You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found
3870

Raja Dole 2 years 6 months ago

मेरा मामाजी से यह निवेदन है कि वह हम बच्चों के लिए हर साल में जैसे bazat लागू होता है चुनाव के कैलेंडर जारी होते हैं जो बिल्कुल टाइम से होते हैं ऐसे प्रकार से भिन्न सरकार भारतियों के समय सारनी एवं केलेंदर समय से आए और सभी को पता रहे कि श वर्ष में कोंसी परीक्षा कब होगी और यह परीक्षा के समय से हो और यह भी सुनीशित किया जाए कि इन भिन्न परीक्षाओ में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं

162500

Ravindra 2 years 6 months ago

सुझाव_ युवाओं को एक शपथ लेनी चाहिए जिसमे वह खुद आत्मनिर्भर बन
यानी उन्हें जागरूक और प्रेरित रहना होगा जिससे वह अपने स्वयं के आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य और अपने देश, राज्य, परिवार के लिए कभी हिम्मत न हारे हर क्षेत्र में सटीक प्रयत्न करे कि उन्हें सिर्फ अपनी जीवन के लिए नहीं कामयाबी पाना है बल्कि उन्हें अपने के लिए कुछ करना है।

550

pawan kumar garg 2 years 6 months ago

आज के समय मे युवाओ को रोजगार की आवश्यकता है इसको कोई झुठला नही सकता है इसलिए युवाओ के लिए नीति बनाने की बात आयी है तो उन्हे रोजगार देने की बात तो होगी है मै सरकार से कहना चाहता हू कि सरकार चाहे तो ऐसे कर्मचारी जो बार बार हडताल करके अपनी सेवाए रोक देते है उन्हे सीधे हटा ही देना चाहिए क्योकि सरकार को काम कराना है तो उन्हे काम देना चाहिए जिसको काम की कद्र हो और भ्रस्टाचारियो को तत्काल की हटाना चाहिए ताकि राज्य भ्रस्टाचार मुक्त और खुशहाल हो प्रदेश मे भ्रस्टाचार बडे व्यापक पैमाने पर है

140620

KANDHAIYA JHARIYA 2 years 6 months ago

राज्य युवा नीति में युवाओं को प्रशिक्षित कर नए स्वरोजगार जागरूकता जागरूकता एवं
युवाओं को कृषि तकनीकी विकास मे प्रशिक्षण कार्यक्रम जागरूक
युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना होगा
युवाओं को योग के प्रति जन जागरूकता।
युवाओं को देश के प्रति अपनी सेवा से
प्रेरित युवाओं को प्रकृतिक खेती की ओर ध्यान आकर्षित करना होगा।
हर गांव में युवाओं की टीम इंडिया के रूप में खेल मैदान होने लगती है
हर गांव में एक खेल युवामित्र होने लगते हैं।
गांव के डिजिटल करने हेतु हर ग्राम पंचायत में डिजिटल युवाहो

25240

pankaj rathor 2 years 6 months ago

राज्य युवा नीति मे युवाओं को प्रशिक्षित कर नये स्वरोजगार हेतु जागरूकता एवं
युवाओं को कृषि तकनीकी विकास मे प्रशिक्षण कार्यक्रम दिलाना
युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना होगा
युवाओं को योग के प्रति जन जागरूकता।
युवाओं को देश के प्रति अपनी सेवा हेतु प्रेरित करना
युवाओं को प्रकृतिक खेती की ओर ध्यान आकर्षित करना होगा।
हर गांव में युवाओं की टीम इंडिया के रूप खेल मैदान होना चाहिये
हर गांव में एक खेल युवामित्र होना चाहिये।
भष्टाचार के खिलाफ युवाओं को नशा मुक्त होना

522900

Juwansingh jamod 2 years 6 months ago

कार्यक्षेत्र -स्वास्थय
सुझाव - 1.हर युवाओं को सबसे पहले योग से जोड़ना चाहिए।
2.जो युवा अपने आप को स्वास्थ्य रखने के लिए 1घंटा
देगा, वो प्रदेश और देश को स्वास्थ्य रखने का समय देगा।
3.योग व प्राणायाम से मन शांत रहेगा,मन में सात्विक विचार
आएगा, तो अपने आप स्वास्थ्य समस्या का समाधान करने
सुझाव मिल जाता है।
4.युवाओ धेर्य, स्वयं,साहस और आत्मविश्वास नहीं होता,
और ये सब योग व प्राणायाम में है।
टिप्पणी -हर युवा, युवा नीति है प्राण होगा।

4600

Sonalisahu 2 years 6 months ago

युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु, शिक्षा, प्रशिक्षण, एवम आर्थिक सहायता दी जाए। सकारात्मक जागरूकता लाइ जाए।
नियमित रूप से सरकारी कर्मचारी को नियुक्ति हो, ताकि युवाओं का मनोबल बना रहे।

4600

Sonalisahu 2 years 6 months ago

युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु, शिक्षा, प्रशिक्षण, एवम आर्थिक सहायता दी जाए। सकारात्मक जागरूकता लाइ जाए।
नियमित रूप से सरकारी कर्मचारी को नियुक्ति हो, ताकि युवाओं का मनोबल बना रहे।

100

SHUBHAM SHUKLA 2 years 6 months ago

रिटायरमेंट की उम्र कम की जाए एवं अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जुड़ने का मोका मिल सके युवा वर्ग कार्य करने में अधिक कुशल हो सकता है अगर उसे सुरक्षित भविष्य मिले मध्य प्रदेश सरकार आउटसोर्स के माध्यम से युवाओं का शोषण कर रही है जो की देश को पूंजीवादी बना रहा है हमे युवाओं की शक्ति का पूरा उपयोग करना है तो उन्हें सुरक्षित भविष्य किस प्रकार प्रदान किया जाए इस संबंध में विस्तृत नीति बनाकर काम करना चाहिए।

300

shashikant 2 years 6 months ago

जानवरों की तरह व्यवहार करने वाली आउट सोर्स प्रथा बंद कीजिएगा
इस प्रथा से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है 10वीं 12वीं फेल ठेकेदार और उनके सुपरवाइजर b.a. फाइनल और ग्रेजुएट युवाओं पर जानवरों की तरह सो जा कर रही है