You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
90750

Anil Kumar Chauhan 2 years 1 month ago

The holy and great Indian River in which Gold and Iridium flows in form of soluble chloride. The yellow soil which looks magenta pink at Google Map is rich source of Gold Chloride, and which appear blue may contain Iridium chloride.The colourful soil which appears yellow, red or white of our mother land is very much precious which looks Magenta pink, red or blue or light greenish blue on google map is rich in Gold, Platinum, Iridium or Tungsten. The soil which appears brown on google map ma

4410

Rohitsingh 2 years 1 month ago

आजकल रोजगार युवाओं के लिए एक अहम मुद्दा बन चुका है, इसके लिए प्रयत्न किए जाने चाहिए, रोजगार पोर्टल जैसे - https://sarkarialert.net/ आदि के जरिए युवा रोजगार के अवसर ढूंढ रहे हैं।

11290

Ronit 2 years 1 month ago

इस योजना के अंतर्गत उन्हें कौशल सिखाया जायेगा जो उनके भविष्य में आने वाले लक्ष्यों को पाने के लिए वे कुछ कर सकें।
https://samagraidportal.com/

440

Kulsumsiddiqy 2 years 1 month ago

लक्ष्य युवा कौशल योजना
युवाओं के लिए आज के समय में उनका कौशल ही उनका शस्त्र है जो उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और जैसे इस योजना के अंतर्गत उन्हें कौशल सिखाया जायेगा जो उनके भविष्य में आने वाले लक्ष्यों को पाने के लिए युवाओं के लिए आज के समय में उनका कौशल ही उनका शस्त्र है जो उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए और जैसे इस योजना के अंतर्गत उन्हें कौशल सिखाया जायेगा जो उनके भविष्य में आने वाले लक्ष्यों को पाने के लिए

720

AgyaBaghel 2 years 1 month ago

युवा संगठन नेक्सस (Yuva Sangathan Nexus)

तर्क: यह नाम युवाओं के संगठनात्मक साथीपन और सहयोग को दर्शाता है। "नेक्सस" शब्द एक समूह को संबंधित करने का एक केंद्रीय बिंदु दर्शाता है। यह नाम युवाओं को अपने विचारों, कौशलों और संसाधनों को संगठित करने के लिए प्रेरित करेगा।

अद्वितीय युवा अभियान (Advitiya Yuva Abhiyan)

2000

vinukachhawa 2 years 1 month ago

सर जब स्कूल में प्रवेश लेते समय जाति लिंग धर्म नहीं पूछे जाते है तो सरकारी नौकरियों में क्यो?
जब पहले ही जातिगत आरक्षण व्यवस्था विघमान है तो अलग से 33% महिला आरक्षण क्यों?
क्या इससे किसी प्रतिभाशाली और योग्य कर्मी की अनदेखी नहीं हो रही?
ये कदम दुर्भाग्यपूर्ण है सर।
लिंग-आधारित आरक्षण सरकारी नौकरियों में बंद करो या इसे 10% करो।
धन्यवाद

2260

Ram Darash Pandey 2 years 1 month ago

आदरणीय, मेरे सुझाव यह है कि यदि म.प्र. को भारत का
हृदय प्रदेश बनाना है तो युवाओं को पढाई के साथ-साथ हर
विविद्याल/कालेज में टेक्निकल ज्ञान अनिवार्य करना होगा, जिससे
किसी युवा/युवती को पढाई के बाद काम के लिए आंदोलन न
करना पडे। खुद का रोजगार भी कर के हमेंशा अपना और अपने परिवार
का जीवन यापन कर सकें। चीन में यही हो रहा है।