You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Alp Viram - Share your Experience

Start Date: 01-09-2023
End Date: 08-10-2023

अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव

...

See details Hide details


अल्पविराम: साझा करें अपने अनुभव

शांत समय में अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनना भी एक अभ्यास ही है। या फिर हम कहें कि यह एक प्रकार का ‘अल्पविराम’ है, जिसके माध्यम से हम स्वयं दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जरा सोचिए, यदि हम स्वयं आनंदित होंगे तभी तो दूसरों के आनंदित रहने का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे! हमारे द्वारा किये गए कार्य, जो स्वयं के साथ दूसरों को भी आनंदित करे इस बात का प्रमाण होते हैं कि हम किस तरह का व्यक्तित्व हैं और कैसा जीवन जी रहे हैं।

अपने आसपास के लोगों में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, जिससे उनकी जीवनशैली, कार्यशैली एवं सहज जीवन को और अधिक विकसित और समृद्ध किया जा सके। ऐसा इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि सिर्फ भौतिक सुविधायें तथा समृध्दि ही आनंदपूर्ण मनोस्थिति का कारक नहीं होती। अतः यह आवश्यक है कि लोगों का दृष्टिकोण जीवन की परिपूर्णता की मौलिक समझ पर आधारित हो।

‘अल्पविराम’ राज्य आनंद संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित एक ऐसी ही गतिविधि है, जिसके माध्यम से जीवन में सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जा सके। क्योंकि यदि मन प्रसन्न होगा तो निश्चित ही उसका परिणाम लोगों की जीवन शैली व उनके व्यवहार में दिखेगा। ‘अल्पविराम’ कार्यक्रम का आनंद भी इसी खोज में है। अतः प्रदेश में लोगों को इसका अनुभव कराते हुये इस मार्ग पर सतत् रूप से चलाने व उन्हें प्रेरित करने के लिए ‘अल्पविराम’ एक उत्कृष्ट एवं अच्छा माध्यम है।

संस्थान द्वारा भोपाल तथा अन्य संभागीय मुख्यालयों में समय-समय पर एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके अतिरिक्त सभी 53 जिलों में प्रशिक्षित आनंदम सहयोगियों के द्वारा भी 2 से 3 घंटे के यह कार्यक्रम होते हैं। राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाइट पर प्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार के लिए 05 दिवसीय ऑनलाईन अल्‍पविराम कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । कार्यक्रम में सहभागिता हेतु राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट https://www.anandsansthanmp.in/hi/alpviram-training पर पंजीयन तथा विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अल्पविराम कार्यक्रम में भाग ले चुके साथियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम के पश्चात, आपके जीवन में जो भी परिवर्तन आया हो या आपने जो भी अनुभव किया हो उसे यहां हमारे साथ अवश्य साझा करें

फीडबैक : https://www.anandsansthanmp.in/hi/anandsansthan-training-feedback

आप अपने अनुभव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
62 Record(s) Found
1650140

abhishek yadav 1 year 8 months ago

अल्पविराम आज के जीवन में कम ही सुनने को मिलता है पर इस अल्पविराम का अनुभव वही कर सकता है। जिसकी इसको जरूरत है। मुझे जब लम्बे समय तक एक ही स्थान या किसी एक ही काम को करता हूं तो मुझे अल्पविराम की जरूरत पड़ती है

1199840

ARUN KUMAR TIWARI 1 year 8 months ago

जीवन को सही तरीके से कैसे जिए
जीवन में आने वाली सारी परेशानियों का एक ही हल -अल्पविराम

4586750

BrahmDevYadav 1 year 8 months ago

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है?
आपके पास जो कुछ है, उसकी सराहना करें, जीवन के हर पल में खुश रहें।मुझे अतीत पर पछतावा नहीं है और भविष्य से डरता नहीं है। खुद को आचरण करें क्योंकि डेल कार्नेगी ने कहा है:-
मैं हर किसी को जीवन का आनंद लेने, एक पल और एक पल के साथ रहने की कामना करता हूं, अपने प्रियजनों की सराहना करता हूं और अक्सर इसके बारे में बात करता हूं।

4586750

BrahmDevYadav 1 year 8 months ago

शासकीय सेवकों को उनके कार्यस्‍थल पर ही नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यों तथा क्रियाओं में सम्मिलित किया जावे, जो उनके जीवन में आनंद का कारक बन सके। ऐसे कार्यक्रमों को "अल्प विराम" कहा जावेगा।

33770

Krishna kumar sahu 1 year 8 months ago

इस सफर के दौरान, हमने साथ में कैम्प किया, अधिकांश समय बोनफायर के आस-पास बैठे और गाने गाए। हमने अपने दोस्तों के साथ खाने-पीने का भी आनंद लिया और रात को सितारों के तहत चुपके से बिताया।

यह सफर मेरे लिए यादगार था क्योंकि इसने मेरे दोस्तों के साथ बिताए गए समय को और भी महत्वपूर्ण बना दिया और हमने प्राकृतिक जगहों का आनंद लिया। यह साझा अनुभव मेरे जीवन की एक यादगार तथा सीखदायक यात्रा थी।

33770

Krishna kumar sahu 1 year 8 months ago

एक बार की बात है, कुछ महीने पहले, मैंने एक यात्रा की योजना बनाई थी और मैंने अपने दोस्तों को साथ जाने के लिए आमंत्रित किया। हमने एक सुंदर पहाड़ी क्षेत्र को चुना था और वहां ट्रेकिंग करने का निर्णय लिया।

हमारा सफर अद्वितीय था क्योंकि हमने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और बाहरी दुनिया की गलियों-मोहल्लों से दूर जीवन का आनंद लिया। हमने खुद को पर्वतीय राजा की तरह महसूस किया, जब हमने शीर्ष पर पहुंचा और आसमान के ऊपर के दृश्य का आनंद लिया।