You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

VivekDwivedi 2 years 9 months ago

Mptet varg3 me 18527 me 10000 pad st ko de diye gye jo ki gen aur EWS ke sth anyay hua plz sir second counseling me nyaysangat roster ke sth 51000 pado pr bharti kre taki har verg ko nyay mile bjp hamesa hr verg ka khyal rkhti hai primary teacher ki bharti 11 sal bad aayi hai hm overage ho jayenge sir plz sir ham apke abhari rhenge aur apke sth hai sir hm

Vijaysingh 2 years 9 months ago

वर्ग-3 51000 पद बाबत
मुख्यमंत्री जी से निवेदन हे की मे बेरोजगार होने के साथ बीजेपी का कार्यकरता भी हु और जमीनी हक़ीक़त ये है की इस बार बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है जिस प्रकार पड़ोसी राज्यो मे बड़ी संख्या और अधिक पदों के साथ शिक्षक भर्ती हो रही है वही मध्यप्रदेश मे प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग-3 में 12 वर्षो से भर्ती नही हुई हैं और नाम मात्र के पदों पर उसमे भी एक वर्ग को ध्यान मे रख कर आधे से ज्यादा पद एक वर्ग को ही दे दिये गए है जिससे युवा खासे नाराज है आप से निवेदन है 51000 पद जरूर करे

VivekDwivedi 2 years 9 months ago

Mptet verg 3 51000 with nyaysangat roster in second counseling bcz primary teacher recruitment came after 11 yr bcz we will overage sir

VivekDwivedi 2 years 9 months ago

Mptet verg 3 2020 me 51000 pad kre cm sir EWS ke students ke sth nyay kre bharti nyaysangat roster ke sth ho 11 sal bad bharti ho rhi hai plz sir aur hme kuch nhi chahiye plz hmari mange sweekar kre we r with u sir .......thanks cm sir thanks bjp govt plz sir mptet verg 3 51000 second counseling

DeepankarDwivedi 2 years 9 months ago

मामा जी आपने बहुत कुछ किया मध्यप्रदेश के लिए आप इसके लिए धन्यवाद के पात्र है।प्रदेश की बहुत सारी विषमताएं दूर किए हैं परंतु शिक्षा के क्षेत्र में आपने बहुत छलावा किया है। आपसे विनम्र निवेदन है कि प्रदेश में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित मापदंडों के साथ पूर्ण करबाए और ऐसे अतिथि शिक्षक जो पात्रता परीक्षा पास है तथा मापदंडों को पूरा करने वाले अतिथि शिक्षकों को नियमित करे। बेचारा बेसहारा अतिथि शिक्षक 100 150 रुपए में काम करता है तो कितनी ईमानदारी से पढ़ाएगा आप खुद अंदाजा लगा सकते है।

RamakantTiwari 2 years 9 months ago

जब तक बुनियादी शिक्षा को मजबूत नहीं किया जाएगा तब तक सीएम rise से कुछ नहीं होने बाला प्राथमिक शिक्षक भरती 11 साल बाद रही है पर पद मात्र 8 हज़ार धन्य है मामाजी

Deepesh jain 2 years 9 months ago

साथ हि सर हमे शिक्षा के क्षेत्र को खेल गतिविधियों व नई तकनीक के साथ जोड़कर भी बच्चो को शिक्षा की और अग्रसर कर सकेंगे

Deepesh jain 2 years 9 months ago

आदरणीय सर
शिक्षा के क्षेत्र मे हम साथ मिलकर अनेक
नए आयाम स्थापित कर सकते है लेकिन शिक्षक के
वेतनमान अन्य राज्य जैसे राजस्थान इत्यादि से कम होना
मकान भत्ता 6 वे वेतनमान से मिलना ग्रेड पे इत्यादि कम
होने के कारण भी मध्यप्रदेश राज्य अपने आप इतना
शशक्त होते हुए भी अन्य राज्य की अपेक्षा शिक्षा के स्तर
के रूप मे अपने आप को पिछड़ा हुआ लगता है

आदरणीय cm सर से निवेद्न् है की अगर
वेतनमान व प्रोबेशन काल सभंधी समस्या का निस्तारण
हो जाये तो अन्य राज्य के भांति अपना राज्य भी शिक्षा मेसुदढ़