You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting citizens to give suggestions on Physical Infrastructure development for AtmaNirbhar MP

Start Date: 06-08-2020
End Date: 11-08-2020

The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a ...

See details Hide details

The world has seen a lot of changes in the economy and in life recently because of COVID 19 pandemic and the lockdown. These changes have marked the importance of developing a self-sustaining ecosystem for growth. Proving to be a milestone for developing the state, Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan is working tirelessly to develop the road map for AtmaNirbhar Madhya Pradesh.

Setting a precedent for developing an AtmaNirbhar Madhya Pradesh, Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan has invited the citizens to give their suggestion on the development of Physical Infrastructure of the state on the following:

♦ Road
♦ Energy
♦ Water
♦ Urban Infrastructure
♦ Travel & Tourism
♦ Transport & Logistic

❝Share your unique, useful and practical suggestions for policymaking on infrastructure development in Madhya Pradesh and lead the state towards a thriving future. These suggestions will help in developing a strong policy under the guidance of Niti Aayog for Madhya Pradesh. ❞

Submit your suggestion before 10:00 am on 7th August 2020

All Comments
Reset
216 Record(s) Found
390

Rohit Kumar 3 years 9 months ago

I suggested to my madhya Pradesh Atmanirbhaye Abhiyan ke bare me "many things are change in manly Rural areas as Populationand area to be living house are basic need to know every single people it is seriously effect in daily routine.as every single people are need to same mass as per need,so as it mass not increase and decrease it is check these types of problem it may be generated as not development as these things.so keep maintain in rural areas life.
BCC
Rohit Kumar
9165258934

1071510

narendra nema 3 years 9 months ago

गांवों में शिक्षा स्वास्थ्य और परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत कुटीर उद्योगों और गैर परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि रोजगार की तलाश में ग्रामीणों को अन्यत्र न जाना पड़े ।

190

Lovelesh Soni 3 years 9 months ago

राजस्व को बढ़ाये बिना अधोरचना का विकास करना सम्भव नही है।
महान अर्थ
मध्यप्रदेश के विकास का मूल मंत्र होना चाहिए राजस्व का स्वयं उत्पादन।
आप सभी माननीय जानते है कि अक्षय सम्पदा भूमि सम्पदा होती है और सौभाग्य से मध्यप्रदेश के पास भूमि सम्पदा और प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नही है।
बस नियोजन और दोहन की यथोचित नीति की आवश्यकता है।

मैं अपने अनुभव के आधार पर मध्यप्रदेश के प्राकृतिक और भूमि सम्पदाओं के नियोजन

340

Jayant Singh Raghuvanshi 3 years 9 months ago

मैरे दो सुझाव है एक अनाज के भंडारण व दूसरा जल संरक्षण के लिए है |
अनाज भंडारण के लिए हर पंचायत स्तर पर खरीदी केंद्र होना चाहिए व इन्ही पंचायत स्तर पर ही इनके भंडारण कि भी व्यवस्था होनी चाहिए लाखो टन अनाज सड़ने से बच जाएगा |
जल संरक्षण के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम के हर जोन व ग्रामीण क्षेत्र में हर पंचायत में एक तालाब होना चाहिए जिससे भू स्तर में गिरावट को कंट्रोल किया जा सके |
ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाईक्षेत्र भी बढेगा |
जयंत सिंह रघुवंशी
जि.उज्जैन
9131141926

12360

Adarsh kumar dwivedi 3 years 9 months ago

सर,
मेरे खेतो तक नहर न है,
करा सकते है क्या बड़ी कृपा होंगी ll
और कुछ न चाहिए खेतो मे बोये मेरी फसल जैसे जैसे सूख रही है कलेजा भी वैसे वैसे सूखता जा रहा है ll

4770

Praduman sharma 3 years 9 months ago

प्रदेश में लगभग 24000 पंचायत है । और यहाँ का जनप्रतिनिधि (सरपंच) शिक्षित होगा तो ववह वहाँ पर अच्छे परिवर्तन लाने में अपनी भूमिका निभाएगा । कुछ अशिक्षित लोगो की वजह से शिक्षित लोग ऐसे पदों से वंचित रह जाते है।
प्रदेश में बेहतर बदलाव लाने के लिए ये अतिआवश्यक कदम है जो सरकार को उठाना चाहिए।

251550

Mahendra Bais 3 years 9 months ago

लॉकडाउन के कारण आज हमारा देश 10 साल पीछे चले गया है।
उससे हमें आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरूरी है।।
मेरा मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि जो मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े प्लांट है जो बंद पड़े हैं उनको वापस चालू कर आना चाहिए।।
उसका एक उदाहरण है उज्जैन का सोयाबीन प्लांट या एशिया का सबसे बड़ा प्लांट था और आज यह बंद पड़ा।।
ऐसे बड़े उद्योगों को चालू करना चाहिए इससे देश की अर्थव्यवस्था भी बनेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।।

4770

Praduman sharma 3 years 9 months ago

सरकार वाकई किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन लाना चाहती है खास कर ग्रामीण मध्यप्रदेश में तोह सरकार को पंचायत लेवल पर परिवर्तन करने होंगे । पंचायत चुनाव में शेक्षणिक योग्यता 12th कर देनी चाहिए। हम देखते है । अधिकतर पंचायतो में सरपंचों को नाम तक लिखना नही आता तोह वो योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे करेंगे ।
अच्छे परिणाम लाने के लिए किसी भी जन प्रतिनिधि का शिक्षित होना अतिआवश्यक है।

240

Devisingh Prajapati 3 years 9 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय
मेरा सुझाव मध्यप्रदेश सरकार के लिए हैं अपने मध्यप्रदेश में अभी 75% युवा वर्ग बेरोजगार है और कुछ कोरोना की वजह से बेरोजगारी बाद गईं हैं अपने मध्यप्रदेश की ही नही पूरे भारत अभी आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए मेरे मन में एक विचार आया कि मध्यप्रदेश सरकार एक संस्था रोजगार का गठन कर उन सभी लोगों से आवेदन कराये जो युवा जिस काम मे माहीर हैं उसे वो काम मिले
मध्यप्रदेश संस्था को मध्यप्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों की कंपनीया संयोग करेगी