अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव
शांत समय में अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनना भी एक अभ्यास ही है। या फिर हम कहें कि यह एक प्रकार का ‘अल्पविराम’ है, जिसके माध्यम से हम स्वयं दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जरा सोचिए, यदि हम स्वयं आनंदित होंगे तभी तो दूसरों के आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे! हमारे द्वारा किये गए कार्य, जो स्वयं के साथ दूसरों को भी आनंदित करे इस बात का प्रमाण होते हैं कि हम किस तरह का व्यक्तित्व हैं और कैसा जीवन जी रहे हैं।
अपने आसपास के लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, जिससे उनकी जीवनशैली, कार्यशैली एवं सहज जीवन को और अधिक विकसित और समृद्ध किया जा सके। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि सिर्फ भौतिक सुविधायें तथा समृध्दि ही आनंदपूर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। अतः यह आवश्यक है कि लोगों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित हो।
‘अल्पविराम’ राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित एक ऐसी ही गतिविधि है, जिसके माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जा सके। क्योंकि यदि मन प्रसन्न होगा तो निश्चित ही उसका परिणाम लोगों की जीवन शैली व उनके व्यवहार में दिखेगा। ‘अल्पविराम’ कार्यक्रम का आनंद भी इसी खोज में है। अतः प्रदेश में लोगों को इसका अनुभव कराते हुये इस मार्ग पर सतत् रूप से चलाने व उन्हें प्रेरित करने के लिए ‘अल्पविराम’ एक उत्कृष्ट एवं अच्छा माध्यम है।
संस्थान द्वारा भोपाल तथा अन्य संभागीय मुख्यालयों में समय-समय पर एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त सभी 53 जिलों में प्रशिक्षित आनंदम सहयोगियों के द्वारा भी 2 से 3 घंटे के यह कार्यक्रम होते हैं। राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार के लिए 05 दिवसीय ऑनलाईन अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । कार्यक्रम में सहभागिता हेतु राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp.in/hi/alpviram-training पर पंजीयन तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अल्पविराम कार्यक्रम में भाग ले चुके साथियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम के पश्चात, आपके जीवन में जो भी परिवर्तन आया हो या आपने जो भी अनुभव किया हो उसे यहां हमारे साथ अवश्य साझा करें।
फीडबैक : https://www.anandsansthanmp.in/hi/anandsansthan-training-feedback
आप अपने अनुभव नीचे comment box में साझा करें।
ShailendraSinghDabi 9 months 6 days ago
खुद् कॊ जानॊ खुद् सॆ बात करतॆ हुयॆ अन्तर आत्म की आवाज सुनकर आनन्दित जीवन जिऒ यॆही तॊ है अल्प्विराम
Andaluri Srinivas 9 months 1 week ago
Overall minimum 8 hours sleep is must in 24 hours
Andaluri Srinivas 9 months 1 week ago
Human body is like battery which needs charging
Andaluri Srinivas 9 months 1 week ago
People with comorbidities need to practice Alp Viram
ShailendraSinghDabi 9 months 1 week ago
खुद को समझने में मददगार है अल्पविराम, जब हम समय समय पर और दुविधाओं में अल्पविराम लेते है तो अंतरात्मा की आवाज सुनकर सही जीवन का आनंद लेते है और जीवन में नवाचार करते हुए खुद भी आनंदित होकर दुनिया को भी आनंदित करते है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन ने आनंद विभाग बना तो लिया पर अभी तक भी सही और योग्य मानवसंसाधन का चयन नहीं कर पाया। उम्मीद है एक दिन इस को समझकर अपनी इस भूल को सुधारकर मध्यप्रदेश में सही रूप में आनंद विभाग को क्रियान्वित कर सकेगा। शुभकामनाओ सहित साधुवाद
ShailendraSinghDabi 9 months 1 week ago
खुद को समझने में मददगार है अल्पविराम, जब हम समय समय पर और दुविधाओं में अल्पविराम लेते है तो अंतरात्मा की आवाज सुनकर सही जीवन का आनंद लेते है और जीवन में नवाचार करते हुए खुद भी आनंदित होकर दुनिया को भी आनंदित करते है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन ने आनंद विभाग तो लिया पर अभी तक भी सही और योग्य मानवसंसाधन का चयन नहीं कर पाया। उम्मीद है एक दिन इस को समझकर अपनी इस भूल को सुधारकर मध्यप्रदेश में सही रूप में आनंद विभाग को क्रियान्वित कर सकेगा।
शुभकामनाओ सहित साधुवाद
ShailendraSinghDabi 9 months 1 week ago
खुद को समझने में मददगार है अल्पविराम, जब हम समय समय पर और दुविधाओं में अल्पविराम लेते है तो अंतरात्मा की आवाज सुनकर सही जीवन का आनंद लेते है और जीवन में नवाचार करते हुए खुद भी आनंदित होकर दुनिया को भी आनंदित करते है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन ने आनंद विभाग तो लिया पर अभी तक भी सही और योग्य मानवसंसाधन का चयन नहीं कर पाया। उम्मीद है एक दिन इस को समझकर अपनी इस भूल को सुधारकर मध्यप्रदेश में सही रूप में आनंद विभाग को क्रियान्वित कर सकेगा।
शुभकामनाओ सहित साधुवाद......
Sanjaybadole 9 months 1 week ago
मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के प्रधान मंत्री के लिए वोट कर सकते हैं। मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं।
PayalShailar 1 year 3 months ago
Alpvir जीवन में अल्पविराम का बहुत महत्व है यह अल्पविराम ही हमें आगे कुछ सोच समझ कर बढ़ाने की ताकत देता है वरना हमारा जीवन तो बिना लगाम के घोड़े की तरह भगत ही रहता है पता नहीं उसे क्या पाना है जो बिना रुके बस भागना ही समझता है
Sarthak 1 year 3 months ago
जिस प्रकार गाड़ी में ब्रेक का होना जरूरी है उसी प्रकार को भी जीवन में कुछ सुधार करना होगा इसके लिए उसको अल्पविराम कुछ समय के लिए रुकना चाहिए, जीवन में हर समय एक जैसा नही होता है विराम लेने से एक नई ऊर्जा और शक्ति से हम किसी भी काम को ज्यादा लगन और उत्साह के साथ कर सकते हैं! अल्पविराम जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करता हैअल्प विराम का भाषा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है