You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
2590

GOXXXXXXGH 2 years 2 months ago

युवा संसाधन केंद्र हर पंचायत ओर शहर मे हो साथ ही साथ सभी युवा से जुडने के लिए टेलीग्राम का एक चैनल हो जिसमे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो जो भी योजना है उन्हे आसानी से पता चल सके ओर उसका लाभ ले सके।
केंद्र पर नियुक्ति भी युवा वर्ग की हो

391640

pradeep gautam suman 2 years 2 months ago

1. युवा ऊर्जा सृजन में लगे |
2 .पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होन
चाहिए जिसमें आर्थिक लाभ हो |
3. कौशल उन्नयन ज्यादा से ज्यादा हो जो अर्थोपार्जन का साधन बने |
4. स्कूल एवं महाविद्यालय में सृजनात्मक क्षमता विकसित करने हेतु प्रयास हो |
5. छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों का सृजन हो |

391640

pradeep gautam suman 2 years 2 months ago

1. युवा ऊर्जा सृजन में लगे |
2 .पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिसमें आर्थिक लाभ हो |
3. कौशल उन्नयन ज्यादा से ज्यादा हो जो अर्थोपार्जन का साधन बने |
4. स्कूल एवं महाविद्यालय में सृजनात्मक क्षमता विकसित करने हेतु प्रयास हो |
5. छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों का सृजन हो |

391640

pradeep gautam suman 2 years 2 months ago

1. युवा ऊर्जा सृजन में लगे |
2 .पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर निगम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होना
चाहिए जिसमें आर्थिक लाभ हो |
3. कौशल उन्नयन ज्यादा से ज्यादा हो जो अर्थोपार्जन का साधन बने |
4. स्कूल एवं महाविद्यालय में सृजनात्मक क्षमता विकसित करने हेतु प्रयास हो |
5. छोटे-छोटे रोजगार के अवसरों का सृजन हो |

520

HanumatSinghLodhi 2 years 2 months ago

हर ग्राम पंचायत में एक एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जानी चाहिए जिससे सभी काम पंचायत में ही हो और सभी किसानों के काम गांव में व पंचायत में ही होंगे बो भी निशुल्क

500

Sunilpatle 2 years 2 months ago

योजना का नाम. मुख्य मंत्री युवा शक्ति योजना होना चाहिए
तथा इस योजना को सरकार द्वारा ही चलाया जाना चाहिए

500

Sunilpatle 2 years 2 months ago

योजना का नाम . मुख्यमंत्री युवा सम्पन्न योजना
होना चाहिए

3740440

Andaluri Srinivas 2 years 2 months ago

Madhya Pradesh to have robust three layers of youth resource centers and nurture youth talent and learning ability for future
1. Working level - Industrial Training Institutes (ITIs) are to be augmented to cater manufacturing, agriculture etc
2.Individual level-Here identify talent of individual ( sports to technology) and facilitate enriching the talent
3.Talent level- Having enriched talent of individual, transform the talent to practical use. The domains could be growth sectors