You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Maa Tujhe Pranam Scheme Share your best experience

Start Date: 10-05-2023
End Date: 30-06-2023

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें ...

See details Hide details

माँ तुझे प्रणाम योजना - युवा अपने अनुभव साझा करें

राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसकी शुरुआत 2013 हुई थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना है।

योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड से 10 प्रतिभाशाली युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियों) जिसमें से 01 एन.सी.सी, 01 एन.एस.एस., 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इन्हीं मान बिंदुओं पर युवतियों का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013 से अब तक 14293 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है। साथ ही वर्ष 2023 में 1621 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार की ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना से लाभान्वित प्रदेश के युवा अपने अनुभव को हमसे साझा कर सकते हैं। आपसे अनुरोध किया जाता है कि माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण mp.mygov.in पर साझा करें।

युवा अपने अनुभव के साथ ही अपनी जानकारी भी साझा करें:-

1. नाम-
2. पिता/माता का नाम-
3. गाँव/शहर-
4. जिला-

प्रदेश के युवा माँ तुझे प्रणाम योजना से जुड़ी गतिविधियों के दौरान रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण नीचे कमेन्ट बॉक्स में साझा करें।

योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें

All Comments
Reset
158 Record(s) Found
4655110

BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago

वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे
बहरत माँ के वीर नहीं काम बन के हम तूफ़ान चले ओह माँ ओह माँ
बहरत माँ के वीर नहीं काम बन के हम तूफ़ान चले
एक तिरंगे के पीछे यह सारा हिंदुस्तान चले
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे

4655110

BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago

न तक़रीर से न तक्रार सा फ़तेह मिलती है तो सिर्फ यलगार से
तो बोलो नाराये तकबीर अल्लाह ओ अकबर
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे
जान हथेली पर रख कर हम अपना सीना तान चले ओह माँ ओह माँ
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
जान हथेली पर रख कर हम अपना सीना तान चले
हस्ते हस्ते बहरत माँ हम तुझ पे हो क़ुर्बान चले

4655110

BrahmDevYadav 2 years 2 weeks ago

माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम
वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम वंदे वंदे मातरम
बाँध कफ़न अपने सर हम देखो वीर जवान चले ओह माँ ओह माँ
बाँध कफ़न अपने सर हम देखो वीर जवान चले
एक तिरंगे के पीछे यह सारा हिंदुस्तान चले
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम

47820

SHIVANI MISHRA 2 years 2 weeks ago

SHIVANI MISHRA(SPORTS PERSON)
IT IS AN AMAGING POLICY OF MP GOVERMENTS THANKS TO HONOURABLE CM SIR , FOR THE SPORTS PERSONS, WHICH PROVIDE EXPOSURES TO VISIT VARIOUS BORDERS OF INDIA LIKE BHARAT DARSHAN TO PROMOTE NATIONALISM AMONG EVERY INDIVIDUAL, WHERE EACH ONE OF US MEET BEYOND OUR GEOGRAPHICAL REGIONS WITH A FEELING OF BROTHERHOOD & HAD A STRONG BOND AMONGST EACH OTHER TO PROMOTE NATIONALISM IN SPORTS

420

GANGAPRASADSEN 2 years 2 weeks ago

Jay Hind!
Namskar, It is the best scheme of India for sports person and other also. In this scheme we can visit all states of India and see our natural beauty. All person walk other country border and enjoy natural climates.
Thanks.

27110

Nilesh Raghuwanshi 2 years 2 weeks ago

मेरा नाम नीलेश रघुवंशी मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा स्टूडेंट सीआरपीएफ ट्रेनिंग विकासखंड चौरई तहसी तहसील चांद ग्राम धमनिया 8878108077

27110

Nilesh Raghuwanshi 2 years 2 weeks ago

एक परिवार को *बीजेपी सरकार* की तरफ से तोहफा:- पिताजी को *₹12000* सालाना किसान सम्मान निधि;
माता जी को पेंशन *₹1000* महीना;
बीवी को लाडली बहना योजना *₹1000* महीना;
टोटल *1 साल* के *₹36000/-* तो *5 साल* में एक परिवार को *1,80,000/-*
*राशन,आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड और भी कई जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ भाजपा सरकार में ही हर वर्ग का विकास संभव है।*

अब कांग्रेस सरकार छोटे किसान को 50000 से लेकर 100000 माफ करती है तो घाटे का सौदा है।
सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की कहानी जिसने पढ़ी है