मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव
युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—
1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment
इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —
• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता
विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।
आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:
मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।
SAMIT UPADYAY 2 years 9 months ago
बहुत से युवाओं के पास अनुभव और स्किल होता किन्तु कहीं न कही उनका चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से नही हो पाता है क्या उन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नही दिया जाएगा वो लोग मध्यप्रदेश शासन में महत्वपूर्ण योगदान भूमिका अदा कर सकते है।
Lakhpat yadav 2 years 9 months ago
आज मप्र तरह तरह के पर्यटन प्रचार एवं प्रसार में जुटी हुई हुई है,परंतु सफल न होने का कारण प्रारंभिक शिक्षा ने पर्यटन का अभाव ही है,MP NSQF द्वारा संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम यात्रा एवं पर्यटन चलाया गया परंतु संचालनालय में बैठे कुछ सेक्टर से अनभिज्ञ अपने दिमागी उपज और वाह्य कंपनियों के प्रलोभन में फांस कर पाठ्यक्रम को बंद कर दिया जिससे हम जैसे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हजा
GOXXXXXXAO 2 years 9 months ago
आज मप्र तरह तरह के पर्यटन प्रचार एवं प्रसार में जुटी हुई हुई है,परंतु सफल न होने का कारण प्रारंभिक शिक्षा ने पर्यटन का अभाव ही है,MP NSQF द्वारा संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम यात्रा एवं पर्यटन चलाया गया परंतु संचालनालय में बैठे कुछ सेक्टर से अनभिज्ञ अपने दिमागी उपज और वाह्य कंपनियों के प्रलोभन में फांस कर पाठ्यक्रम को बंद कर दिया जिससे हम जैसे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हजारों युवाओं को बाहर का रास्ता देखना पड़ा वो भी किसी पूर्व सूचना के। यह कह कर की दूसरे विद्यालय में पाठ्यक्रम चालू होगा।ध्यांन दे।
Bhagirath Prajapati 2 years 9 months ago
युवा नीति में विशेष ध्यान देने योग्य बात
*मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में जो युवा/युवतियाँ -240 दिन से अधिक काम/कार्य कर चुके है और निरंतर सेवा में बने हुए है उस युवा/युवतियों को उसी पद पर नियमित कर दिया जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो और शोषण कारी नीति से बच सकें*
यह नीति मध्यप्रदेश में लागू कर दिया जाए इस नीति में युवा/युवतियों का भविष्य निहित है |
Bhagirath Prajapati 2 years 9 months ago
MP NSQF अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि एवं उनके नियमितीकरण की कार्यवाही शासन को तुरंत की करने की आवश्यकता है ताकि वे छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट का कार्य प्रभावी रूप से कर सकें और आने वाले कुछ सालों में विश्वपटल पर मध्यप्रदेश का नाम भारत के एक विकसित राज्य में दर्ज हो सके जिसका हर युवा well skilled & well trained हो।
Rajeshchaman 2 years 9 months ago
MP NSQF अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि एवं उनके नियमितीकरण की कार्यवाही शासन को तुरंत की करने की आवश्यकता है ताकि वे छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट का कार्य प्रभावी रूप से कर सकें और आने वाले कुछ सालों में विश्वपटल पर मध्यप्रदेश का नाम भारत के एक विकसित राज्य में दर्ज हो सके जिसका हर युवा well skilled & well trained हो।
Rajeshchaman 2 years 9 months ago
MP NSQF अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि एवं उनके नियमितीकरण की कार्यवाही शासन को तुरंत की करने की आवश्यकता है ताकि वे छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट का कार्य प्रभावी रूप से कर सकें और आने वाले कुछ सालों में विश्वपटल पर मध्यप्रदेश का नाम भारत के एक विकसित राज्य में दर्ज हो सके जिसका हर युवा well skilled & well trained हो।
Rajeshchaman 2 years 9 months ago
MP NSQF अंतर्गत कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि एवं उनके नियमितीकरण की कार्यवाही शासन को तुरंत की करने की आवश्यकता है ताकि वे छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट का कार्य प्रभावी रूप से कर सकें और आने वाले कुछ सालों में विश्वपटल पर मध्यप्रदेश का नाम भारत के एक विकसित राज्य में दर्ज हो सके जिसका हर युवा well skilled & well trained हो।
Rajeshchaman 2 years 9 months ago
युवा नीति में विशेष ध्यान देने योग्य बात
*मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में जो युवा/युवतियाँ -240 दिन से अधिक काम/कार्य कर चुके है और निरंतर सेवा में बने हुए है उस युवा/युवतियों को उसी पद पर नियमित कर दिया जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो और शोषण कारी नीति से बच सकें*
यह नीति मध्यप्रदेश में लागू कर दिया जाए इस नीति में युवा/युवतियों का भविष्य निहित है |
Rajeshchaman 2 years 9 months ago
युवा नीति में विशेष ध्यान देने योग्य बात
*मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में जो युवा/युवतियाँ -240 दिन से अधिक काम/कार्य कर चुके है और निरंतर सेवा में बने हुए है उस युवा/युवतियों को उसी पद पर नियमित कर दिया जाए ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो और शोषण कारी नीति से बच सकें*
यह नीति मध्यप्रदेश में लागू कर दिया जाए इस नीति में युवा/युवतियों का भविष्य निहित है |