You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found

preetam singh lodhi 2 years 11 months ago

जय हिन्द जय भारत हम अपने बच्चो को खेल ओलंपिक में भेजना चाहता हु आदरणीय हमारे लिए सुविधा दीजिए

Ashutosh shukla 2 years 11 months ago

आदरणीय मुख्यमंत्री जी आप युवाओं को शसक्त करने की घोषणा तो करते हैं कई योजनाएं भी चल रही हैं लेकिन धरातल में आपके प्रशासन ,बैंक प्रबंधक युवाओं को ऋण देने से ही इंकार कर देते हैं कुछ न कुछ कमी निकलकर लोन फैल कर देते हैं इससे युवा जो अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं और इधर उधर जैसे नशा इत्यादि में ध्यान लगाने में मजबूर हो जाते हैं मेरा सुझाव है की आप हर योजना में ऋण जैसी सुविधा के लिए ऐसी सुविधा करें की किसी भी ऑनलाइन सेंटर से ऑनलाइन करने पर युवाओं को लोन उपलब्ध हो पाए।।
धन्यवाद रीवा त्यौंथर

DEEPESH JAIN 2 years 11 months ago

कार्यक्षेत्र - आरक्षण और रोजगार
सुझाव - मामा जी से कहा जाए की बच्चों का भविष्य 2019 से अधर में लटका हुआ है आपके बच्चे तो अच्छे नेता बन सकते है और उनका भविष्य सेट है लेकिन जो गरीब बच्चे मतलब आपके भांजे भांजी जो 4 साल से मेहनत कर रहे है लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही हैजिससे बेरोजगारी और उम्र donk बढ़ती जा रही है तो मामा से निवेदन है को इस समस्या का निदान जल्द से जल्द करें

DEEPESH JAIN 2 years 11 months ago

कार्यक्षेत्र - स्वास्थ्य
सुझाव - 1. आयुष्मान घोटाला करने वाले अस्पतालों का जीवन पर्यंत लाइसेंस कैंसल करो
2.एक प्लेटफार्म पर सभी मरीजों के आंकड़े एकत्रित किए जाए
3.डॉक्टर और cmo की जवावदेहिता सुनिश्चित की जाए
4.पूरे प्रदेश में सिर्फ सरकारी अस्पताल का संचालन हो जिससे व्यक्ति को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े , व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर की हो सके,सभी नागरिक चाहे मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सभी सरकारी अस्पताल में जांच कराए जिसस नागरिकों में विश्वास और समता लाई जा सके।

DEEPESH JAIN 2 years 11 months ago

कार्यक्षेत्र -युवा नेतृत्व एवम सामाजिक कार्
सुझाव - 1.सरकारी नीतियों एवं योजना क्रियान्वन में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए
2. शिक्षा में सामाजिक कार्य के प्रति प्रेरणा एवं उनके कर्तव्य निर्धारित किए जाए
3.सामाजिक कार्य के बदले वेतन दिए जाए।
4. सरकारी अधिकारियों के माध्यम से हर ब्लॉक में युवा संगठन बने जो सरकार की भविष्य में सहायता कर सके

DEEPESH JAIN 2 years 11 months ago

कार्यक्षेत्र - रोजगार एवं उद्यमिता
सुझाव - 1. सरकार द्वारा आरक्षण के मुद्दे का जल्द से जल्द निराकरण
2. कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग प्रबंधन की शिक्षा कक्षा 6 से जिससे बच्चे नौकरी वाले न बनकर उद्यमी बनने का प्रयास करे।
3. उद्यमी आधारित पर्यावरण का विकास करे।
4. प्रदेश के बुंदेलखंड बघेलखंड क्षेत्र में उद्योग को प्रोत्साहन दिया जाए जिससे रोजगार एक क्षेत्र में केंद्रित न हो।5. सभी कार्यों में समान वेतन लागू करे जिससे वेरोजगार व्यक्ति इस कार्य को करने में शर्म महसूस न करे

DEEPESH JAIN 2 years 11 months ago

कार्यक्षेत्र - शिक्षा पद्धति
सुझाव -1. सभी युवा को गुणात्मक एवं सस्ती शिक्षा का प्रबंधन सरकारी स्कूल में किया जाए।
2.सभी सरकारी टीचर जो पढ़ाने में अयोग्य हो उन्हें स्कूल से निष्कासित किया जाए अथवा उचित प्रशिक्षण दिया जाए क्योंकि बच्चों का आधार एवं निर्माण एक शिक्षक के हाथों में होता है।
3.शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए।
4. कक्षा 6 से ही कौशल विकास और वोकेशनल ट्रेनिंग की शुरुआत जिससे बच्चा जीवकोपार्जन अच्छे से चला सके ।
5. सरकारी नौकरी में आरक्षण का मुद्दा कोर्ट से जल्द जल्द से निराकरण किया जा

RohitGurjar 2 years 11 months ago

सबसे पहले तो कोई भी योजना,उद्योग, और सरकारी फॉर्म निकलता है तो मध्य प्रदेश के निवासी को ही मौका दिया जाए। आरक्षण हर किसी मे दिया जाए जैसे शिक्षा में, कोचिंग में,और बहुत सारी अन्य सुविधा में लेकिन सलेक्शन में न दिया जाए जो मेरिट में आए उन्ही बस को दिया जाए। इस आरक्षण से अच्छे और होनहार बच्चे पीछे राह जाते है।रअजनीति का स्तर व सुधार जाए जातिगत बस में न किया जाए। समय समय मे vaicancy निकाला जाए।

RohitGurjar 2 years 11 months ago

सबसे पहले तो कोई भी योजना,उद्योग, और सरकारी फॉर्म निकलता है तो मध्य प्रदेश के निवासी को ही मौका दिया जाए। आरक्षण हर किसी मे दिया जाए जैसे शिक्षा में, कोचिंग में,और बहुत सारी अन्य सुविधा में लेकिन सलेक्शन में न दिया जाए जो मेरिट में आए उन्ही बस को दिया जाए। इस आरक्षण से अच्छे और होनहार बच्चे पीछे राह जाते है।रअजनीति का स्तर व सुधार जाए जातिगत बस में न किया जाए। समय समय मे vaicancy निकाला जाए।