Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24
Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023
मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
...
Hide details










GouravChouhan 2 years 9 months ago
नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षक अभी कंपनियों के अधीन कार्य करते हुए विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये व्यावसायिक प्रशिक्षक नवीन शिक्षा का आधार है। अतः राज्य शासन को इन्हें नियमित किया जाना चाहिए। इसके लिए विशेष बजट का प्रावधान कर इनकी वेतन-वृद्धि की जानी चाहिए।
Vishal Jain 2 years 9 months ago
नवीन व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षक अभी कंपनियों के अधीन कार्य करते हुए विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये व्यावसायिक प्रशिक्षक नवीन शिक्षा का आधार है। अतः राज्य शासन को इन्हें नियमित किया जाना चाहिए। इसके लिए विशेष बजट का प्रावधान कर इनकी वेतन-वृद्धि की जानी चाहिए।
SHASHIKANT CHAUBEY 2 years 9 months ago
सर, टेक्निकल एजुकेशन को स्किल बेस्ड किया जाये इसके लिए स्पेसल प्रावधान करे
SHASHIKANT CHAUBEY 2 years 9 months ago
Sir, naujvano ko training avan jab tak job nahi milta hai berojgari bhatta de
ADITYASINGHBAGRI 2 years 9 months ago
मामा जी हम गरीब लोग है।
हमारा चयन प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हुआ है उसमे हमें प्रथम वर्ष 70% वेतन मिलता जो की बहुत कम होता है
उससे मेरा मेरे माता पिता का खर्चा केसे चलेगा
उसे बंद कर 100% प्रथम वर्ष से ही देना शुरू करे
कमलनाथ जी ने जो गलत नियम निकाला था उसे बंद कर
धन्यवाद
Shubhamsuryawanshi 2 years 9 months ago
व्यवसायिक प्रशिक्षक जो लगातार विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहे हे उन्हें विभाग में समायोजित कर उनका वेतन मान बड़ाया जाए और उन्हें भी अन्य शिक्षको की तरह सारी सुविधाएं प्रदान की जाए
Manojbhargo 2 years 9 months ago
We are live in new technology era but
All MP demography is not understood
Technology.
On the basis of officers are
Make budget.
Other major factor is unemployment
Then we create maximum employment
In village level. At now we completely
Focus on city area,when we point out
Employment area in village,like;
This time every family any one person
Is educated on the basis of we creat
With the support of agricultural factor
We set up small startup .
SANJEEVKUMARAHIRWAR 2 years 9 months ago
मध्य प्रदेश की शिक्षा के लिए budget जितना अधिक हो सके उतना होना चाहिए एवं व्यावसायिक शिक्षा पर ज़ोर देना चाहिए क्योंकि छात्र अधिकतर पड़ लिखकर बेरोजगार बन रहे है क्योंकि उनके पास employability skill नहीं है व्यावसायिक शिक्षा ही employability को बड़ावा देगी और प्रत्येक स्कूल मे छात्र से creativities कारवाई जाए एवं स्कोलरशिप की जगह उन्हे criativities को पैसे दिये जाए तो स्कॉलर्शिप जैसी समस्या खतम हो जाएगी और फिर गरीब और पिछड़े बर्ग के छात्र ज्यादातर प्रोजेक्ट बनाने पर ध्यान देंगे।
Rinkuraghuwanshi 2 years 9 months ago
प्राथमिक शिक्षक के पद 51000 किए जाए सेकंड काउंसलिंग में न्यायसंगत रोस्टर के साथ 11 वर्ष बाद नाम मा के पद पर भर्ती हो रही है। ये कहा का न्याय है। अगर शिक्षक ही नहीं होगे तो प्रदेश के शिक्षा का स्तर क्या होगा।
Rinkuraghuwanshi 2 years 9 months ago
प्राथमिक शिक्षक भर्ती की सेकंड काउंसलिंग 51000 हज़ार पदो पर सभी कैटेगरी को न्यायसंगत रोस्टर के साथ की जाए,क्योंकि प्राथमिक शिक्षक के 1.25 लाख पद खाली है,ओर यह भर्ती 11 बर्ष बाद नाममात्र के पद पहो रही है ।मामाजी आप ही बताइए अगर 1 वर्ष मै 5 हज़ार ही पद रिक्त हुए होंगे तो 11 वर्ष=55 हज़ार पद रिक्त नहीं हुए क्या ,ओर आप मात्र 8000 हज़ार फ्रेश पद पर भर्ती कर रहे हो, ये कहा का न्याय है,ओर प्राथमिक शिक्षक भर्ती ded बालों की है अापने बीएड बालों को सामिल करके ded बालों के सांथ ना इंसाफी की है ।