Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24
Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023
मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
...
Hide details

VijendraSingh 2 years 3 months ago
Mptet varg 3 मैं -#51000 pad karo mama ji
Shyamtomar 2 years 3 months ago
सरकार को एमपी टेट वर्ग 3 मे 51000 पदों पर द्वितीय काउंसलिंग करवानी चाहिए। भर्ती लंबे समय बाद आई है। प्राथमिक स्कूलो में शिक्षक नही हैं। लाखों पद प्राथमिक शिक्षक के रिक्ट पड़े हुए हैं। इसलिए सरकार को नीति अनुसार एमपी टेट वर्ग 3 में 51000 पद द्वितीय काउंसलिंग करवानी चाहिए जो कि न्याय संगत है।
MahendraSingh 2 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय वित्त मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन से मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे दिव्यांग जनों को जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 दी जाती है उसमें वृद्धि kar उसे कम से कम 2000 की जाएं और हमारे किसान और माध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखें जिससे उन्हें सहयोग प्राप्त हो सके
Yash Rawat 2 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
महाकाल लोक और ओंकारेश्वर जैसे प्रदेश के सभी तीर्थ और धार्मिक स्थलों का नव निर्माण करने हेतु बजट आंवटित करें। इतिहास आपको हमेशा हमेशा के लिए रानी अहिल्याबाई होल्कर की तरह याद रखेगा। इससे ना केवल युवा पीढ़ी में धर्म के प्रति जागरूकता आएगी, साथ ही भारत को विश्व गुरु बनने से कभी कोई रोक नहीं पाएगा।
Yash Rawat 2 years 3 months ago
महोदय जी,
युवा तरुणाई को सामर्थ्यवान बनाया जाना अति आवश्यक है।
आज आधी आबादी युवा है लेकिन विडंबना यह है कि इस आबादी के केवल सत्रह प्रतिशत के करीब लोग ही अपनी रुचि एवं योग्यतानुसार नौकरी अथवा व्यवसाय अपना पाए हैं,शेष को अवसर प्रदान करना सबसे बड़ी चुनौती है।
रोजगार के अवसर सीमित होने की स्थिति में मध्यम और छोटे उद्योगों की स्थापना पर बल देना होगा।
स्वतंत्र स्टार्ट अप को समर्थन देना।
बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों को स्थानीय युवाओं को 50 प्रतिशत रोजगार देने की शर्त पर लोन/जमीन देवें।
Yash Rawat 2 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी,
प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडली बहन योजना लागू होने वाली है लाडली बहन को 1000 रुपये प्रतिमाह देना प्रस्तावित है परन्तु विधवा महिला/ वृद्ध एवं विकलांग पेंशन भी 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करना चाहिए। क्योंकि हमारे पड़ोसी प्रदेश गुजरात एवं राजस्थान में पेंशन 1000 से 1500 है। महंगाई को देखते हुवे मध्यप्रदेश में भी पेंशन बड़ाई जावे जिससे वह अपना जीवन कुछ हद तक सही तरीके से जी पाए।
Yash Rawat 2 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी,
प्रत्येक पुलिस थाने में एक फोरेंसिक एवं साइबर एक्सपर्ट/प्रोफेशनल्स की पोस्ट का सृजन किया जाए,
इससे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन आएगा, एवं
भौतिक साक्ष्यों की सही तरीके से चैन ऑफ कस्टडी तैयार होगी।
वर्तमान वैज्ञानिक युग में यह पोस्ट अति आवश्यक है।
Yash Rawat 2 years 3 months ago
माननीय मुख्यमंत्री जी,
मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वर्ष 2023 का बजट सिर्फ और सिर्फ युवाओं को रोजगार दिलाने में खर्च कर दीजिए कम से कम जो युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है उन्हें किसी न किसी रोजगार से जोड़ने का प्रयास अवश्य करिए।
Devang parikh 2 years 3 months ago
Pls focus on fianance sector.to built new fiancial tech city in PPPP model to more investment in state region
Pradeep Kharade 2 years 3 months ago
Everybody is concerned about the market going down but refusing to take advantage of it. The best decision I ever made in my life was investing in the crypto market. Trust me guys, it really pay a lot