You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

AtmaNirbhar Madhya Pradesh

Start Date: 01-11-2021
End Date: 31-12-2021

मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव

...

See details Hide details


मुख्यमंत्रीजी के सपने को पूरा करने दीजिए अपने सुझाव


------------------------------------------------------------

मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नागरिकों से प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बनने का आग्रह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सपना मध्यप्रदेश को एक आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। एक ऐसा राज्य जहां कोई पीछे न रहे और विकास के लिए सबको अवसरों की समानता हो। वे समझते हैं कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’, प्रदेश के लोगों के लिए क्या मायने रखता है।

मुख्यमंत्रीजी के इस सपने को कैसे मूर्त रूप दिया जा सकता है, इस संबंध में नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव mp.mygov.in पर साझा करें।

All Comments
Reset
207 Record(s) Found
23430

all in one 3 years 1 month ago

चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार की सबसे बड़ी वजह है भ्रष्टाचार है करप्शन है राजस्व की हानि छतीय नुकसान है जो अनेक डिपार्टमेंट विभाग जो घाटे में चल रहे हैं उसका मतलब यह है कि मिली जिले में कातर सांठगांठ है नहीं तो इतना ज्यादा राजकोषीय घाटा नुकसान हानि छाती क्यों दूसरी बात यह है कि विलेज डेवलपमेंट आज भी करोड़ों गांव जो है वह बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य अनेक सुविधाओं सहायता फैसिलिटी से वंचित है नहीं है क्यों क्या बजे क्या कारण है जिसकी गजब तो हर दिन हर महा हर साल का ले लिया जाता है लेकिन उन तक फै

23430

all in one 3 years 1 month ago

नए उद्यमियों को मार्केटिंग डेवलपमेंट हिल्स इंक्रीजमेंट के लिए कौन-कौन सी सहायता सुविधा कौन कौन से डिपार्टमेंट विभाग के द्वारा दी जाती है इसका एडवर्टाइजमेंट टीवी अखबार मीडिया के जरिए क्यों नहीं किया जाता है भ्रष्टाचार करप्शन कब तक चलता रहेगा कब से अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व कर्तव्य को समझेंगे और पूरा करेंगे इसके लिए जो है संबंधित विभाग के प्रधान सचिव और आयुक्त ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं वे बताएं कि राजस्व हानि राजस्व घाटे को किस तरह से पूरा करवाएंगे करेंगे अगर उपाय नहीं बता सकते हैं तो पद छोड

23430

all in one 3 years 1 month ago

यह बताएं कि सूक्ष्म उद्योग लघु उद्योग और उद्योग डिपार्टमेंट विभाग जो है आप निर्भर मध्य प्रदेश के लिए कौन सी योजना रीति नीति स्कीम चला रहे हैं इसका एडवर्टाइजमेंट टीवी रेडियो अखबारों में क्यों नहीं छपरा क्या भेजे नहीं चाहते हैं कि उद्योगों का प्रचार-प्रसार और विकास हो अगर इस तरह के इंडस्ट्रीज इस्टैब्लिशमेंट के लिए उधमिता विकास की एक संस्था ₹2 का बजट हार्दिक उसको दिया जाता है राज्य सरकार की तरफ से और प्रशिक्षण ट्रेनिंग अवेलेबल क्यों नहीं करा रहे हैं लोगों को जब बताएंगे नहीं उनको पता नहीं होगा तो कि

23430

all in one 3 years 1 month ago

योग विज्ञान यज्ञ विज्ञान आयुर्वेद विज्ञान की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए करोड़ों रुपए हर दिन खर्च होना फाइलों में बताया जाता लेकिन किसी भी तरह के कोई भी क्रियान्वयन किसी भी डिपार्टमेंट विभाग के द्वारा कर्मचारी अधिकारी अजंता पब्लिक को नहीं दिया जाता क्या वजह क्या कारण है जांच पड़ताल कराएं और भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवा कर रीति नीति पॉलिसी इंप्लीमेंट कराएं हंड्रेड परसेंट क्यों नहीं हो रहा है सो प्रतिशत होना चाहिए बताएं

