मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—
1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment
इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —
• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता
विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।
आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।
RaviRawat 2 years 9 months ago
मामा जी नमस्कार
सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में NCC व NSS जैसे संघ अनिवार्य कर दिया जाए जिससे राष्ट्रप्रेम और दूसरों की मदद करने की भावना जागृत होगी।
और सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी कला व खेल कूद के शिक्षक की भर्ती की जाए जिससे इन विद्यालयों के बच्चों का कला व खेल कूद में विकास हो सके।
ArthMishra 2 years 9 months ago
Dear Sir/Mam.
Kindly consider my suggestions for developing Youth Policy under the broader theme of Labor and Employment.These are attached herewith.
Aakankshaprajapati 2 years 9 months ago
माननीय मुख्यमंत्री
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्य : मिलावट से मुक्ति मध्य प्रदेश |
इसके लिए हम यानी ( में और आप ) जन-जन में जागरुकता फेलआएंगे जागरुकता फेलने के लिए हम एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक के माध्यम से कर सकते हैं मैं स्वयं एनएसएस स्वयं सेवक हूं मुझे इस विषय के ऊपर कार्य करके अतिंत खुशी होगी और मध्य प्रदेश को मिलावत से मुक्त बनाने में गर्व महसूस होगा
आप का भांजा
Aakankshaprajapati 2 years 9 months ago
6 से 12 तक प्रत्येक शालाओं में पेंटिंग ,आर्ट एवं क्राफ्ट,मूर्तिकला,मेहंदी,मास्क निर्माण,चाक निर्माण,राखी मेकिंग,बॉस के विभिन्न उत्पाद,सिलाई,कड़ाई बुनाई,संगीत कला,आदिवासी लोक नृत्य,आदिवासी साजो श्रंगार का सामान निर्माण प्रशिक्षण सप्ताह में 2 दिन दिया जाए जिससे बच्चों में कौशल का विकास हो।ग्रामीण युवाओं के पंचायती राज्य मे योगदान के लिए युवा महापंचायत एअच्छा अवसर है जहां प्रदेश के विभिन्न पंचायतों से चयनित युवा अपने गांवों में चलाए जा रहे विकास मांडल, पर्यावरण संरक्षण और चुनोतियो पर विचार h
Amit Singh 2 years 9 months ago
कार्यक्षेत्र:- उपर्युक्त सभी।
सुझाव:- सभी कार्यक्षेत्र में एक-एक संघ का निर्माण किया जाए जो इस कार्य को प्रभावी बनाए और कार्यक्षेत्र का विकास करे।
टिप्पणी:- जैसे रोजगार और उद्यमिता कार्यक्षेत्र की एक सरकारी संस्थान जो युवाओं को उद्योग निर्माण में आर्थिक व सुझाव सहायता दे। जिनसे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
और ऐसे ही खेल कार्यक्षेत्र और सभी कार्यक्षेत्र में।
धन्यवाद।।
Amit Singh 2 years 9 months ago
सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में NCC व NSS जैसे संघ अनिवार्य कर दिया जाए जिससे राष्ट्रप्रेम और दूसरों की मदद करने की भावना जागृत होगी।
और सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में भी कला व खेल कूद के शिक्षक की भर्ती की जाए जिससे इन विद्यालयों के बच्चों का कला व खेल कूद में विकास हो सके।
SHAILENDRABIHARIYA 2 years 9 months ago
1) कक्षा 6 से 12 तक प्रत्येक शालाओं में पेंटिंग ,आर्ट एवं क्राफ्ट,मूर्तिकला,मेहंदी,मास्क निर्माण,चाक निर्माण,राखी मेकिंग,बॉस के विभिन्न उत्पाद,सिलाई,कड़ाई बुनाई,संगीत कला,आदिवासी लोक नृत्य,आदिवासी साजो श्रंगार का सामान निर्माण प्रशिक्षण सप्ताह में 2 दिन दिया जाए जिससे बच्चों में कौशल का विकास हो।
2) पंचयात स्तर पर बच्चों को जैविक खाद निर्माण,महुवे से लजीज वयंजन निर्माण प्रशिक्षण दिया जाए।
3) प्राथमिक स्तर के बच्चों हेतु *मिल्क सर्व* योजना प्रारंभ की जाए ताकि बच्चों की पोषण बड़े
OM PRAKASH PANDEY 2 years 9 months ago
ग्रामीण युवायों के लिए चलाया गया ये अभियान कारगर साबित होगा क्योंकि ग्रामीण लोगो के ढेर सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है सरकारी अधिकारी हमेसा काम सरकारी समझकर ही कर रहे है अतः ऐसी कोई नीति बनाई जय की टोल फ्री नंबर से घर बैठे सभी ग्रामीण लोगो को घर बैठे सुविधा मिल सके क्योंकि कोई आदमी यदि सरकारी स्थान में अपना काम लेके जाता है तो उसको आर्थिक और मानसिक दोनों ओर से परेसान किया जाता है अतः युवाओ को प्रेरित कर हर घर उद्दोग का भी अभियान हो और मध्यपदेश का हर गांव अभी भी रोडनाली से बंचित है उस पर प्रय
Rahul_11285 2 years 9 months ago
ग्रामीण युवाओं के पंचायती राज्य मे योगदान के लिए युवा महापंचायत एक अच्छा अवसर है जहां प्रदेश के विभिन्न पंचायतों से चयनित युवा अपने गांवों में चलाए जा रहे विकास मांडल, पर्यावरण संरक्षण और चुनोतियो पर विचार विमर्श कर सके जैसै इस विचार के माध्यम से हमारे गांव में स्वच्छता का परिवर्तन आया है इस विचार से गांव में किसानों की समस्या का समाधान हुआ है इस जन अभियान से हमारी ब्लाक की पंचायतों को इन्टरनेट कनेक्शन से जोड़ा गया है यह युवा पंचायत से विचारों के मंथन से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का अमृत निकालेगा
Ram 2 years 9 months ago
https://english.essayduniya.com
माननीय मुख्यमंत्री
श्रीमान शिवराज सिंह चौहान
उद्देश्य : मिलावट से मुक्ति मध्य प्रदेश |
इसके लिए हम यानी ( में और आप ) जन-जन में जागरुकता फेलआएंगे जागरुकता फेलने के लिए हम एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवक के माध्यम से कर सकते हैं मैं स्वयं एनएसएस स्वयं सेवक हूं मुझे इस विषय के ऊपर कार्य करके अतिंत खुशी होगी और मध्य प्रदेश को मिलावत से मुक्त बनाने में गर्व महसूस होगा
आप का भांजा