You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मेरा मध्यप्रदेश – शिक्षक आलेख प्रतियोगिता

Start Date: 01-11-2017
End Date: 31-12-2017

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल ...

See details Hide details
Closed

1 नवम्बर प्रदेश के 7.50 करोड़ नागरिकों के लिए गौरव गान का दिन है. ठीक 61 साल पहले 1956 को मध्यप्रदेश के गठन का शुभ कार्य किया गया था. हर साल प्रदेश भर में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस उत्सव में नागरिकों की रचनात्मत्कता और विचारों को प्रमुखता से आगे लाने का प्रयास किया जाता है. आवश्यकता है की नागरिक इस दिन का महत्त्व समझें और एक सशक्त, समर्थ और स्वाभिमानी प्रदेश के निर्माण में भागीदार बनें.

देश और प्रदेश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका का विशेष महत्त्व है. आज प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार किये जा रहे हैं. एक शिक्षक के रूप में आप भी निरंतर इस प्रकार के प्रयोग करते रहे होंगे. माध्यमिक शिक्षा में नवाचारों के महत्त्व और नवाचारों को रेखांकित करते हुए शिक्षकों से उनके विचार आलेख स्वरुप में आमंत्रित हैं.

विषय : मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा – नवाचार और विकास के आयाम
शब्द सीमा : 200 शब्द (हिंदी या अंग्रेजी)
प्रतिभागी वर्ग : प्रदेश के समस्त निजी और शासकीय संस्थाओं के शिक्षक

पुरूस्कार : प्राप्त प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ प्रविष्टियों को निम्नानुसार पुरुस्कृत किया जायेगा

• प्रथम पुरूस्कार : रु. 10,000 =00
• द्वितीय पुरूस्कार : रु. 7000 =00
• तृतीय पुरूस्कार : रु. 5000 =00
• विशेष पुरूस्कार-03 : रु. 1000 =00
• अन्य चयनित प्रविष्टियों को प्रमाणपत्र प्रदाय किया जायेगा.
• श्रेष्ठ प्रविष्टियों को विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली ई-बुक में स्थान दिया जायेगा.

नोट : प्रविष्टियाँ सबमिट करते समय सबसे पहले उपविषय का नाम, अपना आलेख और अंत में आपके स्कूल का नाम, पता, जिला और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें.

शर्तें :
1. निजी और शासकीय शालाओं के शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
2. सभी प्रविष्टि सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएँगी.
3. भागीदारी के समय शब्द सीमा और विषय का ध्यान रखा जाये.
4. विषय के चयन में संगतता न होने पर प्रविष्टि निरस्त की जाएगी.
5. प्रविष्टियों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा राज्य स्तर पर किया जायेगा.
6. पुरुस्कारों की घोषणा पोर्टल पर ही निर्धारित तिथि को किया जायेगा
7. प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागी को स्वयं को mp.mygov पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए. किसी और के माध्यम से भेजी गयी प्रविष्टियाँ मान्य नहीं की जाएँगी.

All Comments
Total Submissions ( 44) Approved Submissions (42) Submissions Under Review (2) Submission Closed.
Reset
1 Record(s) Found
17420

Rajkumar Sharma 6 years 3 months ago

उपविषय- "बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के नवाचार" मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के बच्चों को मेडिटेशन अर्थात ध्यान के द्वारा उनकी सीखने की क्षमताओं को एवं उनकी प्रतिभा को निखारने का उत्तम उपाय हो सकता है.बच्चों को विभिन्न ध्यान विधियों के माध्यम से सीखने के प्रति अधिक सजग बनाया जा सकता है इसके लिए हमें शिक्षकों को भी ध्यान में प्रशिक्षित करना होगा इस नवाचार से निश्चित रूप से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों दोनों को लाभ होगा. RAJKUMAR SHARMA GOVT. EXCELLENCE HSS MAHESHWAR DIST.-KHARGONE 9993431587