You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Loksabha Election 2024 SVEEP Video Making Competition

Start Date: 05-04-2024
End Date: 25-04-2024

युवा मतदाता भारत भाग्य विधाता वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता

...

See details Hide details
Closed

युवा मतदाता भारत भाग्य विधाता वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता

    धार जिले एवं देश के अन्य युवा मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, धार द्वारा “युवा मतदाता भारत भाग्य विधाता” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

    इस प्रतियोगिता मे भाग लेना बहुत ही आसान है इसके लिए प्रतिभागी को एक वीडियो क्लिप बनानी होगी जिसमे उनको “युवाओं को मतदान क्यों करना चाहिए” विषय पर अपने विचार व्यक्त करने होंगे, सर्वोत्तम विचारो वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जायेगे।

    विषय - युवाओं को मतदान क्यों करना चाहिए?

पुरस्कार –
1. प्रथम पुरस्कार – 15,000 रूपए एवं प्रमाण पत्र (एक प्रतिभागी)
2. द्वितीय पुरस्कार – 10,000 रूपए एवं प्रमाण पत्र (एक प्रतिभागी)
3. तृतीय पुरस्कार – 5000 रूपए एवं प्रमाण पत्र (तीन प्रतिभागी)
4. सोशल मीडिया पर सर्वाधिक पसंद किये गए विडियो –
1000 रूपए एवं प्रमाण पत्र
(पांच प्रतिभागी)

सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।

वीडियो अपलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें –
https://forms.gle/j5EAZiRRSV7K6sbK9

नियम एवं शर्तें –

    1. एक प्रतिभागी का एक ही वीडियो प्रतियोगिता के लिए मान्य होगा तथा वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 है।
    2. प्रतिभागी की आयु 18 से 29 वर्ष होना आवश्यक है।
    3. विडियो क्लिप अधिकतम 2 मिनट्स की तथा साइज़ अधिकतम 100 MB होना चाहिए।
    4. प्रतियोगिता नैतिक मतदान को प्रेरित करने के लिए आयोजित है, विडियो में किसी भी राजनैतिक दल / राजनेता सम्बन्धी टिप्पणी न हो एवं किसी व्यक्ति के लिए वोट देने का प्रचार- प्रसार करने पर प्रतिभागी अपात्र घोषित किये जायेंगे।
    5. विडियो क्लिप के आरंभ में प्रतिभागी को अपना नाम, आयु, जिला एवं प्रदेश का नाम बताना होगा।
    6. शासकीय कर्मचारी/ राजनैतिक दल से सम्बन्धित व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग नही ले सकेंगे।
    7. विजेताओं का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा उनके कंटेंट, कम्युनिकेशन स्किल एवं प्रेजेंटेशन के आधार पर किया जायेगा तथा समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
    8. प्रतिभागी द्वारा भेजी गयी क्लिप का जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप गतिविधियों अंतर्गत प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग किया जा सकेगा
    9. प्रतिभागी अपनी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकते हैं तथा सर्वाधिक पसंद की गई 5 वीडियो को 1000 रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।
    10. वीडियो प्रविष्टि भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें

सशक्त लोकतंत्र की यही पहचान
जागरूक मतदाता,नैतिक मतदान

All Comments
Total Submissions ( 125) Approved Submissions (0) Submissions Under Review (125) Submission Closed.