You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Alp Viram - Share your Experience

Start Date: 01-09-2023
End Date: 08-10-2023

अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव

...

See details Hide details


अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव

शांत समय में अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनना भी एक अभ्यास ही है। या फिर हम कहें कि यह एक प्रकार का ‘अल्पविराम’ है, जिसके माध्यम से हम स्वयं दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जरा सोचिए, यदि हम स्वयं आनंदित होंगे तभी तो दूसरों के आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे! हमारे द्वारा किये गए कार्य, जो स्वयं के साथ दूसरों को भी आनंदित करे इस बात का प्रमाण होते हैं कि हम किस तरह का व्यक्तित्व हैं और कैसा जीवन जी रहे हैं।

अपने आसपास के लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, जिससे उनकी जीवनशैली, कार्यशैली एवं सहज जीवन को और अधिक विकसित और समृद्ध किया जा सके। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि सिर्फ भौतिक सुविधायें तथा समृध्दि ही आनंदपूर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। अतः यह आवश्यक है कि लोगों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित हो।

‘अल्पविराम’ राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित एक ऐसी ही गतिविधि है, जिसके माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जा सके। क्योंकि यदि मन प्रसन्न होगा तो निश्चित ही उसका परिणाम लोगों की जीवन शैली व उनके व्यवहार में दिखेगा। ‘अल्पविराम’ कार्यक्रम का आनंद भी इसी खोज में है। अतः प्रदेश में लोगों को इसका अनुभव कराते हुये इस मार्ग पर सतत् रूप से चलाने व उन्हें प्रेरित करने के लिए ‘अल्पविराम’ एक उत्कृष्ट एवं अच्छा माध्यम है।

संस्थान द्वारा भोपाल तथा अन्य संभागीय मुख्यालयों में समय-समय पर एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त सभी 53 जिलों में प्रशिक्षित आनंदम सहयोगियों के द्वारा भी 2 से 3 घंटे के यह कार्यक्रम होते हैं। राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाइट पर प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार के लिए 05 दिवसीय ऑनलाईन अल्‍पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । कार्यक्रम में सहभागिता हेतु राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp.in/hi/alpviram-training पर पंजीयन तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अल्पविराम कार्यक्रम में भाग ले चुके साथियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम के पश्चात, आपके जीवन में जो भी परिवर्तन आया हो या आपने जो भी अनुभव किया हो उसे यहां हमारे साथ अवश्य साझा करें

फीडबैक : https://www.anandsansthanmp.in/hi/anandsansthan-training-feedback

आप अपने अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
62 Record(s) Found
4680

Ritesh Yadav 1 year 7 months ago

यदि आप सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी भाषा में प्राप्त करना चाहते हैं तो आप https://digivill.in/ , https://www.apnakhata.info/ , https://www.mpbhulekh.co/ , https://anyror.in/ , https://www.upbhulekh.com/ , https://epfologin.com/ , https://nregajobcardlists.com/ , https://pmawasgraminlist.com/ , https://www.pmkisanstatus.com/ पर विजिट कर सकते हैं.

6440

Priyeshsharma 1 year 7 months ago

अल्पविराम हमारे जीवन का एक अनमोल हिस्सा है अल्पविराम जब अपनाया जाता है जब कार्य को बड़ी लगन से करना और कार्य पूर्ण होने पर विराम या कुछ क्षण के लिए सुख का अनुभव करना

440

RupaliGawshinde 1 year 7 months ago

अल्प विराम मतलब आप बहुत सुलझे हुए इंसान , इंसान को लाइफ में अल्पविराम लेना है,और जीवन में जब कभी बहुत निराशा हो व्यस्तता हो तो एक alp विराम आवश्यक है, थोड़ा ढहर जाने से आगे के जीवन में तेजी से आगे बड़ने की कला को सिखा जा सकता है।

1120

ARYAN TIWARI A 1 year 7 months ago

अल्पविराम से मैंने प्रसन्न रहना सीख लिया, मेरे जीवन मे अदभुत परिवर्तन महसूस किया है मैंने, जल्दी से गुस्सा नही आता, बदले की भावना मन मे नही रहती अब, किसी ने कुछ कहा तो हस कर टालना सीख लिया मैंने, धन्यवाद राज्य आनंद संस्थान

440

Ankitsolnki 1 year 7 months ago

अल्प विराम मतलब आप बहुत सुलझे हुए इंसान , इंसान को लाइफ में अल्पविराम लेना चाहिए हमेशा

37710

Priyank Khare 1 year 7 months ago

मौन और मितभाषी प्रसन्न मन चित्त का गहना है।

प्रियंक खरे "सोज"
सतना मध्यप्रदेश
9713376667

440

AnjaliShivhare 1 year 7 months ago

जीवन में एक ब्रेक तो जरूरी होता है खुद को समझने के लिए और मानसिकता या शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए |

6660

Nikita 1 year 7 months ago

एक ब्रेक जरुरी है दोस्त!

अपनी व्यस्त दिनचर्या में हम सबके लिए समय देते है लेकिन हमारे पास खुद के लिए वक्त नहीं है ।हम औरों की खुशी के लिए सदैव तत्पर रहते है । लेकिन हमें खुद की खुशी की ओर कोई ध्यान नहीं।
तो अपनी भागमभाग वाली जिंदगी से बाहर आइये, एक कप चाय खुद के लिए बनाइए और एकांत में बैठ जाइए। निहारिए प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को, खो जाइए अपने आप में और उस बचपन में जो आपने जिया है एयर बनाइए जीवन को साकार,जहाँ आपकी अंतरात्मा आपको दुनिया की सैर कराएगी इसलिए जरुरी है अल्पविराम मेरे दोस्त।