You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Inviting Suggestions for Madhya Pradesh State Youth Policy

Start Date: 27-12-2022
End Date: 03-01-2023

मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने ...

See details Hide details


मध्यप्रदेश सरकार बना रही है 'राज्य युवा नीति, इसे प्रभावी बनाने आप भी दें अपने सुझाव

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 'राज्य युवा नीति' बनाई जा रही है। इसकी घोषणा 23/24 जुलाई को आयोजित यूथ महापंचायत के दौरान की गई थी। इस नीति का विज़न मध्यप्रदेश के युवाओं को सशक्त करना है ताकि वह अपनी क्षमता का पूर्ण विकास कर सकें तथा राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अपना प्रभावी योगदान कर सकें।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस नीति को एक व्यापक और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। आप अपने सुझाव https://mp.mygov.in के साथ साझा कर सकते हैं। आपके सुझाव नीति को व्यवहारिक, समावेशी और प्रभावपूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के उद्देश्य निम्नानुसार हैं—

1. युवाओं को आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशीन, उद्यमी एवं जोखिम लेने के लिये तैयार करना - Confident, Innovative, Enterprising and not Risk Averse
2. आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था एवं संरचना के प्रति जागृत जानकार - Financially aware
3. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ - Physically and Mentally Healthy
4. पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार - Responsible Towards Environment
5. समावेशी एवं न्यायपूर्ण - Inclusive and Just
6. प्रतिभागिता के भाव से युक्त - Possess Sporting spirit
7. वैज्ञानिक स्वभाव एवं दृष्टिकोण से युक्त - Possess Scientific Temper
8. तथ्यों के आधार पर युक्तियुक्त निर्णय लेने में समर्थ - Informed Decision Makers
9. अपनी संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति आदर भाव से युक्त - Respect for cultural Ethos
10. राष्ट्र निर्माण हेतु प्रतिबद्ध - Nation Builder
11. भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु समर्थ - Leaders of Tomorrow
12. रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार - Educate and skill themselves for Employment

इन उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के कार्यक्षेत्र निम्नानुसार लिए गए हैं —

• शिक्षा एवं कौशल
• रोज़गार एवं उद्यमिता
• स्वास्थ्य
• युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य
• जीवन के लिए खेल
• मेरा प्रदेश, मेरा गौरव – कला, साहित्य, संस्कृति, विरासत और विविधता
• संवहनीय पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता
• समावेशन एवं न्यायसंगतता

विचार और सुझाव साझा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी,2023 है।

आप अपने सुझाव निम्नलिखित क्रम में भेज सकते हैं:-
कार्यक्षेत्र:-
सुझाव:-
टिप्पणी:

मध्यप्रदेश राज्य युवा नीति के संबंध उपरोक्त कार्यक्षेत्रों पर आप अपने सुझाव नीचे comment box में साझा करें।

All Comments
Reset
372 Record(s) Found

Abhijit Dasgupta 2 years 8 months ago

As part of the digital India revolution, we in Madhya Pradesh should have a detail long term digital literacy policy to train all segments of society in next gen technology.

Hansa patidar 2 years 8 months ago

कार्य क्षेत्र,,,, शिक्षा और कोशल ,,, शिक्षा के क्षेत्र में जो शिक्षक तन मन धन से कार्य करना चाहता है शाला में उसे प्राथमिकता देना चाहिए, मैं एक दिव्यांग शिक्षिका हूं और शाला में अपने तंखा से १०% राशि लगा कर शाला को डिजीटल बनाना चाहती हूं गांव का एक भी बच्चा बाहर पढ़ने न जाय,, ऐसी शाला बनाना चाहती हूं की सात पीढ़ी तक लोग याद रखें,,, लेकीन जो समस्या है उन्हे शासन को दूर करना चाहिए,,,, यह मेरा अटल सत्य है।

prashant mishra 2 years 8 months ago

सबसे पहले तो कोई भी योजना,उद्योग, और सरकारी फॉर्म निकलता है तो मध्य प्रदेश के निवासी को ही मौका दिया जाए। आरक्षण हर किसी मे दिया जाए जैसे शिक्षा में, कोचिंग में,और बहुत सारी अन्य सुविधा में लेकिन सलेक्शन में न दिया जाए जो मेरिट में आए उन्ही बस को दिया जाए। इस आरक्षण से अच्छे और होनहार बच्चे पीछे राह जाते है।रअजनीति का स्तर व सुधार जाए जातिगत बस में न किया जाए। समय समय मे vaicancy निकाला जाए।

Lucky kothari 2 years 8 months ago

सोचिए कोई कोई युवा बिना फॉर्म की फीस देकर ढाई किलो मीटर दौड़ कर अधिकारी बन जाता है और कोई युवा ₹500 फीस देकर और 5 किलोमीटर दौड़ भी बेरोजगार रहता है यह कैसी युवा नीति है जातिगत भेदभाव दूर हो हेल्थ और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा दिया जाए और बड़े औद्योगिक इकाइयां डाली जाए

Avinash Pratap Singh 2 years 8 months ago

मैं एक छात्र हूँ, पहली बात तो जितनी भी scheme आती हैं उसमे जातिगत भेदभाव बंद किया जाये, हर scheme से सामान्य वर्ग का नाम हटा देना मानसिक शोषण के सामान हैं

टीचिंग पोस्ट से आरक्षण खत्म कर सिर्फ मेरिट के आधार पर भर्ती की जाये ताकि बच्चों को सबसे अच्छे टीचर मिल सके, तमिल नाड़ु, महाराष्ट्र और गुजरात की तर्ज़ पर उद्योग को लाने का प्रयास करे अधिकारी ताकि हमारे राज्य में ही रोजगार के अवसर बढ़ सके।

हर जिले में एक ऐसा सेंटर बने जहाँ आर्ट्स, म्यूजिक, गेम्स, आदि कला बच्चों को सिखाई जा सके।

Anmol Jain 2 years 8 months ago

There should be need of ethical in upcoming generation
. provision of ethics in youth policy should be mandatory so youth always in touch of ethical values and their decision related to every field is just because youth is the future of our country.

Abhishekchouhan 2 years 8 months ago

सबसे पहले युवा को नशे से दूर करके एक अच्छी हेल्थ ओर अच्छी खान पान के लिए कोई ग्राउंड लेवल पर योजना तयार की जाए

DeepakMaroo 2 years 8 months ago

कार्यक्षेत्र राजनीति
जो व्यक्ति चुनाव लड़ कर विधायक बनता है अगर वह अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले पार्टी बदलता है तो जब तक उसका कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता है तब तक के लिए उसके चुनाव लड़ने के अधिकार पर प्रतिबंध होना चाहिए ।

yogendra singh 2 years 8 months ago

अत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनने के लिऐ स्वारोजगार हेतु बैको के माध्यम से सहयोग नही मिल रहा हैश्री मान जी निवेदन है कि आवेदन क्र. msme2223muky00031813को रिजेक्ट कर दियय गया हैअत आवेदन कि जाचं कर स्वीकृती दिलाने की कृपा की जाये जय हिन्द जय मध्यप्रदेश ब्लाक शाहनगर जिला पन्ना mp.

Dheerendrakumarbijoria 2 years 8 months ago

Desh me smshya kmjor chatro kee he.class 5 se hee bodik str ka prikchn kr ITI me prvesh de Dena chahiye Jesse Rojgar unmukh payee ho ske