अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव
शांत समय में अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनना भी एक अभ्यास ही है। या फिर हम कहें कि यह एक प्रकार का ‘अल्पविराम’ है, जिसके माध्यम से हम स्वयं दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जरा सोचिए, यदि हम स्वयं आनंदित होंगे तभी तो दूसरों के आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे! हमारे द्वारा किये गए कार्य, जो स्वयं के साथ दूसरों को भी आनंदित करे इस बात का प्रमाण होते हैं कि हम किस तरह का व्यक्तित्व हैं और कैसा जीवन जी रहे हैं।
अपने आसपास के लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, जिससे उनकी जीवनशैली, कार्यशैली एवं सहज जीवन को और अधिक विकसित और समृद्ध किया जा सके। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि सिर्फ भौतिक सुविधायें तथा समृध्दि ही आनंदपूर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। अतः यह आवश्यक है कि लोगों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित हो।
‘अल्पविराम’ राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित एक ऐसी ही गतिविधि है, जिसके माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जा सके। क्योंकि यदि मन प्रसन्न होगा तो निश्चित ही उसका परिणाम लोगों की जीवन शैली व उनके व्यवहार में दिखेगा। ‘अल्पविराम’ कार्यक्रम का आनंद भी इसी खोज में है। अतः प्रदेश में लोगों को इसका अनुभव कराते हुये इस मार्ग पर सतत् रूप से चलाने व उन्हें प्रेरित करने के लिए ‘अल्पविराम’ एक उत्कृष्ट एवं अच्छा माध्यम है।
संस्थान द्वारा भोपाल तथा अन्य संभागीय मुख्यालयों में समय-समय पर एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त सभी 53 जिलों में प्रशिक्षित आनंदम सहयोगियों के द्वारा भी 2 से 3 घंटे के यह कार्यक्रम होते हैं। राज्य आनंद संस्थान की बेवसाइट पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार के लिए 05 दिवसीय ऑनलाईन अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । कार्यक्रम में सहभागिता हेतु राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp.in/hi/alpviram-training पर पंजीयन तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अल्पविराम कार्यक्रम में भाग ले चुके साथियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम के पश्चात, आपके जीवन में जो भी परिवर्तन आया हो या आपने जो भी अनुभव किया हो उसे यहां हमारे साथ अवश्य साझा करें।
फीडबैक : https://www.anandsansthanmp.in/hi/anandsansthan-training-feedback
आप अपने अनुभव नीचे comment box में साझा करें।
Sarthak 1 year 7 months ago
जिस प्रकार गाड़ी में ब्रेक का होना जरूरी है उसी प्रकार को भी जीवन में कुछ सुधार करना होगा इसके लिए उसको अल्पविराम कुछ समय के लिए रुकना चाहिए, जीवन में हर समय एक जैसा नही होता है विराम लेने से एक नई ऊर्जा और शक्ति से हम किसी भी काम को ज्यादा लगन और उत्साह के साथ कर सकते हैं! अल्पविराम जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करता हैअल्प विराम का भाषा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Sarthak 1 year 7 months ago
जिस प्रकार गाड़ी में ब्रेक का होना जरूरी है उसी प्रकार को भी जीवन में कुछ सुधार करना होगा इसके लिए उसको अल्पविराम कुछ समय के लिए रुकना चाहिए, जीवन में हर समय एक जैसा नही होता है विराम लेने से एक नई ऊर्जा और शक्ति से हम किसी भी काम को ज्यादा लगन और उत्साह के साथ कर सकते हैं! अल्पविराम जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करता हैअल्प विराम का भाषा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Ayush Gupta 1 year 7 months ago
Jabar jast
Dileep Singh 1 year 7 months ago
जिस प्रकार गाड़ी में ब्रेक का होना जरूरी है उसी प्रकार को भी जीवन में कुछ सुधार करना होगा इसके लिए उसको अल्पविराम कुछ समय के लिए रुकना चाहिए, जीवन में हर समय एक जैसा नही होता है विराम लेने से एक नई ऊर्जा और शक्ति से हम किसी भी काम को ज्यादा लगन और उत्साह के साथ कर सकते हैं! अल्पविराम जीवन में उमंग और उत्साह का संचार करता हैअल्प विराम का भाषा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Umesh kumar modi 1 year 7 months ago
अल्प विराम जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है।हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की सुविधा मिलती है।अल्प विराम से हमें स्वयं को पुनर्जीवित करने का मौका मिलता है। हमें अपने मन को शांत करने, सकारात्मक सोचने और स्वयं को प्रेम करने का समय मिलता है। यह हमें अपने अंतर को प्रेम से पूर्ण करने की सुविधा मिलती है।
इसलिए, हमें अल्प विराम का समय निकालना चाहिए। यह हमें शक्ति, संयम, स्वास्थ्य और स्वयं को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है। अल्प विराम जीवन में आनंद और समृद्धि प्रदान करता है।
Umesh kumar modi 1 year 7 months ago
अल्प विराम जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। हमें निरंतर काम करने के बाद थोड़ी देर के लिए आराम करना चाहिए। यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को शक्ति प्रदान करता है। हमें सकारात्मक और स्वस्थ रहने की सुविधा मिलती है।अल्प विराम से हमें संयम मिलता है। हमें अपने मन को शांत करने का मौका मिलता है और स्वयं को पुनर्जीवित करने का समय मिलता है। यह हमें स्वस्थ, सुखी और समृद्ध बनाता है।अल्प विराम से हमें स्वस्थ्य मिलता है। यह हमारे शरीर को आराम करने का अवसर देता है और तनाव को कम करने में मदद करता है।
BALRAM VISHWAKARMA 1 year 7 months ago
जो भी करे ईमानदारी से करे प्रसन्न मन से करे दूसरो को खुश करने का प्रायत्न करे।
balram vishwakarma jabalpur
SonalikaSonawane 1 year 7 months ago
Namaste
Please go through this and do the needful.
Dhanyavaad
SonalikaSonawane 1 year 7 months ago
Namaste
Kindly go through the attached document.
Dhanyavaad
Arjunkrishan Ahir 1 year 7 months ago
Please find attached pdf detail .