You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found

Hukam Parmar 2 years 10 months ago

स्वास्थ्य में अपना यह जानना चाहता हूं कि जितने भी संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं उनका वेतन रेगुलर कर्मचारी के समान दिया जाए क्योंकि सभी कर्मचारी एक समान कार्य करते हैं अतः समान कार्य समान वेतन दिया जाना चाहिए पता मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है कि वह जल्द से जल्द बजट में यह प्रावधान करे कि सभी संविदा कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन देवे धन्यवाद हुकुम सिंह परमार बरखेड़ा kotapai जिला देवास 8224880381

Hukam Parmar 2 years 10 months ago

मैं मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन करता हूं कि वह संविदा कर्मचारियों के लिए बजट में प्रावधान करें जिससे कि उनको नियमित कर्मचारी के अकॉर्डिंग वेतन भत्ता मिल सके एवं वह भी एक व्यवस्थित जिंदगी जी सकें कई कर्मचारियों की सैलरी इतनी कम है कि वहां दो वक्त का खाना भी ठीक से खा नहीं सकते और ना ही परिवार की कोई आवश्यकता पूर्ण कर सकते हैं l मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि आप जल्द से जल्द अपने बजट में संविदा कर्मचारियों को नियमित कर उन्हें समान कार्य समान वेतन देना की कृपा करें धन्यवाद

Vandanapatidar 2 years 10 months ago

Sanvida corona yodhha ko parmanent kre mp government jis samay koi kam nhi kr rhe the us samay sirf or sirf yhi log kam kr rhe the us din ko yad kre mp government us samay n koi shikshak kam kr rhe the or n kisi bhi vibhag ke log

Ritesh Parmar 2 years 10 months ago

मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए जो कि सम्मानजनक हो साथ ही साथ में पद स्थाई होना चाहिए 12 माह का सेवाकाल 62 वर्ष की उम्र होनी चाहिए तथा शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में 51000 पदो पर भर्ती की जाए। कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करें । रितेश परमार तहसील बड़नगर जिला उज्जैन

Deep 2 years 10 months ago

जिस प्रकार एक नियमित शिक्षक स्कूल मे काम करता है ठीक वही काम एक अतिथि शिक्षक करता है और बच्चो के भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है लेकिन आज के इस महंगाई के दौर में इतने कम वेतन मे अपने परिवार का खर्चा चलाना मुस्किल है अतः मुख्यमंत्री जी से मेरा निवेदन है कि अतिथि शिक्षको का वेतन मान बड़ाने की कृपा करे ।

MdBilalHussain 2 years 10 months ago

मप्र शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में कम से कम 51000 पदों पर भर्ती होना चाहिए क्योंकि मप्र में 12 साल बाद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हो रही है वो भी नाममात्र पदों पर

Sandeep Kumar Tiwari 2 years 10 months ago

मध्य प्रदेश के शासकीय विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को स्थायित्व प्रदान किया जाए उचित वेतनमान 12 माह का सेवाकाल किया जाए