मध्यप्रदेश बजट 2026-27 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करें
बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास व आम नागरिकों के खुशहाल जीवन को साकार करने, सतत् विकास की गति बनाये रखने, आधारभूत सुविधाओ का विकास व सभी वर्गों के कल्याण में महत्वपूर्ण साधन रहा है।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बजट के माध्यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर दिये जा रहे है। प्रदेश में शासन एवं उसकी आनुषंगिक संस्थाओं द्वारा एक लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाना लक्षित है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संकल्पित विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में मध्यप्रदेश भी अपना योगदान देने लिए अग्रसर है तथा इसी तर्ज पर विकसित मध्यप्रदेश@2047 का विजन तैयार किया जा रहा है। इन निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिये प्रदेश के बजट को स्वरूप दिया जाना है।
प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्त सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम बनेगा। प्रदेश की राजस्व आय में वृध्दि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोग देंगे।
MPMYGov द्वारा आपके सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित है। कृपया सुझाव दिनांक 18 दिसम्बर, 2025 तक उपलब्ध करावें। सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला, पिनकोड एवं मोबाइल नं. भी अंकित करे ।
मुख्य क्षेत्र :-
1. हरित ऊर्जा जैसे बायो गैस, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु संभावित स्थलों के संबंध में सुझाव
2. विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार जैसे-स्मार्ट मीटर, एव्हरेज बिल की जगह एक्च्युअल बिल, विद्युत के पुराने तारों के स्थान पर केबल तार स्थापित करने, सडकों के मध्य आने वाले पोल को प्रतिस्थापित करने, अस्थाई विद्युत कनेक्शनों को स्थाई विद्युत कनेक्शनों में परिवर्तित करने हेतु तथ्यात्मक सुझाव
3. परिवहन के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु सडकों (जिला मार्ग, राज्य मार्ग एवं अन्तर्राज्यीय मार्ग) के विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव एवं ई-परिवहन को बढावा देने हेतु सुझाव/विचार/प्रस्ताव
4. ग्रामीण विकास हेतु परंपरागत व्यवसायों के पुनर्रुध्दार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल एवं अधोसंरचनात्मक विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव
5. गौ-वंश के संवर्धन, सरंक्षण एवं गौचारण भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु सुझाव।
6. मत्स्य विकास, मुर्गीपालन, दुग्ध उत्पादन, कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढावा देने हेतु उत्पादन एवं निर्यात के संबंध में सुझाव
7. प्रदेश में प्रवाहित समस्त नदियों एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्दार हेतु सुझाव।
8. प्रदेश के वनों, वन्य जीवों तथा जैव-विविधता के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्रुध्दार तथा वन ग्रामों में निवासरत जन जीवन की मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु सुझाव।
9. स्थानीय पर्यटन को बढावा दिये जाने हेतु मध्यप्रदेश में स्थित धार्मिक, नैसर्गिक (प्राकृतिक), ऐतिहासिक धरोहरों/स्थलों के विकास हेतु तथ्यात्मक सुझाव
10. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचनात्मक विकास हेतु सरकार के अतिरिक्त आम जनों के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु सुझाव
11. रोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु क्षेत्र विशेष जैसे- जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम आदि में स्थापित किये जा सकने वाले उद्योग (निर्माण उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उद्योग एवं फर्नीचर उद्योग, कुटीर एवं हथकरघा, टेक्सटाईल, खिलौना, स्टेशनरी, गृह निर्माण सामग्री, वनोपज प्रसंस्करण, औषधि निर्माण आदि)
12. वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के लिए स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात हेतु सुझाव
13. प्रदेश के पुराने शहरों में सड़को/गलियारों के चौड़ीकरण, ऐतिहासिक व पुरानें बाजारों के पुनर्विकास एवं अतिक्रमण/झुग्गी मुक्त शहरों की परिकल्पना हेतु सुझाव
14. सड़क, पुल, पार्कों एवं अन्य अधोसंरचनात्मक विकास हेतु सुझाव।
15. जन स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
16. महिला एवं बाल विकास से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव
17. सामाजिक सुधार जैसे- दिव्यांगजन/भिखारियों/आवासहीन/बेसहारा जनों आदि के कल्याण हेतु सुझाव
18. राजस्व संग्रहण को बढावा देने हेतु सुझाव
19. प्रशासनिक सुधार से संबंधित सुझाव
20. अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित सुझाव
आप निम्न माध्यम से अपना सुझाव दे सकते हैं:-
1. MPMyGov Portal
2. Toll free no.: 0755-2700800
3. Email id: budget.mp@mp.gov.in
