You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Help the birds in this summer

Start Date: 12-05-2021
End Date: 15-06-2021

गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

...

See details Hide details


गर्मी में पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान

हम इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए हर रोज दाना-पानी की जरूरत होती है। दिनोंदिन बढ़ते गर्मी के चलते पक्षियों के सामने दाना-पानी की समस्या आ गयी है, और इस समस्या के चलते गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं।

अब समय आ गया है कि हम अपने साथ-साथ हमारे आस-पास के अन्य प्राणियों की भी सेवा करें। हमारी एक छोटी सी पहल कई प्यासे पक्षियों एवं जीवो का प्यास बुझा सकती है। पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता आवश्यक है ताकि उनका संरक्षण किया जा सके। हमें गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध करना चाहिए। यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और सामाजिक जिम्मेदारी भी।

इसी क्रम में पक्षियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला रतलाम MP MyGov के माध्यम से सभी नागरिकों से अपील करता है कि अपने घर व वातावरण के आस-पास पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करें।

• एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी और दाना अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, या सड़क के किनारे रखें।
• अपने छत पर एक मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रख दें एवं अन्य लावारिस घूमते हुए पशुओं को भी देखें तो उन्हें पानी पिलाएं।

हम सभी का पक्षियों से जीवन भर का नाता है। यदि हम साथ मिलकर थोड़ी कोशिश करें तो निश्चित ही पक्षियों एवं दूसरे जीवों को गर्मी के दिनों में भूख-प्यास से उनका जीवन बचा सकते हैं।


नीचे दिए कमेंट बॉक्स में हमें बताएं की कैसे आपने अपने घर या कहीं आस-पास पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की है।

All Comments
Reset
66 Record(s) Found
9603550

Jay darshan Rawat 2 years 11 months ago

एक मिट्टी के बर्तन में पानी, एक प्लेट में दाना !
इस गर्मी में चिड़ियों को दें थोड़ी सी छांव और प्यार,
जिससे कि वो अपनी चहचहाहट से हमारा वातावरण हमेशा गुलज़ार करते रहें।

9603550

Jay darshan Rawat 2 years 11 months ago

मेरे पिताजी ने पक्षियों को पानी पीने के लिए पेड़ की डालियों पर मिटटी के चकौरे और प्‍लास्टिक की प्‍लेटों को लटकाया है।
नियमित रूप से गौरैया के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करने से गिलहरी एवं गिरगिट भी आते है।
और अच्छे से पानी पीकर चले जाते हैं। मैं उसे 1-2 दिन में साफ़ भी कर देता हूं।

1140

DEEPAK_4633 2 years 11 months ago

घर के बहार कूलर ऊपर रोटी के टुकडे और पानी से भरा हुआ बर्तन रखना चाहिए

509830

Rama Nand Pathak 2 years 11 months ago

अपने घर की छत पे किसी बर्तन में किसी ऐसी जगह रखे जहाँ धूप न हो रोज भोजन से खाने ले कर उसी बगल में रखे ऐसा करने से आप जीव जंतुओं के जीव प्रेमी बनेंगे

600

SandeepKumarSoni 2 years 11 months ago

Mujhe ped paudho se bahot hi jyada pyar hai aur pakcchhi hamare lie aur ham sab ke lie bahot hi jyada jaroori hai islie hme pakcchhio ko bhi aur ped dono ko bachana hai kyoki hmare paryabaran ke lie dono jaroori hai.dhanyabad ap sabhi ko

1320

Shivam Dwivedi 2 years 11 months ago

पक्षियों के लिए रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए जिसके लिए रहने के लिए उनको जंगल और खाने के लिए उनको दाना होना चाहिए इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं

4180

Diwansinghbadole 2 years 11 months ago

Partekn Varsha hamre Jovan ko sudh orgen avm Sudha haw me lite hamre sawath per tha hamre parkartik Jovan me liye ye Aten mahtpurn hi labhdayej he