मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—
1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment
इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —
• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता
विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।
आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।
YourName 4 weeks 7 hours ago
मेरा मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन है, कि राजस्थान में जो सुविधा ई-मित्र के माध्यम से सभी ऑनलाईन सुविधा एक ही जगह मिल जाती है ऐसी ही सुविधा अपने मध्यप्रदेश के अंदर हो जाएगा तो जनता को काफी आसानी से ऑनलाईन सुविधा प्राप्त हो जाएगी अलग- अलग जगह नही भटकना पडेगा बस यही निवेदन था
YourName 4 weeks 8 hours ago
मेरा मध्यप्रदेश सरकार से निवेदन है, कि राजस्थान में जो सुविधा ई-मित्र के माध्यम से सभी ऑनलाईन सुविधा एक ही जगह मिल जाती है ऐसी ही सुविधा अपने मध्यप्रदेश के अंदर हो जाएगा तो जनता को काफी आसानी से ऑनलाईन सुविधा प्राप्त हो जाएगी अलग- अलग जगह नही भटकना पडेगा बस यही निवेदन था
SHAILESH SHARMA 4 weeks 8 hours ago
कार्यक्षेत्र-शिक्षा एवं कौशल
सुझाव-कक्षा 6 से 8 तक जिले की लोकल भाषा से समझाना,और उनको साइंस के प्रैक्टिकल को डेली लाइफ में जो चीज यूज होती है,उस हेतु प्रेरित करना। पड़ने के बजाय प्रैक्टिकली बेस्ड पढ़ाना चाइए ताकि बच्चो में कोशलता का विकास बड़े और उनको स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद करे।
कक्षा 9 एवं 10 में भाषाओं के अलावा मॉडल्स पर ध्यान केंद्रित करना चाइए।
11एवं12 में बच्चो को स्वरोजगार को अपनाना इन चीजों पर जोर देना चाइए।
vineet sharma 4 weeks 8 hours ago
स्वास्थ्य शिक्षा जो कि कहीं ना कहीं आज भी बेहतर स्थिति में नहीं हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिए गए हैं लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं है वहाँ जल्द से जल्द चिन्हित कर स्टाफ की व्यवस्था की जाए.
और शिक्षा के लिए जहां शिक्षक नहीं है वहाँ शिक्षक की व्यवस्था की जाए.
कम से कम हर 3 किलोमीटर में आबादी के अनुसार स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्था की जाए.
एक यूनिक कार्ड की व्यवस्था की जाए जिसमें की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.
Akil 4 weeks 8 hours ago
+18 युवा को"एक exam एक goal "होना चाहिए।
Jahirkhan 4 weeks 8 hours ago
कार्य क्षेत्र - स्वास्थ्य,
सुझाव - हॉस्पिटल प्राइवेट हो या सरकारी उसका पूरा बिल माफ हो जाना चाहिए। इससे फायदा ये होगा कि डॉक्टर मरीज को बचाने की पूरी कोशिश करेगा, यदि फिर भी मरीज मर जाता है तो उससे वेंटीलेटर या अन्य तरीके से, लूटपाट, नहीं, की जायेगी।
AdvNeerajSharma 4 weeks 8 hours ago
शासकीय विभागों में जो कार्य पेंडिंग है उन्हें एक ऑनलाइन वेबसाइट पर डालकर सभी बेरोजगार युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले काम के लिए आवेदन कर सकें जिससे एक श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति का चयन किया जा सके 3 वर्ष तक लगातार उस विभाग के कार्य करने पर उन्हें परमानेंट रूप में उस विभाग में रख लिया जाए
Chandra Narayan Nagar 4 weeks 8 hours ago
युवाओं को समग्र विकास के लिए चुनोतिपूर्ण कार्यो में संलग्नता ओर दिनचर्या नियमित करना होगा।8घण्टे की शान्ति काल सभी को मिलनी चाहिए, ताकि चिंतन-मनन करने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो।
Pinku lodhi 4 weeks 9 hours ago
Government ko Faltu ke paise kharach karna band karna chahiye or yuvaaon ke upper galat tareeke se F. I. R ke liye ek rules banaya jaye or private sector ke liye training di jaye yuvaaon ko
bhanu pratap patel 4 weeks 9 hours ago
Suggestion :Educate and skill themselves for Employment
this suggestion is very important regurding fast growing Mp as well as India population,if we produce more skilled talent we produce more jobs and this is the step of atmanirvar bharat .