You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश - कविता प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
Closed

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

प्रदेश में साहित्य की एक लम्बी परंपरा रही है. प्रदेश में हर उम्र के रचनाकार हैं. हम प्रदेश के युवाओं और रचनाकारों से प्रदेश के गौरव को दर्शाती कविताएँ आमंत्रित करते हैं. चिन्हित विषयों पर अपनी रचनाएँ कमेन्ट बॉक्स में दर्ज करें.

शब्द सीमा : 80-100 शब्द
विषय : मेरा मध्यप्रदेश, प्रदेश में प्रकृति, मनमोहक पर्यटन स्थल
प्रतिभागी वर्ग : यह प्रतियोगिता छात्रों, शिक्षकों और युवाओं के लिए आयोजित है

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले मुख्य विषय का नाम, उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

शर्तें :
1. सभी 15 से 20 वर्ष तक के छात्र/छात्राएं और युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
4. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
5. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
6. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
7. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.

All Comments
Total Submissions ( 90) Approved Submissions (85) Submissions Under Review (5) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
128850

Harikrishna singh 6 years 4 months ago

विषय : कविता
उपविषय : "मनमोहक पर्यटन स्थल"
Name - Harikrishna singh
S/o- Satendra singh
D.O.B.- 07/06/1999
Add- Village and Post Manhad Tehsil Gormi dist. BHIND (M.P.) 477660
School - Govt.H.S.School Manhad,
bhind (M.P.)
Class - 12th Passed in 2017
Mob.No. +918223015534,
8251813902