जानकारी mp.mygov.in के साथ साझा करें।
5. वेस्ट टू वेल्थ आधारित उत्पाद किसी शासकीय परिसर में बनाने के लिए संबंधित परिसर के सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
6. प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी द्वारा बनाई गई कृति को जिला पंचायत द्वारा स्वतंत्र रूप से भविष्य में प्रयोग किया जा सकेगा। इसके लिए किसी प्रकार का दावा—आपत्ति मान्य नहीं होगी।
Meghana Mishra 3 years 10 months ago
My submission for waste to wealth competition:-
I made a Sparrow bird nest using a used bisleri 3-litre plastic bottle, used ghaas (khus) from an air cooler.
reetamodi 3 years 10 months ago
प्रकृति से मिले सूखे फूल—पत्तियों का खूबसूरत गुलदस्ता, जिसे बांस के फूलदान ने और भी खूबसूरत बना दिया है।
reetamodi 3 years 10 months ago
प्रकृति से मिले सूखे फूल—पत्तियों का खूबसूरत गुलदस्ता, जिसे बांस के फूलदान ने और भी खूबसूरत बना दिया है।
reetamodi 3 years 10 months ago
उपयोग के बाद प्लास्टिक की यह बॉटल हरियाली बढ़ाने में करेगी मदद
SANJAY KUMAR BUNKAR 3 years 10 months ago
भोपाल भारत देश में मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी है और भोपाल जनपद का प्रशासनिक मुख्यालय भी है। भोपाल को राजा भोज की नगरी तथा 'झीलों की नगरी' भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ कई छोटे-बड़े तालाब हैं। यह नगर अचानक चर्चा में तब आ गया। जब 1984 में अमरीकी कम्पनी, यूनियन कार्बाइड से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव से लगभग 20,000 लोग मारे गये थे। भोपाल में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का एक कारखाना है। हाल ही में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान केन्द्र ने अपना दूसरा 'मास्टर कण्ट्रोल फ़ैसिलटी' यहाँ स्थापित
Alpnajha 3 years 10 months ago
Kabad se jugad ka upyog krke ghar or gadern ko sunder bna te hai ghar se nikle kabbad se jese bottle,tyre,oil can ETC se khubsurat bna te hai
ShivangiMishra 3 years 10 months ago
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मैंने घर में बेकार व खाली पड़ी पतंजलि शोधित हरण की डिब्बियों और ऊन ,रुई, गोंद आदि की मदद से बास्केट बर्ड बनाया जो सजावट के काम आयेगा।
नाम-शिवांगी मिश्रा
जिला-रीवा मप्र
ShivangiMishra 3 years 10 months ago
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मेरे द्वारा घर में बेकार पड़े शादी के कार्डों से इमोजी को डिजाइन किया गया है।
नाम-शिवांगी मिश्रा
जिला-रीवा मप्र
ShivangiMishra 3 years 10 months ago
जिला पंचायत, भोपाल द्वारा 'वेस्ट टू वेल्थ' प्रतियोगिता
मैंने घर में बेकार पड़े हुए कागज से मोर बनाया है ।
यह घर की सजावट के काम में आयेगा।
SuryaprakashMishra 3 years 10 months ago
वेस्ट टू वेल्थ