You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Identify Black Spot of your area and share with us

Start Date: 07-07-2021
End Date: 15-08-2021

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे ...

See details Hide details


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने जिले/शहर/क्षेत्र के ऐसे संभावित ब्लैक स्पॉट बताएं, जहाँ पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।


ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

क्या है ब्लैक स्पॉट?

ब्लैक स्पॉट की परिभाषा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर 500 मीटर का वह क्षेत्र जहां विगत 3 केलिन्डर वर्ष में या तो 5 सड़क दुर्घटना (सभी तीन वर्ष में घातक/गंभीर चोटों को मिलाकर) या १० मृत्यु (३ वर्ष के अन्तर्गत) कारित हुई हो, उस स्थान को ब्लैक स्पॉट कहते है।

ब्लैक स्पॉट का परिशोधन:
Supreme court Committee on road safety & MORTH के द्वारा ब्लैक स्पॉट के परिशोधन के सम्बन्ध में दिए गए दिशानिर्देश का लीड़ एजेंसी PTRI द्वारा सभी सड़क नोडल निर्माण एजेंसीओ से पालन करवा कर Supreme court Committee on road safety को भेजा जाता है।

ब्लैक स्पॉट,का परिशोधन निम्न सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा स्वयं के बजट पर किया जाता हैं –
1. PWD ( NH)
2. PWD (B & R)
3. NHAI
4. MPRDC
5. MPRRDA
6. UADD

साथ ही सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा निर्मित रोड का थर्ड पार्टी ऑडिट स्वत्रंत संस्था से कराया जाता हैं।

ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान,पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा किए गए उपाय :-

• सड़क के दोनों और Crash barriers ,
• Rumble strips,
• Sign Boards,
• Speed breakers,
• Road marking,
• road curve improvement,
• road alignment improvement,
• Geographical Road improvement, etc.

पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (PTRI), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस कैंपेन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना हैं, ब्लैक स्पॉट को कम करने के लिए सुझाव नीचे दिए गए comment box में साझा करें। ब्लैक स्पॉट बताते समय अपने क्षेत्र का विवरण अवश्य दें।

All Comments
Reset
82 Record(s) Found
201940

Pawan Parihar 3 years 11 months ago

NH3 A.B. Road जिला-बड़वानी
1. सेगवाल फाटा, ठीकरी
2. खरगोन फाटा, खुरमपुरा(ठीकरी)
3. जुलवानिया-ओझर फाटा NH3

580

RameshDas 3 years 11 months ago

गांव में जो छोटी सड़कों का निर्माण होता है उनका सबसे मुख्य कारण है सड़कों का अतिक्रमण आज गांव में एक छोटी संख्या होती है उनके साइडों शैडो का चौड़ीकरण ना मिलने के कारण रोड का जगह कम होती है उसी जगह को भी गांव के ही लोग कब्जे में ले लेते हैं जिस पर मवेशियों का गोबर मवेशियों का बांधना रोड की साइड से मकान बनाना आदि कई ऐसे कारण हैं जो दुर्घटना को अंजाम देते हैं इनको रोकने के लिए रोड कैसे नियम और ऐसी धारा लागू होना चाहिए जिस पर रोड पर किसी प्रकार के थे कि मांगना जिससे 90% दुर्घटनाएं कम हो सकती है

580

RameshDas 3 years 11 months ago

सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बड़े हाई हाईवे पर की दुर्घटनाएं होती है उसमें तो सरकार कई प्रकार के सावधानी और नियम बताते हैं ऐसे कई दुर्घटनाएं गांव के छोटे-छोटे रोड ऊपर भी होती है जिन पर सरकार की नजर नहीं जाती आज भी अपनी तरफ से एक छोटा सा सुझाव पेश करना चाहता हूं अगर यह सही है तो विचार करें छोटे-छोटे गांव में जो प्रधानमंत्री सड़क मुख्यमंत्री सड़क का निर्माण होता है उनकी लापरवाही न्यू कमेंट कारण है सरकार की अनदेखी सड़क कोई भी हो राष्ट्रीय राजमार्ग को मुख्यमंत्री सड़क प्रधानमंत्री नियम सकते

568370

Rama Nand Pathak 3 years 11 months ago

हेलमेट जरूरी न होने पे चालान नही हेलमेट के पैसे लेकर हेलमेट दे
दारू पी के गाड़ी चलाने वालों पे भारी जुर्माना

9724850

Jay darshan Rawat 3 years 11 months ago

धार जिलें के राजगढ नगर पंचायत में भी कई जगह पर गडडे होने से बारिस के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।

6430

Shailendra Kumar Yadav 3 years 11 months ago

डिंडोरी जिला के मंडला रोड में गैस गोदाम के पास है बाय सिटी बायपास एक बड़ा सड़क दुर्घटना हो सकता है वहां पर एक स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है साथ ही साथ डिंडोरी जिले से 5 किलोमीटर दूर raipura में हाई सेकेंडरी स्कूल जो कि सड़क के बिल्कुल नजदीक में है वहां दुर्घटना हो सकता है इसलिए सर वहां स्पीड ब्रेकर की सख्त जरूरत है क्योंकि वे हाईवे रोड में है https://www.uppoliceresults.co.in/haryana-labour-department/

6430

Shailendra Kumar Yadav 3 years 11 months ago

रोड पूरी नहीं बनती है और रोड उखाड़ने लगती है. गावं का अनपढ़ और शहर का छोटा बच्चा भी कह देता हैं की रोड में तो गड्ढे ही गड्ढे हैं. रोड बनने के बाद बारीक़ रेत डामर के साथ नहीं बिछती है तो रोड में गड्ढे होते हैं और वर्षा के पानी गिरने से भाप बनने से रोड की गिट्टी उखाड़ने लगती हैं. भाप से रेल गाड़ी चल सकती हैं तो रोड की गिट्टी क्यों नहीं उखड़ेगी. PWD के इंजिनियर से वेरीफाई करवाने की जगह आस पास के लोगों से वेरीफाई करवाओं, https://www.uppoliceresults.co.in/crsorgi/

25810

krish gupta 3 years 11 months ago

Sir, The roads in front of my building (samdariya abhinav complex gohalpur, jbp ) are not constructed and due to which accidents happens on daily basis so would like you to pay attention toward it .