You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found
4820

Shyamtomar 1 year 3 months ago

सरकार को एमपी टेट वर्ग 3 मे 51000 पदों पर द्वितीय काउंसलिंग करवानी चाहिए। भर्ती लंबे समय बाद आई है। प्राथमिक स्कूलो में शिक्षक नही हैं। लाखों पद प्राथमिक शिक्षक के रिक्ट पड़े हुए हैं। इसलिए सरकार को नीति अनुसार एमपी टेट वर्ग 3 में 51000 पद द्वितीय काउंसलिंग करवानी चाहिए जो कि न्याय संगत है।

10520

MahendraSingh 1 year 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय वित्त मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन से मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे दिव्यांग जनों को जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 दी जाती है उसमें वृद्धि kar उसे कम से कम 2000 की जाएं और हमारे किसान और माध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखें जिससे उन्हें सहयोग प्राप्त हो सके

2040840

Yash Rawat 1 year 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
महाकाल लोक और ओंकारेश्‍वर जैसे प्रदेश के सभी तीर्थ और धार्मिक स्थलों का नव निर्माण करने हेतु बजट आंवटित करें। इतिहास आपको हमेशा हमेशा के लिए रानी अहिल्याबाई होल्कर की तरह याद रखेगा। इससे ना केवल युवा पीढ़ी में धर्म के प्रति जागरूकता आएगी, साथ ही भारत को विश्व गुरु बनने से कभी कोई रोक नहीं पाएगा।

2040840

Yash Rawat 1 year 3 months ago

महोदय जी,
युवा तरुणाई को सामर्थ्यवान बनाया जाना अति आवश्यक है।
आज आधी आबादी युवा है लेकिन विडंबना यह है कि इस आबादी के केवल सत्रह प्रतिशत के करीब लोग ही अपनी रुचि एवं योग्यतानुसार नौकरी अथवा व्यवसाय अपना पाए हैं,शेष को अवसर प्रदान करना सबसे बड़ी चुनौती है।
रोजगार के अवसर सीमित होने की स्थिति में मध्यम और छोटे उद्योगों की स्थापना पर बल देना होगा।
स्वतंत्र स्टार्ट अप को समर्थन देना।
बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों को स्‍थानीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने की शर्त पर लोन/जमीन देवें।

2040840

Yash Rawat 1 year 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
प्रदेश में लाडली लक्ष्‍मी योजना की तर्ज पर लाडली बहन योजना लागू होने वाली है लाडली बहन को 1000 रुपये प्रतिमाह देना प्रस्‍तावित है परन्‍तु विधवा महिला/ वृद्ध एवं विकलांग पेंशन भी 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करना चाहिए। क्योंकि हमारे पड़ोसी प्रदेश गुजरात एवं राजस्थान में पेंशन 1000 से 1500 है। महंगाई को देखते हुवे मध्यप्रदेश में भी पेंशन बड़ाई जावे जिससे वह अपना जीवन कुछ हद तक सही तरीके से जी पाए।

2040840

Yash Rawat 1 year 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी,
प्रत्‍येक पुलिस थाने में एक फोरेंसिक एवं साइबर एक्सपर्ट/प्रोफेशनल्स की पोस्ट का सृजन किया जाए,
इससे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन आएगा, एवं
भौतिक साक्ष्यों की सही तरीके से चैन ऑफ कस्टडी तैयार होगी।
वर्तमान वैज्ञानिक युग में यह पोस्‍ट अति आवश्‍यक है।

2040840

Yash Rawat 1 year 3 months ago

माननीय मुख्यमंत्री जी,
मध्‍यप्रदेश को आत्‍मनिर्भर बनाने हेतु वर्ष 2023 का बजट सिर्फ और सिर्फ युवाओं को रोजगार दिलाने में खर्च कर दीजिए कम से कम जो युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है उन्हें किसी न किसी रोजगार से जोड़ने का प्रयास अवश्‍य करिए।

243640

Pradeep Kharade 1 year 3 months ago

Everybody is concerned about the market going down but refusing to take advantage of it. The best decision I ever made in my life was investing in the crypto market. Trust me guys, it really pay a lot