4. डाक से पत्राचार हेतु पता:
संचालक बजट
वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली
218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय,
भोपाल, मध्यप्रदेश 462004
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
विकसित भारत@2047 मिशन मोदीजी
सुझाव पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल देवास
9893555703
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
विकसित भारत@2047 मिशन मोदीजी
सुझाव पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता बुद्धसेन पटेल देवास
9893555703
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
इस तरह की योजना से सरकार कुछ वर्षो में कर्ज मुक्त सरकार बनने में सफल होंगी |
मैं माननीय प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रिजी से निवेदन करता हूँ कि इसमें एक Innovative & Safe Investment के सुझाव आईडिया को अमल लाने का कार्य करके, पूर्ण विकसित @2047 की कल्पना को साकार करतें हुए, राजकोषीय कर्ज मुक्त सरकार बनाने का कार्य करें|
सुझाव कर्ता, आईडिया जनरेटर:
पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता:बुद्धसेन पटेल,
सलाहकार:रघुवेंद्र चौधरी, श्वेता, आशा अनिल पटेल
पता : 387 A सेठ मिश्री लाल नगर देवास 455001 भारत
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
इस तरह की योजना से सरकार कुछ वर्षो में कर्ज मुक्त सरकार बनने में सफल होंगी |
मैं माननीय प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रिजी से निवेदन करता हूँ कि इसमें एक Innovative & Safe Investment के सुझाव आईडिया को अमल लाने का कार्य करके, पूर्ण विकसित @2047 की कल्पना को साकार करतें हुए, राजकोषीय कर्ज मुक्त सरकार बनाने का कार्य करें|
सुझाव कर्ता, आईडिया जनरेटर:
पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता:बुद्धसेन पटेल,
सलाहकार:रघुवेंद्रचौधरी,श्वेता,आशाअनिल पटेल
पता:387A सेठ मिश्री लाल नगर देवास455001भारत
Mob9893555703
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
भारत में Mutual Funds से 15% से 30% तक रिटर्न प्राप्त होता है।
इस निवेश के रिटर्न्स से सरकार वार्षिक रिटर्न से कर्ज़मुक्त राज्य बन सकती है।
सरकार को विश्व बैंक, कई बड़ी बैंको एवं इन्वेस्टमेंट संस्थाओ से न्यूनतम व्याज दरो 1% से 4% तक की आसान इंट्रेस्ट रेट पर ऋण मिलता हैं,
इस धन का उपयोग कम से कम10%इन्वेस्टमेंट मच्यूअल फंड में सरकार करके अच्छी मोटी कमाई 15%से 30% तक की मोटी कमाई सरकार की हो सकती हैं|इस धन का उपयोग सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं में तथा कर्ज़मुक्त सरकार बनने में किया जा सकत
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
प्रोजेक्ट का सुझाव का प्रारूप निम्न अनुसार हैं:
Statistical Economical Project के अनुसार सरकार को बजट एवं इनकम कम से कम 10% हिस्सा Matul Fand म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
देश के नागरिक एवं सरकारी कर्मचारी एवं देश-विदेश के लोग भी अपनी Investment का अधिकतर भाग Mutual Fund में निवेश करते हैं। स्मार्ट इन्वेस्टमेंट देश, का सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित निवेश साधन म्यूच्यूअल फण्ड Mutual Fund हैं,सरकार कोSEBI द्वाराregistered Mutual Fund में निवेश करना चाहिए, इस निवेश से आय अधिकतम
Buddhasen Patel 1 month 1 week ago
आदरणीय माननीय प्रधानमंत्रीजी भारत सरकार
आदरणीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन
विषय : प्रधानमंत्री@ 2047 विज़न विकसित राष्ट्र के तहत कर्ज़मुक्त प्रदेश बजट 2025–2026 हेतु सुझाव
सुझाव का स्वरूप :Mutual Fundम्यूचुअल फंड निवेश योजना राज्य के वार्षिक बजट का 10% तक निवेश।
मान्यवर,
बढ़ती महंगाई, सरकार संचालन खर्च,बढ़ता राजकोषीय घाटा, सरकार को कर्ज़ लेना पड़ता है। इस कारण सरकार की आय का बहुत बड़ा हिस्सा कर्ज, एवं व्याज चुकाने में खर्च करना पड़ता है।इस कारण सरकार को हर साल कर्ज़ पर कर्ज लेना पड़ता है।
Mohammad Anas Khan 1 month 1 week ago
मध्य प्रदेश में पब्लिक लाइब्रेरी एक्ट (सार्वजनिक पुस्तकालय अधिनियम) की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि यह राज्य में पुस्तकालयों के लिए एक कानूनी ढाँचा, वित्त पोषण, प्रबंधन और विकास सुनिश्चित करेगा, जिससे सभी नागरिकों को मुफ्त और बेहतर लाइब्रेरी सेवाएँ मिलेंगी, जैसा कि देश के कई अन्य राज्यों में है, जिससे शिक्षा और ज्ञान का प्रसार होगा।
नाम- मोहम्मद अनस खान
शहर- केवलारी
पिन कोड - 480994
जिला - सिवनी
मो. नंबर- 9522103993,9827399772
Andaluri Srinivas 1 month 1 week ago
As central geography of India, MP could set examples in efficient use of public funds
Andaluri Srinivas 1 month 1 week ago
As a first state of India, start phasing out community and religion based reservations in education and state Govt employment, elevations. Thus start cutting down using public funds for provisioning those reservations