You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Help the birds in this summer

Start Date: 12-05-2021
End Date: 15-06-2021

गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

...

See details Hide details


गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

हम इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए हर रोज दाना-पानी की जरूरत होती है। दिनोंदिन बढ़ते गर्मी के चलते पक्षियों के सामने दाना-पानी की समस्या आ गयी है, और इस समस्या के चलते गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं।

अब समय आ गया है कि हम अपने साथ-साथ हमारे आस-पास के अन्य प्राणियों की भी सेवा करें। हमारी एक छोटी सी पहल कई प्यासे पक्षियों एवं जीवो का प्यास बुझा सकती है। पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता आवश्यक है ताकि उनका संरक्षण किया जा सके। हमें गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध करना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और सामाजिक जिम्मेदारी भी।

इसी क्रम में पक्षियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

• एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी और दाना अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, या सड़क के किनारे रखें।
• अपने छत पर एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रख दें एवं अन्य लावारिस घूमते हुए पशुओं को भी देखें तो उन्हें पानी पिलाएं।

हम सभी का पक्षियों से जीवन भर का नाता है। यदि हम साथ मिलकर थोड़ी कोशिश करें तो निश्चित ही पक्षियों एवं दूसरे जीवों को गर्मी के दिनों में भूख-प्यास से उनका जीवन बचा सकते हैं।


नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की कैसे आपने अपने घर या कहीं आस-पास पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है।

All Comments
Reset
66 Record(s) Found
203160

Vijay Kushwah 2 years 11 months ago

एक बार हम खेत जा रहे थे वहां रोड पर पड़ी चिड़िया वाहोस थी हमने उसे पानी पिलाया और उड़ा दिया। चिड़िया ने जाते जाते सुक्रिया अदा किया।

203160

Vijay Kushwah 2 years 11 months ago

हमारे घर के बगल में कई पेड़ हैं मैने एक पेड़ पर एक खप्पड को लटका दिया और उसमें रोज पानी भर देते हैं।1-2 दिन बाद उसे साफ़ भी कर देते हैं चिड़ियां आतीं हैं पानी पीकर चली जातीं हैं।

2040840

Yash Rawat 2 years 11 months ago

दोस्‍तों जीवन में एक नियम बनाये, पक्षियों को भी अपने घर का सदस्य बनाये।।
पक्षी है प्रकृति का अनमोल खजाना, इन्हें बचाकर पर्यावरण को पवित्र बनाये ।।
उड़कर पक्षी हमारा हौसला बढ़ाते, आओ इनको बचाकर इनका हौसला बढ़ाये।।
पक्षी खेत-खलिहानों की शान बढ़ाते, यारों इनको बचाकर अपनी शान बढ़ाये।।
पक्षी है आसमान के चहकते तारे, इनको दाना-पानी देकर किस्‍मत चमकाये।।
गर्मी में पंछियों के कंठ न सूखें, इनकी प्यास बुझाने परिंडे अवश्‍य लगावाये।।

1160

Aniket 2 years 11 months ago

पक्षी प्रकृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं कृपया अपने घर की छत पर पानी और अनाज रखें। ऐसे पाक्षी बचाने के लिए सरकार भी हमारी मदद कर रही है ऐसी योजना की जानकारी भारत योजना की वेबसाइट पर पाए:https://www.bharatyojna.in/

2040840

Yash Rawat 2 years 11 months ago

पक्षी सुबह शाम धरा की शान बढ़ाते,
इनको बचाकर अपनी शान बढ़ाएं ।
आज पक्षियों को बचाओगे,
तो कल सुनहरी प्रकृति पाओगे।
आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।
मासूम परिंदों की प्यासी पुकार सुनिए,
एक बर्तन पानी का भरकर रखिये ।
आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।

2660

majid mansuri 2 years 11 months ago

mera sujhaw whi 2 gmalai hr nagar parishad sahhriyo ko provide krway 100 rupy me uss gmali ko is trh bnaya jaay kai uske sath pakshiyo kai dana pani ka brtn judda huwa ho....hr ghr kai bahr do gamlai tangai ho
podha praimi podhai ko pani dalaiga to usse me pani dalnai me aalsh na khayga or pakshi parime dana pani rakhaiga to wo podhai ko pani dalnai me aalsh mhi kraiga dono kaam

2040840

Yash Rawat 2 years 11 months ago

प्‍यासे पंक्षी तरस रहे है शीतल जल की तलाश में,
भटक रहें है कोने कोने, बुझाने अपनी प्‍यास वें।
गर्मी से है बेहाल वो, थके हारे निराश है वो,
भटक रहें है कोने कोने, बुझाने अपनी प्‍यास वें।
हमारा कर्तव्‍य है ये, प्‍यासा ना उसको रहने दें,
झुलसाने वाली गर्मी में, शीतल जल अर्पित करें।