You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting citizens' opinion on registration of birth, death and marriage

Start Date: 04-05-2018
End Date: 09-07-2018

The only way to count everyone and to track all births, deaths and marriages is through registration. ...

See details Hide details

The only way to count everyone and to track all births, deaths and marriages is through registration.

Registration provides the basis for individual legal identity and is mandatory to live a lawful life.
Registration of births, deaths and marriage is also very important for social and economic entitlements. The information received from the registration process is instrumental in creating public policies and shape Government Programmes.

The information of childbirth, marriage or death of any family member can be given to a nearby registrar office (Gram Panchayat in rural areas and Nagar Palika/Nagar Parishad/ Nagar Nigam office in urban areas) to process the birth, death and marriage registration.

Planning, Economics and Statistics Department, Madhya Pradesh invites suggestions/ideas for promoting registration of birth/death/marriage among citizens.

Click here for more information on birth, death and marriage registration.

All Comments
Reset
52 Record(s) Found
7850

pankaj sahare 7 years 3 hours ago

जिसके बारे में ग्रामीण लोगो को जानकारी नहीं है इससये क्या काम होता है कैसे किया जाता है ऐसी जानकारी नहीं है इन समस्या से निपटने के लिए आप सर्वोप्रथम स्कूलों में एक योग शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक की न्युक्ती पर विचार करिऐ गा!( धन्यवाद )

7850

pankaj sahare 7 years 3 hours ago

श्रीमान सबसे बड़ी परेशानी आज के युवा नर-नारी की है जो ऐसी उम्र मेंजागरूक पड़े-लिखे है जिनके सामने जीविका एवं जीवन चलने का रास्ता नहींहै ऐ सबसे बड़ी परेशानी इसका समाधान एक ही है रोजगार या बेरोजगार ऐसी समस्या से मिप्टने के लिए मेरा एक ही सुझाव है महोदय जी आज के (काल) समय की है आज का समय मशीनों कल पुर्जो का है और ऐ समय स्वस्थ रहने का भी है आज की जरूरत योग और कंप्यूटर की है पहले के समय में हर पाठशाला में योग शिक्षक रहता था जो आज के समय में नहीं है जो की अति आवश्य्क है दूसरी समस्या कंप्यूटर से है

278660

Manish Singh 7 years 13 hours ago

जन्म,मृत्यु,विवाह के पंजीयन में आधार सबसे जरूरी करे खास कर आय प्रमाण पत्र में माता पिता और आवेदक का आधार नंबर आवश्यक कर देना चाहिए इन सभी का पंजीयन online और offline दोनों तरीकों से होना चाहिए csc जन सेवा केंद्र, लोकवाड़ी केन्द्र, ई मित्र,इत्यादि ई.गवेर्ने्‍स के माध्यम से सभी तक इसके लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करयी जानी चाहिए साथ ही ऐसा आसान और सरल भाषा में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी कही से कभी भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध हो सके

340

Ritesh Kumrawat 7 years 15 hours ago

इन केंद्रों में पहले से ही लोक सेवा के कुछ काम किये जा राहे है शेष कामो को भी जोड़ देना चाहिए

340

Ritesh Kumrawat 7 years 15 hours ago

जन्म मृत्यु विवाह आदि के पंजीयन तथा जाति प्रमाण पत्र का कार्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्थापित सी. एस.सी. सेंटरों को द्वारा किया जाना चाहिए जिसके लिए आवेदको को लोक सेवा केंद्र पर भीड़ और समय बर्बाद नही करना पड़ेगा यही काम वे अपने ग्राम शहर में संचालित सेंटर से कम समय में करा सकेंगे

14820

Ganeshram Singh Raghuwanshi 7 years 21 hours ago

ग्राम पंचायत/नगर पालिका कार्यालय में एक सेक्शन अनिवार्य हो जहाँ सरलता से उपयुक्त दस्तावेज से प्रमाण पत्र बनवाये जा सकें. ग्राम पंचायत एवं शहरी निकायों की सक्रिय भूमिका एवं ईमानदार प्रयास से कोई कठिन कार्य नहीं है.

320

Aashish Kumar Mishra 7 years 1 day ago

Jaha bachhe ka janm ho wahi hospital ya aaganwadi me hi bachhon ka janm praman patra ban jana chahiye nahi to bad me mata pita to birth certificate ke liye pareshan hona padta hai

2320

shivashankar agrahari 7 years 1 day ago

ye sab kam kisi third party ko naa dekar govt ko sidhe online karna chahiye kyuki agar kisi third party ko diya to bhi corruption hoga aur kisi govt officer ko diya to bhi corruption hoga. isliye ye kam online karna chahiye.