You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting ideas and suggestions for Youth Resource Centers

Start Date: 24-04-2023
End Date: 31-05-2023

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती ...

See details Hide details

युवा संसाधन केंद्र: एक सुझाव देगा मजबूती

यूथ से कल है, समाज है और प्रदेश के साथ देश भी। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस सूत्र को आत्मसात किया और आने वाले कल की इस युवा पौध को सशक्त करने की तरफ बढ़ गए।

इसी मंशा को आगे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मार्च माह में आयोजित किए गए यूथ महापंचायत में प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवा संसाधन केंद्र स्थापित करने का विचार प्रकट किया। युवा संसाधन केंद्र युवाओं के लिए एक बहुउद्देशीय सुविधा है, जो युवाओं के लिए सेवा, सूचना और गतिविधियों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है।

उद्देश्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है, युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य हर जिले में एक 'वन स्टॉप सोल्यूशन सेंटर' बनाना है। जहां युवाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, सेवाएं तथा संसाधन प्राप्त हो सकें।

युवा तय करें, कैसा हो केंद्र

युवाओं के लिए स्थापित किए जाने वाले केंद्र की अवधारणा अगर इसी समुदाय के सुझाव से तय की जाए, तो इसका सुदृढ़ीकरण और स्थायित्व रहेगा। इसलिए युवा केंद्रों के लिए यहां संचालित होने वाली गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सुझाव भी स्वयं युवाओं से ही आना चाहिए।

सुझाव प्रकट करने के नियम:

१. कृपया अपने सुझाव/प्रविष्टि को इस लिंक के मध्यम से साझा करें।
२. सुझाव/मांग के पीछे क्या तर्क है, इसका स्पष्टीकरण भी साथ में संलग्न करें। (अधिकतम 100 शब्दों में)
३. सुझाव देने वाले युवा को अपना नाम, ईमेल एड्रेस और अपना फ़ोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।
४. सुझाव उपयुक्त एवं सार्थक होना चाहिए।
5. सुझाव देते समय इस बात की कल्पना भी हो कि इससे भावी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है।
6. खुद के लिए, समाज के लिए, प्रदेश के युवा के लिए क्या चाहते हैं और ये कैसे होगा, ये भी बताया जा सकता है।
7. किसी अन्य प्लेटफार्म पर देखी गई किसी ऐसी योजना, जो युवा केंद्र के लिए कारगर हो सकती है, का उल्लेख भी सुझाव के तौर पर किया जा सकता है।

युवा संसाधन केन्द्र संबंधी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें

आप अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में भी साझा कर सकते हैं।

All Comments
Reset
84 Record(s) Found
1250

Alok 2 years 2 months ago

डिजिटल साक्षरता में एक पाठ्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए, यह सभी के लिए नि:शुल्क होना चाहिए।
परन्तु, ऑनलाइन परीक्षा युवा संसाधन केन्द्र द्वारा स्थापित प्राधिकृत कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं में ही करायी जाये। उसके बाद डिजिटल साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना चाहिए।

इससे युवाओं को सरकार द्वारा किए जा रहे सभी निवेशों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वे आत्मनिर्भर बनेंगे और दूसरों को भी डिजिटल रूप से शिक्षित करेंगे। क्योंकि डिजिटल दुनिया भविष्य है। तभी मध्य प्रदेश के युवा राष्ट्री

1250

Alok 2 years 2 months ago

डिजिटल साक्षरता में एक पाठ्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए, यह सभी के लिए नि:शुल्क होना चाहिए।परन्तु, ऑनलाइन परीक्षा युवा संसाधन केन्द्र द्वारा स्थापित प्राधिकृत कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं में ही करायी जाये। उसके बाद डिजिटल साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना चाहिए।डिजिटल साक्षरता पाठ्यक्रम में किन-किन बातों को शामिल किया जाए, इस पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए और यह समय की मांग है। यदि आपको लगता है कि मेरा सुझाव युवा संसाधन केंद्र में मूल्य जोड़सकता है,तो कृपया बेझिझक मुझसे संपर्क करें।

8600

BRIJMOHANPAL 2 years 2 months ago

युवा संसाधन केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के उज्जवल एवं आर्थिक रूप से सक्षम करने के विकास पर सबसे अधिक जोर देना चाहिए ताकि ग्रामीण और शहरी स्तर में और अधिक सुधार होगा और कार्य कुशलता से प्रगति बड़ेगी ।।

200

Adarsh Pathak 2 years 2 months ago

विवेकानंद केंद्र को ब्लॉक लेवल पर एक केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए जहां,
१ युवाओं के लिए कैरियर गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध हो,
2 खेल के मैदान की सुविधा एवं अन्य सभी सामग्री उपलब्ध हो,
3 पढ़ने वाले छात्रों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा हो,
4 1 माह के कौशल विकास सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाएं,
5 सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए

50400

Ramanandsingh 2 years 2 months ago

Yoga Sanstha mein Mera saja hai Madhya Pradesh ke mukhymantri Shivraj Chauhan Jaisalmer hai achcha pradan karenge yuvaon ke liye aur aur Suresh ke liye Yuva Sanstha mein Mera ek sujhav hai majbuti se jisse Shivraj Singh Chauhan Jaise Mera hai gaon ke liye Suraksha activities ke dwara kuchh Na kuchh karne ko mujhe hamare Desh mein jaanta hun ke liye suvidha Ho aur yuvaon ke liye yuvaon ke liye sansadhan ka Samman Karen sahan Karen Suraj Chauhan ji mukhymantri Pradesh ke Jo hamare Desh ke liye yuv