You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found

Rohit Kumar saket 2 years 9 months ago

Mananiy mukhymantri ji ke netrutva ke madhyam se jo Yuva har gram Panchayat mein BJP karykarta Kiya niyukt Kiya jaega usse Sarkar ki yojnaon ka Labh dilane ka karya hoga uska mission Bharat ka Madhya Pradesh ke Gaurav AVN yojnaon ko har EK tarah se Labh dilane ka karya hoga isase isase har gram Panchayat mein jo Yuva niyukt hoga uske madhyam se BJP party ka chhavi bhi acchi Bani rahegi aur Janata Ko yojnaon ka Labh bhi purn taraf se ho madad milega Labh dilane mein SDM patwari yojnaon ka

Rohit Kumar saket 2 years 9 months ago

मनानी शिवराज सिंह चौहान जी से एक संदेश देना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के युवा हर एक जिले में जो सरकार की योजनाएं हैं उन योजनाओं को लाभ दिलाने का कार्य हर एक ग्राम पंचायतों में एक युवा भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त होना चाहिए जो ग्राम वसियों को योजनाओं का लाभ दिला सके उसे युवाओं को एवीएन गरीब वसियों को मदद एवीएन योजना का लाभ मिल सके एसडीएम पटवारी गरीब की आवाज एवीएन योजना का लाभ दिलाने के लिए इसे सरकार की योजना का लाभ उठाएंगे सदस्य के माध्यम से सरकार को एवीएन बीजेपी युवा जो नियुक्त होगा उसके मध्यम से जन

Shivraj Suryawanshi 2 years 9 months ago

युवा रोजगार :- रोजगार का विषय मध्यप्रदेश में ही नहीं अब तो इस समय पूरे भारत में फैला हुआ है अगर हमें अपनी मध्यप्रदेश को एस बेरोजगार नाम की बीमारी से छुटकारा पाना है तो हमको सर्वप्रथम गांधीजी के 1 वाक्य की ओर देखना चाहिए जहां पर उन्होंने कहा था कि भारत को जानना है, तो भारत के गांव में जाओ ठीक हमें भी बेरोजगार की समस्या से लड़ने के लिए अपनी गांव की ओर देखना चाहिए और प्रत्येक गांव में एक स्वरोजगार स्केल समारोह आयोजित करना चाहिए जिसमें गवर्नमेंट द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे

Balram Kushvah 2 years 9 months ago

कार्यक्षेत्र:-रोजगार एवं उद्यमिता-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार को गांव में एमपी ऑनलाइन की दुकान खुलवाने चाहिए जिससे गांव के शिक्षा प्राप्त कौशल युक्त युवा एवं निशक्तजन युवा अपना स्वयं का रोजगार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ग्रामीणों को सेवा देकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बना सके अपने को सशक्त बना सके
सुझाव:-इससे गांव के दिव्यांगजन एवं निशक्तजन एमपी ऑनलाइन की दुकान खोलकर अपने आप को सशक्त बना सकेंगे
टिप्पणी:-दिव्यांगजन को नौकरी में आरक्षण कम है उनको लोन देकर दुका

Anurajlamba 2 years 9 months ago

Education should be on practical basis and not on theoretical basis. Right now, our youth have a dream that after doing any degree diploma they can get any government job. We do not even think of doing any work on any new idea. And even if someone wants to do it, the circumstances do not allow us to do it. We need to create an environment that helps us to work on new innovative ideas. https://nursingexampaper.com

Vishal Malviya 2 years 9 months ago

प्रदेश की स्थिति को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि आप कितने ही अच्छे विजन लाके रख दो पर आपके गैर जिम्मेदार अधिकारी उनको लोगों के बीच नहीं पहुंचा पा रहे हैं यह अपनी नाकामी कभी ना बता पाएंगे वह तो इसको लेकर काम करने की जरूरत है और हर एक प्लान का नियत समय हो उस पर वह पूरे प्रदेश में लागू हो और हर वर्ग जो उससे लाभान्वित लाभान्वित होता है उसको लाभ मिले बाकी शिक्षा और स्वास्थ्य यह हमारी मूलभूत जरूरत है शिक्षा को लेकर भी बहुत काम करना होगा जो आज जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है

Vishal Malviya 2 years 9 months ago

स्वास्थ्य क्षेत्र के सुझाव की बात अगर हम करते हैं तो आज भी प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बने हुए हैं वहां हमें चिकित्सकों एवं नर्सों की कमी नजर आती है और एक डिसिप्लिन नजर नहीं आता की अगर कोई पेशेंट रात में जाता है तो वहां उस टाइम डॉक्टर की पॉसिबिलिटी 10 से 20% की होती है और जिला अस्पताल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का हाल कुछ यूं हो चुका है कि डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से हटते हैं इस पर प्रदेश सरकार कोई कानून बनाने की जरूरत है प्राइवेट और सरकारी अस्पताल दोनों के डॉक्टर पर लागू

ShivaniTiwari 2 years 9 months ago

सभी शालाओं में पेंटिंग ,आर्ट एवं क्राफ्ट,मूर्तिकला,मेहंदी,मास्क निर्माण,चाक निर्माण,राखी मेकिंग,बॉस के विभिन्न उत्पाद,सिलाई,कड़ाई बुनाई,संगीत कला,आदिवासी लोक नृत्य,आदिवासी साजो श्रंगार का सामान निर्माण प्रशिक्षण सप्ताह में 2 दिन दिया जाए जिससे बच्चों में कौशल का विकास हो।ग्रामीण युवाओं के पंचायती राज्य मे योगदान के लिए युवा महापंचायत एअच्छा अवसर है जहां प्रदेश के विभिन्न पंचायतों से चयनित युवा अपने गांवों में चलाए जा रहे विकास मांडल, पर्यावरण संरक्षण और चुनोतियो पर विचार h

Sameermansuri 2 years 9 months ago

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्रों को सरकारी नौकरियों मैं मानयता दी जाए तकि अधिक से अधिक युवा राष्ट्र की सेवा मैं शामिल होने हेतु प्रेरित ह़ोकर काम करेगें।