You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found
600

AbhishekRaghuwanshi 2 years 3 months ago

जिस प्रकार सहकारी साख समितियों में किसानों को 0% ब्याज पर कृषि ऋण दिया जाता है इसी तारतम्य में ऐसे किसान जिनकी जमीन 5 एकड़ से कम है और उनका ऋण किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से है तो ऐसे किसानों को भी 0% ब्याज पर ऋण देने से किसानों को मजबूती मिलेगी
इससे छोटे किसानों को फायदा होगा और किसान बैंकों से डिफाल्टर होने से बचेंगे
अभी राष्ट्रीय कृत बैंकों में किसानों से लगभग 4% ब्याज लिया जाता है

600

AbhishekRaghuwanshi 2 years 3 months ago

प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक सभी पात्र हितग्राहीयों को पक्का आवास देने का वचन दिया था|
इसी क्रम में शहरी क्षेत्रों में तेजी से आवास योजना का लाभ लोगों को मिला पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इस योजना की गति बहुत धीमी है|
अतः आपसे अनुरोध है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पर जोर देकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने का कार्य करें|

475270

Rajeshprajapati 2 years 3 months ago

सन 2023 के बजट में कृषि पर काफी ध्यान दिया गया है वोट देना ही चाहिए क्योंकि भारत की 70% आबादी गांव लोगों में निवास करती है जिसके चलते भारत एक कृषि प्रधान देश भी माना जाता है यदि हमारे देश की कृषि व्यवस्था सही रहेगी तो हमारे देश की आर्थिक स्थिति भी सही रहेगी इसलिए कृषि पर काफी अधिक ध्यान देना चाहिए सरकार के लिए धन्यवाद

475270

Rajeshprajapati 2 years 3 months ago

सन 2023 के बजट में कृषि पर काफी ध्यान दिया गया है वोट देना ही चाहिए क्योंकि भारत की 70% आबादी गांव लोगों में निवास करती है जिसके चलते भारत एक कृषि प्रधान देश भी माना जाता है यदि हमारे देश की कृषि व्यवस्था सही रहेगी तो हमारे देश की आर्थिक स्थिति भी सही रहेगी इसलिए कृषि पर काफी अधिक ध्यान देना चाहिए सरकार के लिए धन्यवाद

10450

Rahul choudhary 2 years 3 months ago

प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020, के अंतर्गत होने वाली नियोजन प्रक्रिया में 51000 पदो पर भर्ती की जाय, बजट में से लिया जाय और अतिथि शिक्षक के लिए भी बजट में कुछ प्रावधान किया जाना न्याय संगत है।
नाम राहुल चौधरी
पता खरगोन (म प्र)
मोबाइल 9669202833
पिन कोड 451440

4820

Shyamtomar 2 years 3 months ago

2020 की भर्ती एमपी टेट वर्ग 3 में 51000 पदों के साथ द्वितीय काउंसलिंग होनी ही चाहिए। जो की न्याय संगत है। भर्ती 12 वर्षों के बाद आई है। लाखों पद रिक्त पड़े हुए हैं। हम अपना हक मांग रहे हैं। जो हमे मिलना चाहिए। अगर सरकार हमारे साथ अन्याय करेगी। तो भोपाल व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

340

Jay 2 years 3 months ago

11वर्षो के बाद आई प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 में पदों की संख्या बड़ाकर 51000 की जाए ताकि 11 वर्षो से तैयारी कर रहे सभी छात्रों को रोजगार मिल सके और शिक्षकों की कमी को पूरी की जा सके!

550

SHREERAM SONI 2 years 3 months ago

state government or central government (daily, weekly, monthly, yearly) vehicle expanses, welcome expanses, evam any ese expanses jo har sarkar ke samay me bahut jyada kiya jata hai jo ki percentage se dekhe to 10 saal ka kharch 1 saal me hi kar dete hai, sarkar jo bhi kharche kare vah sarkari khajane se nahi kare sare kharch unke personal kharche se ho to har saal kuch to saving hogi hi... mera nivedan hai meri bat par thoda soche

100

Navneet sawhney 2 years 3 months ago

MP has the highest tax on Petrol diesel kindly reduce the tax of the state government compare to Maharashtra and Gujarat what is more than required kindly cut value adde tax on petrol and diesel in this budget