23430

all in one 3 years 1 month ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी से जो अधिकारी कर्मचारी गलत सूचना जानकारी दे रहे हैं और भ्रष्टाचार को छुपा रहे हैं अपने पाप कर्मों अनैतिक कर्मों को छुपा रहे हैं निश्चित रूप से वह बहुत बड़े आस्तीन के सांप है और ऐसे लोगों की वजह से ही डिपार्टमेंट विभाग मध्यप्रदेश करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहा है और राजस्व की हानि क्षति हो रही है और योजनाओं का लाभ फायदा गांव तहसील विकासखंड स्तर तक बिल्कुल भी नहीं पहुंच पा रहा अनेक खामी कमी कमजोरियां जेल कराई जाए ताकि प्लानिंग प्रोग्राम सुविधाओं का फायदा लाभ विलेज डेवलपमेंट

23430

all in one 3 years 1 month ago

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनने में सबसे बड़ी बाधा हुआ है जो डिपार्टमेंट विभाग निरंतर लगातार घाटे में चल रहा है जिनकी वजह से शासन को करोड़ों की रानी सती हो रही है ऐसे डिपार्टमेंट विभाग अनेक है जिन का निरीक्षण परीक्षण पर्यवेक्षक सर्वेक्षण करा कर उनको तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाना चाहिए ताकि जो है उसमें लगने वाला करोड़ों अरबों खरबों रुपए की बचत हो जाए और वही काम जो है हमारे बनवासी आदिवासी जनजातियों के विकास डेवलपमेंट में प्रयोग किया जाए जो अभी तक नहीं हो पाया प्रदेश बनने के लिए अनेक बाधाएं कठिन समस्

24210

pawan MHEGVAL 3 years 1 month ago

मध्य प्रदेश सरकार नई अपने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सभी करीब भाई बहन और प्रदेश के अन्य सभी नागरिकों को इतनी बेहतर सुविधा थी कि इससे उनकी समय बहुत बचत हो गई है जिससे कि आने वाले समय में भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा और भी अनेक योजना को ऑनलाइन तरीके से गरीब को पता चलेगा तो वह अपनी इन योजनाओं का फायदा उठा सकेगा जिससे कि उनकी स्थिति बेहतर हो सके इसी के साथ में धन्यवाद

710860

VAISHALIBEN SHAILENDRAKUMAR DAVE 3 years 1 month ago

जो सुविधाएं ऑनपेपर है उतनी वास्तविकता में हो जाए उसके लिए प्रयत्न किए जाए । डिग्री से ज्यादा सीखने का महत्व हो।

710860

VAISHALIBEN SHAILENDRAKUMAR DAVE 3 years 1 month ago

नियम का पालन करवाया जाएं तो सभी नियम सर्वोत्तम है। सरकारी अधिकारी या नेता प्रजा के सेवक है,स्वामी नहीं। राजकीय नेता को मिलने वाली सुविधाओं देश पर सबसे बड़ा बोझ है । सेवा करने के लिए लाखों का सुरक्षा खर्च हमारे देश में योग्य नहीं । तथा ऐसे सेवक से लाभ भी क्या जो जनता का पैसा स्वयं के भोगविलास में खर्च करे । अधिकारी सुविधा के लिए है , काम के लिए है अपना कर्तव्य सही तरीके से करे तो अन्य सेवा की आवश्यकता ही क्या!जो है वह संभल जाए तब नए नियम या योजना का विचार करें।

798500

pramod kumar patel 3 years 1 month ago

आप तो रोजगार दे रहे हैं लेकिन बीच में बैठे हैं अभी कारी ठेकेदार उतनी इतनी संख्या पोस्ट तो है लेकिन यह लोग केवल कागजों पर ही चलाते रहते हैं और जो व्यक्ति अच्छी तरह से ड्यूटी कर रहा है उससे ज्यादा ड्यूटी कराते हैं उनके लिए रेस्ट की छुट्टी की मोती कभी नहीं होती क्योंकि जो व्यक्ति केवल कागज पर चलता है वह व्यक्ति ड्यूटी आता ही नहीं है इसका केवल आपको सब स्टेशन में जो ट्रिपिंग रजिस्टर मतलब शिफ्टिंग रजिस्टर होता है उसी में इसका प्रारूप है हर महीने रिटर्न पेमेंट लेता है इसकी जानकारी जो लड़के ड्यूटी पर ह