You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

निशक्त कल्याण के लिए बदलाव और नवाचारों पर सुझाव आमंत्रित

Start Date: 01-11-2017
End Date: 16-12-2017

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में सामाजिक ...

See details Hide details

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में सामाजिक सहायता, निशक्त कल्याण व सुधारात्मक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएँ व सामाजिक सहायता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं विभाग की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

विभाग प्रदेश के वंचितों, अनुसूचित जाति-जनजाति, विषम परिस्थिति में रहने वालों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यंगों के लिए विभिन्न योजनाओं का सञ्चालन करता है. विभाग अपने कार्य, गतिविधियों और दायरे को बढाने के लिए प्रयत्नशील है. अपने प्रगतिशील कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग नागरिकों को आगे आने के लिए अपील करता है.

प्रदेश में वंचितों, निशक्तों की सहायता के इस वृहद अभियान में आप भी सहभागी हो सकते हैं. विभाग आपसे सहायता प्रदान करने के नए क्षेत्रों और वर्तमान योजनाओं में बदलाव और नवाचार पर सुझाव आमंत्रित करता है.

आप सुझाएँ कि हम विभागीय सेवाओं और गतिविधियों को नागरिकों के लिए और लाभदायी कैसे बना सकते हैं. आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं नीचे कमेन्ट बॉक्स में दे सकते है.

All Comments
Reset
1 Record(s) Found
274690

Buddhasen Patel 6 years 4 months ago

Slogan on Corruption in Hindi – भ्रष्टाचार पर हिंदी स्लोगन

१.आचार में सुधार करो, भ्रष्टाचार का विरोध करो ।

२. भ्रष्टाचार है देश के पतन का कारण, ख़त्म करना होगा यदि बनना हो आदर्श उदहारण ।

३. रोकें भ्रष्टाचार न हो उसमे सहभागी, यही सलाह है सबकी आगे जवाबदारी आपकी ।

४. भ्रष्टाचार का एक ही कारण, लालच करे जनता का शोषण ।

५. देश को भ्रष्टाचार से बचाएँ, उन्नति के पथ पर आगे बाधाएँ ।

६. आमदनी से संतुष्ट रहें, भ्रष्टाचार से बचे रहें ।

७. मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी, जो धन क