You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

How to avoid accidents due to tractor-trolley movement on the roads?

Start Date: 13-07-2020
End Date: 31-10-2020

It has often been seen that people travel in large numbers in tractor-trolleys, in an unsafe manner while carrying crops, for weddings, fairs, religious events, etc. Currently, ...

See details Hide details

It has often been seen that people travel in large numbers in tractor-trolleys, in an unsafe manner while carrying crops, for weddings, fairs, religious events, etc. Currently, the migrant labourers were also using any possible means to reach their homes by risking their lives due to which some accidents also occurred.

The loss of life is the biggest loss and it is necessary that measures should be taken which can prevent such accidents and protect people.

State Road Safety Cell invites the citizens to give their valuable suggestions on these subjects.
● What precautions should the driver take?
● What precautions should citizens take in such a situation?

PTRI, Police Headquarters, Bhopal; have conducted special campaigns from time to time, to reduce the number of increasing road accidents in the state.

Share your thoughts with us about how we can establish the best system for people travelling on the roads. Be sure to write your name and the name of your city/district along with your suggestions.

We need your support to improve the system for your safety. You are also requested to not use this medium to lodge your other complaints.

All Comments
Reset
174 Record(s) Found

Anuj kumar Argal 5 years 1 month ago

अप्रशिक्षित चालक(untrained driver)- भारत में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यह भी हैं की यहाँ वास्तव में ही बिना किसी परीक्षा पास किये ही ज्यादातर शहरों,कस्बों और गावों में लोगों को लाइसेंस दे दिया जाता, सच तो यहाँ तक हैं की कभी-कभी जो आर.टी.ओ.(R.T.O.) के दलाल हैं वोह लोगों को कह देते हैं की आपको वहाँ जाना भी नहीं पड़ेगा और हम सब कुछ करवा देंगे आपको लाइसेंस आपके घर पर दे जाएंगे ज्यादातर यह भारत में महिलाओं के साथ हो रहा हैं वैसे पुरुष भी इस मामले में बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं, लेकि

Asheesh Kumar upadhyay 5 years 2 months ago

कृपया एक बेहतर सावधानी के साथ बचा जा सकता है।

Pooja Pawar 5 years 2 months ago

1.ध्यान रखें कि आपका ध्यान हमेशा सड़क पर ही रहे।2.गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें।3.कभी भी ऐसी चीज का उपयोग ना करें जिसके बारे में आपको ज्ञान ना हो।4.सबसे आवश्यक है कि हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें। 5.ड्राइविंग शुरू करते समय तनाव में ना रहे।6.जब भी आप कहीं बाहर जा रहे हो,आप हेलमेट जरूर पहने।7.आपको देर ही क्यों ना हो रही हो, लेकिन आप सिग्नल कभी ना तोड़े।8.बड़ी गाड़ी को ओवरटेक कभी ना करें।हमें गड्ढो आदि पर भी ध्यान देना चाहिए। 9.अपनी गाड़ी के ब्रेक टाइम टू टाइम चेक करवाते रहें।

Ifra Qureshi 5 years 2 months ago

1- ड्राईवर अगर नौसिखिया हो तो उसे ट्रैकटर-ट्रॉली चलानेकी अनुमती ना हो।
2- अगर वाहन चालक के पास ड्रॉइविंग लाईसेंस ना हो तो उस्पे कार्यवाही हो।
3- शराब पीकर वाहन चलाना, बड़ा जुर्माना हो।
4- लोगो मै ओवरलोडिंग के खतरे के बारे मै जागरुकता फेलाई जाये।
5- 6 से ज्यादा लोगो को वाहन मै बैठने की अनुमती ना दी जाये।
6- गरीबो के लिये वाहनो का इन्तेजाम कम पैसो मै किया जाये।
7- फ़ोन पर बात करने के लिये ड्राईवर गाड़ी एक तरफ खड़ी करे, आदी

इफरा क़ुरेशी
इंदौर

Shivam Singh Sengar 5 years 2 months ago

सबसे पहले तो हमे ड्राइवरों का लाइसेंस की प्रक्रिया सही करनी चाहिए बहुत से ड्राइवरों को वहां चलना भी नहीं आता ओर वो ड्राइवर बन जाते हैं जिससे उन्हें ट्रेफिक नियमो का ज्ञान नहीं होता और वे वाहन तेज चलाते हैं । RTO office मैं किसी से गाड़ी नहीं चलवाई जाती जिससे उन्हें वाहन का और नियमों का कोई अनुभव नहीं होता जिससे सड़क में दौड़ा की दुर्घटनाएं घटित होती हैं और भोले व्यक्तियों की जाने जाती हैं

Krishna Bihari Gautam 5 years 2 months ago

कोरोना के कारण भयपूर्णमाहौल में उद्योग धंधे बंद हैं जिससे प्रवासी / असंगठित मज़दूर कमोवेश में हैं ।कुछ उपाय हैं
1. शासकीय बस सेवा को सुनिश्चित करना तथा अंतिम प्रवासी तक पहुंच बढ़ाने हेतु टोल फ्री नंबर तथा स्थानीय कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपना ।
2.सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों को इस कार्य हेतु प्रोत्साहित करना ।
3.मजदूरों को साथ में ग्राम रोज़गार से जोड़कर अभी हाल फिलहाल गाँव में ही रहने हेतु प्रोत्साहित करना ताकि पुनः प्रवास न करें ।
4.निजी वाहनों से आने वालों को सहायता राशि देना

Rajesh kachwahe 5 years 2 months ago

Namste sir
Mera sujhav h ki sadk durghatna Manav rhit h jise kafi hd tk km kiya ja sakta h jaise ek kushal driver yatayat ke niymon ka kadai se palan or bhi.
Tractor chalak purnatya kusal chalak hona chaiye age 18 / jyada chalak sambhandhi sabhi dastavej aadi
Tractor ka use kheti ke kam saman parivahan m Krna chahiye jisse durghatna m jaan ka nuksan n ho over loading speed ka khas dyan rkhe . Manav parivahan ke liye tractor surakshit nahi hai argent m h Manav privahan ke liyeusekre

Anita 5 years 2 months ago

ट्रेक्टर ट्राली के पलटने का पहला कारण तेज स्पीड तथा ओवर लोड है इसलिए ट्रेक्टर के लिए एक स्पीड की सीमा तय की जानी चाहिए सरकार को ओवर लोड के प्रति कड़े कानून बनाना चाहिए और ट्रेक्टर चलाते समय ध्वनि प्रदूषक यंत्रों का उपयोग निषेध कर देना चाहिए और इन यंत्रों के उपयोग के दौरान जुर्माना लगाया जाना चाहिए