Creative Corner
- Competitions on COVID-19 Appropriate Behaviour
- Creative Corner
- Creative Quarantine
- Department of Culture
- Department of Farmers welfare and Agriculture Development
- Department of Mines and Minerals
- Department of School Education - Madhya Pradesh
- Dil Se CM Radio Program
- Lok Seva Department
- Madhya Pradesh Tourism Department
- Smart City Bhopal
- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
- तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
- नया मध्यप्रदेश
- मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड
- मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- मध्यप्रदेश वन विभाग की वन्यजीव शाखा
- मध्यप्रदेश सरकार का सफल 1 वर्ष
- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश
- लोक स्वास्थ्य विभाग, मध्य प्रदेश
- संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग
- स्तनपान शिशु के जीवन का आधार
Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24
Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023
मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
...
Hide details










Ranjeetsingh 2 years 10 months ago
महोदय निवेदन है कि mp के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों जो कि 15 वर्षो से बहुत ही अल्प मानदेय पर कार्य कर रहा है और सरकार की स्कूली व्यवस्था को संभाले हुए है यही बजह है कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बहुत ही अच्छा आ रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षक ही बहुत ईमानदारी से अध्यापन कार्य करवा रहे हैं अतः श्री मान मुख्यमंत्री महोदय जी से समस्त अतिथि परिवार की ओर से निवेदन है कि अतिथी शिक्षको को नियमीत करें एवं अतिथि शिक्षक परिवार का जीवन अंधकार मय होने से बचा लें जय मध्यप्रदेश
Rajendra Prasad Vishwakarma 2 years 10 months ago
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का ध्यान मैं उद्योग जगत के सीमेंट प्लांट की ओर आकर्षित करना चाह रहा हूं जिसमें सीएसआर मैं समय-समय पर समीक्षा होनी चाहिए कौन सा पैसा किस्मत में आ रहा है और किस्मत में जा रहा है इसके बारे में मैंने ड्रिंक होनी चाहिए कंपनियां जोशी असर दर्शाती हैं उसको सही मायने में पालन नहीं करती है अतः मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से विनम्र निवेदन करता हूं कि सीएसआर में समीक्षा होनी चाहिए उसके लिए एक समीक्षा कमेटी बनाई जाए तभी यह संभव होगा धन्यवाद राजेंद्र विश्वकर्मा भाजपा
Sandeep Kumar Tiwari 2 years 10 months ago
मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में (VARG-3) 5000, (VARG-2) 7000, और (VARG-1) 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए जो कि सम्मानजनक हो साथ ही साथ में पद स्थाई होना चाहिए 12 माह का सेवाकाल 62 वर्ष की उम्र होनी चाहिए कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करें अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश
ARJUN patel 2 years 10 months ago
मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए भी प्रावधान होना चाहिए अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए जो कि सम्मानजनक हो साथ ही साथ में पद स्थाई होना चाहिए 12 माह का सेवाकाल 62 वर्ष की उम्र होनी चाहिए कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करें अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश
Rajendra Prasad Vishwakarma 2 years 10 months ago
मध्य प्रदेश की बजट में मध्य प्रदेश में कार्यरत स्वच्छ भारत मिशन में काम कर रहे स्वच्छता ग्राही जोकि लगभग 25000 है इनको निश्चित काम एवं निश्चित मानदेय देने का प्रावधान इस बचत में हर हाल में होना चाहिए यह लगातार 2014 से निरंतर शौचालय व स्वच्छता के बारे में काम कर रहे हैं पर इनको निश्चित मानदेय नहीं मिलता है अतः है मध्यप्रदेश की बचत में इनके लिए प्रधान होना जरूरी है स्वच्छता ग्राही यों को ग्राम पंचायत में के रूप में रखा जाए धन्यवाद राजेंद्र विश्वकर्मा स्वच्छता ग्राही ग्राम पंचायत खेरवा कला विकास
Rahulverma 2 years 10 months ago
शा हायर सेकंडरी में 6 महीने हो गए है आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्य करते हुए अभी तक सेलरी नही मिली । हम अतिथि शिक्षकों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने इस क्या गुनाह किया कि नियमितीकरण दो दूर समय पर वेतन भी नही ले सकते । नियमित नही कर सकते दो कम से कम हर माह वेतन ही दिलवा दीजिये । सरकारी अफसर की भी कभी 2 से चार माह रोक कर देखिए क्या होता है । वेतन कम है फिर हम खुश है लेकिन समय से नही मिलता इसी का दुख है ।
raghu parmar 2 years 10 months ago
अतिथि शिक्षकों का भविष्य खराब होने से रोकिये उन्होने बच्चो का भविष्य सुधारा है
Mahendra Kumar Yadav 2 years 10 months ago
महोदय निवेदन है कि mp के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों जो कि 15 वर्षो से बहुत ही अल्प मानदेय पर कार्य कर रहा है और सरकार की स्कूली व्यवस्था को संभाले हुए है यही बजह है कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बहुत ही अच्छा आ रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षक ही बहुत ईमानदारी से अध्यापन कार्य करवा रहे हैं अतः श्री मान मुख्यमंत्री महोदय जी से समस्त अतिथि परिवार की ओर से निवेदन है कि अतिथी शिक्षको को नियमीत करें एवं अतिथि शिक्षक परिवार का जीवन अंधकार मय होने से बचा लें जय मध्यप्रदेश
BhupendraKumarDubey 2 years 10 months ago
अतिथि शिक्षकों के लिए बजट में प्रावधान कीजिये.. अतिथियों का नियमितीकरण कर डेढ़ दशक से शोषण और भेदभाव का शिकार हो रहे भांजे भांजी यों के लिए आदर और सम्मान का जीवन दे दीजिए..."शोषित अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश"
SunilKaushal 2 years 10 months ago
मध्य प्रदेश के बजट में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नियमतिकरण के लिए भी प्रावधान होना चाहिये।अतिथि शिक्षकों को वर्तमान में 5000 7000 और 9000 का मानदेय दिया जाता है जो कि दैनिक मजदूरी से भी कम है मध्यप्रदेश शासन को 12 माह का सेवाकाल, 62 वर्ष की उम्र, पद स्थाई कर उचित मानदेय प्रदान करना चाहिए,जो कि सम्मानजनक हो। कृपया बजट में इस प्रस्ताव को शामिल करने का कष्ट करें।
निवेदक - समस्त अतिथि शिक्षक मध्य प्रदेश