You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Madhya Pradesh budget 2023-24

Start Date: 04-01-2023
End Date: 03-02-2023

मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

...

See details Hide details


मध्यप्रदेश बजट 2023-24 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें

बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन के सपने को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गो के कल्‍याण का महत्‍वपूर्ण साधन रहा है।

माननीय मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्‍व व मार्गदर्शन में बजट के माध्‍यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्‍तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी अनुषांगिक संस्‍थानों में एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है। माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को वर्ष 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहॅुचाने के लक्ष्‍य में मध्‍यप्रदेश भी 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने के लिए संकल्पित है।

इन निर्धारित लक्ष्‍यों की पूर्ति को ध्‍यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष 2023-24 के बजट को स्‍वरूप दिया जाना है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्‍त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्‍व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्‍याणकारी स्‍वरूप देने में सहयोग देंगे।

MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 3 फरवरी, 2023 तक उपलब्‍ध करावें । सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित करे ।

मुख्‍य क्षेत्र :-
1 शिक्षा
2 रोजगार
3 कृषि
4 उद्योग
5 ग्रामीण विकास
6 शहरी विकास
7 सड़क
8 अन्‍य अधोसंरचना
9 स्‍वास्‍थ्‍य
10 महिला एवं बाल विकास
11 सामाजिक कल्‍याण
12 राजस्‍व संग्रहण
13 प्रशासनिक सुधार
14 अन्‍य

आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं :-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक / कुरियर के माध्यम से
Address:
संचालक, बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय
भोपाल, मध्यप्रदेश
462004

All Comments
Reset
1969 Record(s) Found
2020

Akash 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको को निकाय में खाली पड़े पदों में नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए सभी सामुदायिक संगठक सरकार से विनम्र मांग कर रहे है ।

400

HHXXXXXXOE 2 years 3 months ago

मध्यप्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक संगठको को खाली पड़े पदों पर नियमित किया जाकर वेतनमान,अवकाश,महंगाई भत्ता, क्रमोन्नति,पदोन्नति आदि सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि प्रदेश निरंतर पूरे भारत में इस बार की तरह हर बार पीएम स्वनिधि और स्वच्छता में हर बार शीर्ष स्थान पर बरकरार रह सके। मात्र 12000 का मानदेय वर्तमान महंगाई के हिसाब से बहुत कम है अतः इसे बढ़ाकर कम से कम 28000 किया जाए।संविदा व्यवस्था को समाप्त किया जाए।

600

JIPENDRAKUMARSAKET 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको को निकाय में खाली पड़े पदों में नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए सभी सामुदायिक संगठक सरकार से महंगाई भत्ता भी दिया जाए ।

600

JIPENDRAKUMARSAKET 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको को निकाय में खाली पड़े पदों में नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए सभी सामुदायिक संगठक सरकार से विनम्र मांग कर रहे है

540

Devi singh dangi 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दीनद अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी प्राधिकरण मिशन के तहत कार्यारत समुदाय संगठको को निकायों में खाली पड़े पदों पर नियमित रूप से रखा जाएगा और उनके वेतन में वृद्धि की परवाह किए बिना सभी सामुदायिक संगठक सरकार से रोजगार मांग रहे हैं।

540

Devi singh dangi 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दीनद अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी प्राधिकरण मिशन के तहत कार्यारत समुदाय संगठको को निकायों में खाली पड़े पदों पर नियमित रूप से रखा जाएगा और उनके वेतन में वृद्धि की परवाह किए बिना सभी सामुदायिक संगठक सरकार से रोजगार मांग रहे हैं।

3480

Suresh Dangi 2 years 3 months ago

Under the Deendayal Antyodaya Yojana in all the urban bodies of Madhya Pradesh, the salary of the community organizers working under the National Urban Livelihood Mission should be increased, they are working on a salary of only 12000.

600

Yashasvi 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको के वेतन मे वृद्धि करी जाए मात्र 12000 के वेतन पर कार्य कर रहे हैं आज म प्र PM स्टीट वेडर योजना में पुरे राष्ट्र मे द्वितीय स्थान पर है पर हमारा वेतन बहुत ही अल्प है कम से कम हमारा सम्मान जनक वेतन कीजिये बजट में इसका प्रावधान किजिए सामुदायिक सगठको को नगरीय विकास एव आवास विभाग के अन्तर्गत कर्मचारी मनाया जाए

3280

shubhank nayak 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको को निकाय में खाली पड़े पदों में नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए सभी सामुदायिक संगठक सरकार से विनम्र मांग कर रहे है

3080

raghunandan mishra 2 years 3 months ago

मध्य प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यारत सामुदायिक संगठको को निकाय में खाली पड़े पदों में नियमित किया जाए और उनके वेतन में वृद्धि की जाए सभी सामुदायिक संगठक सरकार से विनम्र मांग कर रहे है ।